सोशल मीडिया पर एक दिल को छू लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक दादी अपने प्यारे कुत्ते का जन्मदिन बड़े प्यार से मना रही हैं।
दादी ने अपने डॉगी के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए केक मंगवाया और कैंडल जलाई। दादी और कुत्ते का यह प्यारा वीडियो देख हर किसी का दिन बन गया है। लोग इसे अब तक का सबसे प्यारा बर्थडे सेलिब्रेशन बता रहे हैं।
वीडियो में एक दादी और उनका गोल्डन रिट्रीवर कुत्ता एक टेबल के पास बैठे दिखाई दे रहे हैं। टेबल पर एक छोटा सा केक रखा है, जिसके ऊपर जलती हुई कैंडल दिख रही है। दादी बड़े प्यार से अपने कुत्ते को देख रही हैं और अपने प्यारे डॉगी के लिए बर्थडे सॉन्ग गा रही हैं।
कुत्ता भी पूरे जोश के साथ अपनी जीभ बाहर निकाले, खुशी-खुशी दादी की ओर देख रहा है। ऐसा लग रहा जैसे कुत्ता दादी के इस ट्रीट के लिए उन्हें थैंक्यू बोल रहा है। यह नजारा रात के समय का प्रतीत हो रहा है। कैंडल की रोशनी इस पल को और भी खास बना रही है। दादी कुत्ते को देखते हुए उसके सिर पर हाथ फेरती हैं, ऐसा लग रहा जैसे वे उसे जन्मदिन की बधाई दे रही हों। कुत्ते की मासूमियत और दादी का अपनापन इस वीडियो को बेहद भावुक और प्यारा बना रहा है।
यह प्यारा वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वैसे ही इसे देखने और शेयर करने वालों की बाढ़ आ गई। वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वहीं, तमाम लोगों ने वीडियो पर कमेंट भी किया है।
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, यह सबसे प्यारा बर्थडे सेलिब्रेशन है जो मैंने आज देखा। दूसरे ने लिखा- दादी और उनके कुत्ते का प्यार देखकर दिल खुश हो गया। तीसरे ने लिखा- गोल्डन रिट्रीवर तो वैसे भी प्यारा होता है, लेकिन दादी के साथ उसकी जोड़ी ने तो कमाल कर दिया। हैप्पी बर्थडे, प्यारे दोस्त!
कई यूजर्स ने इस वीडियो को अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर किया, और कुछ ने अपने पालतू जानवरों के साथ ऐसी ही यादें साझा कीं। एक यूजर ने लिखा, मेरे कुत्ते का बर्थडे भी जल्दी आने वाला है, मैं भी ऐसा ही सेलिब्रेशन करूंगी।
A grandma celebrating the birthday of her dog. The dog didn’t even look at the food, the eyes were all on grandma.. 🥺 pic.twitter.com/J6FDwsUeyE
— Buitengebieden (@buitengebieden) May 12, 2025
जस्टिस बीआर गवई: देश के 52वें CJI, शपथ के बाद मां के छुए पैर, PM मोदी से मिलाया हाथ
अरुणाचल प्रदेश: नामों पर चीन की चाल को भारत ने नकारा, दिया करारा जवाब
मुरीदके में अल जिहाद के नारे, आतंकी के पिता का विवादित बयान
सऊदी धरती पर अमेरिका का बड़ा दांव, ईरान और इजराइल की बढ़ी मुश्किलें
तुर्किये पर भारत की ट्रेड स्ट्राइक, पाकिस्तान से दोस्ती पड़ी महंगी!
डोनाल्ड ट्रंप के विमान के पास पहुंचे सऊदी फाइटर जेट, वीडियो वायरल
मां बनी ढाल, सांड के हमले से बच्चे को बचाया
17 मई को विराट कोहली को टेस्ट रिटायरमेंट पर RCB फैंस का अनोखा ट्रिब्यूट!
जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई बने भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश
फिल्मी अंदाज़ में कॉन्स्टेबल ने मारी लात, चेन लुटेरों को किया धराशायी!