नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, पहली बार भाला 90 मीटर के पार!
News Image

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने वह कर दिखाया, जिसका देश को बेसब्री से इंतजार था. दोहा डायमंड लीग 2025 में नीरज ने पहली बार 90 मीटर से ज्यादा दूर भाला फेंकते हुए 90.23 का स्कोर बनाया.

इस उपलब्धि के साथ ही नीरज दुनिया के उन 25 एथलीटों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने 90 मीटर से ज्यादा दूरी तक भाला फेंका है.

हालांकि, 90 मीटर भाला फेंकने के बावजूद वे दूसरे स्थान पर रहे. पहला स्थान जर्मनी के जूलियन वेबर ने हासिल किया, जिन्होंने अपने अंतिम प्रयास में 91.06 मीटर की दूरी तक भाला फेंका.

नीरज ने मुकाबले की शुरुआत ही 88.44 मीटर के दमदार थ्रो से की थी. उनका दूसरा प्रयास फाउल रहा, लेकिन तीसरे प्रयास में उन्होंने कमाल कर दिया और 90.23 मीटर का थ्रो करते हुए इतिहास रच दिया.

यह एक ऐसी उपलब्धि है, जिसे हासिल करने के लिए नीरज लंबे समय से प्रयासरत थे. इस शानदार प्रदर्शन के साथ नीरज अब पुरुषों के जैवलिन थ्रो मार्क टेबल में 23वें नंबर पर पहुंच गए हैं.

90 मीटर से ज्यादा की दूरी तक थ्रो फेंकने वाले लोगों की लिस्ट में नीरज से पीछे जर्मनी के मैक्स डेह्निंग और त्रिनिदाद एंड टोबैगो के केहरोन वॉलकॉट हैं. नीरज चोपड़ा के कोच चेक रिपब्लिक के जान जेलेजनी 1996 में बनाए गए अपने 98.48 मीटर के विश्व रिकॉर्ड थ्रो के साथ टॉप पर बने हुए हैं.

नीरज चोपड़ा के इस थ्रो के साथ भारत भी जैवलिन के 90 मीटर क्लब में शामिल हो गया है. इस क्लब में अब तक 25 एथलीट शामिल हैं, जिनमें 6 जर्मनी, 4 फिनलैंड, 2 चेक रिपब्लिक से हैं. इनके अलावा भारत, पाकिस्तान, ग्रेनेडा, केन्या, रूस, ग्रीस, नॉर्वे, यूके, ताइवान, अमेरिका, लातविया, एस्टोनिया, त्रिनिदाद एंड टोबैगो से एक-एक खिलाड़ी क्लब में शामिल हैं.

गौरतलब है कि नीरज चोपड़ा जैवलिन थ्रो में भारत के लिए दो बार ओलंपिक मेडल जीत चुके हैं. साल 2021 के टोक्यो ओलंपिक में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था, जबकि पेरिस में उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा था. नीरज चोपड़ा ने सबसे पहले 2018 में डायमंड लीग में हिस्सा लिया था और चौथे स्थान पर रहे थे. 2023 में पहली बार उन्होंने यहां खिताब जीता. 2024 में उन्हें दूसरा स्थान मिला था.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

जम्मू-कश्मीर में सेना-पुलिस का संयुक्त अभियान: 48 घंटे में 6 आतंकवादी ढेर

Story 1

जब ट्रंप को देखते ही बाल झटकने लगीं महिलाएं: यूएई में अमेरिकी राष्ट्रपति का अनोखा स्वागत, वीडियो वायरल

Story 1

नीरज चोपड़ा का स्वर्णिम भाला: 90 मीटर पार, रचा इतिहास!

Story 1

दिल्ली-NCR में मौसम का पलटवार: आंधी-तूफान और बारिश से राहत, लेकिन जाम की आशंका!

Story 1

जयपुर में शर्मनाक घटना: चांदी के कड़ों के लिए बेटा मां की चिता पर लेटा, अंतिम संस्कार रोकने की धमकी!

Story 1

गया अब गयाजी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा फैसला

Story 1

आधी रात को मुनीर का फोन: शहबाज़ शरीफ ने माना भारत का हमला

Story 1

भैया मैंने मारा नहीं... लखीमपुर खीरी में दबंगों ने बस में कंडक्टर को पीटा, घसीटकर बाहर निकाला, वीडियो वायरल!

Story 1

भारतीय ऑपरेशन से पाकिस्तान को भारी नुकसान, पूर्व वायुसेना प्रमुख का बड़ा खुलासा

Story 1

चलती पिकअप वैन पर नाचना पड़ा भारी, संतुलन बिगड़ने से गिरी लड़की