पटना: बिहार की राजनीति में युवा राजद के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने बड़ा सियासी तूफान खड़ा कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस पोस्ट पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
युवा राजद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा की एक तस्वीर शेयर करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. पोस्ट में विजय सिन्हा के पद, उनके तकिया कलाम और काम को लेकर आलोचना की गई थी. राजद ने यह भी कहा कि बीजेपी में ढंग के नेताओं का अकाल पड़ गया है और विजय सिन्हा तेजस्वी यादव के भरोसे हैं.
इस पोस्ट पर बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि विजय कुमार सिन्हा लगातार चुनाव जीतकर मंत्री और उपमुख्यमंत्री बने हैं. उन्होंने तेजस्वी यादव के पूरे वंश को ट्यूशन पढ़ाने की क्षमता बताई. उन्होंने तेजस्वी यादव को नौवीं फेल बताते हुए कहा कि वे घपले और घोटालों से उपजे हुए नेता हैं.
अरविंद कुमार सिंह ने युवा राजद के पोस्ट को राजद का संस्कार और लक्षण बताया. उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री और मंत्री शहीद की शव यात्रा को श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचे, जिस पर विपक्ष ने सरकार की उदासीनता पर गंभीर सवाल उठाए.
शहीद को सम्मान देने के लिए क्यों नहीं पहुंचे, इस सवाल पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव ने उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं दी थी.
*जो पार्टी ऐसे ऐसों मंदबुद्धि बकैतों 👇 के भरोसे हो, उस पार्टी में सचमुच ढंग के नेताओं का अकाल पड़ गया होगा!
— युवा राजद (@yuva_rajad) May 16, 2025
ये महाशय बिहार के उप मुख्यमंत्री हैं पर ये भी #TejashwiYadav जी के ही भरोसे हैं!
तेजस्वी जी इनको जानकारी देंगे तभी ये शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे!@yadavtejashwi pic.twitter.com/BnT57OqF8z
दूल्हे की मस्ती पड़ी भारी, दुल्हन का चेहरा केक में धंसा, जनता ने दी तीखी प्रतिक्रिया
मिस वर्ल्ड कंटेस्टेंट के पैर धोने पर विवाद, औपनिवेशिक मानसिकता पर उठे सवाल
बदो- बदी के बाद चाहत फतेह अली खान का देशभक्ति गाना: परमाणु हमले से भी बदतर?
कौशांबी में सड़क पर नोटों की बारिश, लूटने के लिए मची होड़!
गया अब कहलाएगा गयाजी , बिहार कैबिनेट की बड़ी मंजूरी
राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अमित शाह ने किया नए एमएसी प्लेटफॉर्म का उद्घाटन
50वें टेस्ट के लिए तरसे, अब कप्तान बनकर लौटे रोस्टन चेज!
स्कूटी सवार महिला बाल-बाल बची, ट्रक ने मारी टक्कर, चमत्कारिक ढंग से सुरक्षित!
गुजरात पर मानसून की दस्तक: 6 जिलों में हल्की बारिश की चेतावनी, जानिए कब आएगा मानसून!
तिरंगे से पसीना पोंछने पर विवाद: भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य ने दी सफाई