भारत ने हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकियों के ठिकानों पर कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला गया और उसने बदले में जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के बॉर्डर के पास के शहरों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमले किए।
भारत ने अपनी ताकत दिखाते हुए पाकिस्तान के इन हमलों को नाकाम कर दिया। इन हमलों को रोकने में भारत के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने कमाल का काम किया, जिसे हमने रूस से खरीदा है।
अब रूस ने भारत को एक और बड़ा ऑफर दिया है। रूस ने भारत को दोस्ती का हाथ बढ़ाते हुए कहा है कि वह मिलकर S-500 एयर डिफेंस सिस्टम का उत्पादन करना चाहता है।
रूस-यूक्रेन युद्ध में S-400 ने अपनी ताकत का लोहा मनवाया है और अब भारत में भी इसने पाकिस्तानी हमलों को नाकाम करके दिखा दिया है। S-500 एयर डिफेंस सिस्टम S-400 से भी ज्यादा आधुनिक और शक्तिशाली है। अगर यह सिस्टम भारत को मिलता है तो हमारी सैन्य ताकत कई गुना बढ़ जाएगी।
S-500 एयर डिफेंस सिस्टम दुश्मनों की हाइपरसोनिक मिसाइलों, धरती की निचली कक्षा में घूम रहे सैटेलाइटों और चोरी-छिपे आने वाले विमानों को भी मार गिराने में सक्षम है। इसे इस तरह से बनाया गया है कि यह वायुमंडल के बाहर तक जाकर हमला कर सकता है।
इसकी मारक क्षमता 600 किलोमीटर तक है और यह 200 किलोमीटर की ऊंचाई तक के लक्ष्यों को भेद सकता है। इस सिस्टम की सबसे बड़ी खूबी है इसकी एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल क्षमता। यह हाइपरसोनिक ग्लाइड वाहनों और लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों को भी हवा में ही खत्म कर सकता है।
इसके लिए यह 77N6-N और 77N6-N1 नाम की खास मिसाइलों का इस्तेमाल करता है। ये मिसाइलें इतनी बड़ी हैं कि इन्हें S-400 में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। S-500 की मदद से भारत अंतरिक्ष में मौजूद चीजों को भी निशाना बना सकता है।
S-500 का रडार बहुत ही आधुनिक है और यह 2,000 किलोमीटर दूर से ही दुश्मन के टारगेट को पहचान सकता है। रूसी अधिकारियों का दावा है कि उनका S-500 अमेरिका के THAAD जैसे बड़े-बड़े डिफेंस सिस्टम से भी कहीं ज्यादा बेहतर है। यह सिस्टम एक साथ हवा में सुरक्षा, मिसाइलों से सुरक्षा और सैटेलाइट को मार गिराने जैसी खूबियों से लैस है।
सैन्य विशेषज्ञों का मानना है कि S-500 डिफेंस के क्षेत्र में एक बहुत बड़ा बदलाव लाने वाला सिस्टम है। रूस का यह प्रस्ताव भारत के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है और इससे हमारी सेना और भी ज्यादा मजबूत हो जाएगी। अब देखना यह है कि भारत इस प्रस्ताव पर क्या फैसला लेता है।
*#BREAKING : Russia offers joint production of #S500 system to India. pic.twitter.com/pC96TgzX5y
— IDU (@defencealerts) May 12, 2025
हर आतंकी जान चुका है, सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है: पीएम मोदी की ललकार
शहीद के घर पहुंचे सांसद को ग्रामीणों का गुस्सा: हमारी बदौलत जीते हो!
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल: ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की 15 सदस्यीय टीम!
बिहार में अगले तीन घंटे भारी! तीन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
AIMIM नेता का पाकिस्तान को आईना: गंदगी और करप्शन से भरे, सबसे ज्यादा पोर्न देखने वाले देशों में तुम!
सिर झुकाए कोहली, क्या रेलकर्मी सांगवान की गेंद पर बोल्ड होने के बाद लिया संन्यास का फैसला?
टैरिफ पर 90 दिन की राहत, चीन पर 125% का दंड: ट्रंप का माइंडगेम क्या है?
बिनय न मानत जलधि जड़ गए : भारतीय सेना ने पाक को दी रामचरित मानस से चेतावनी
ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी के संबोधन पर बॉलीवुड सितारों की प्रतिक्रिया
भारत के 52 सैनिक शहीद , डिफेंस सिस्टम फेल ? सोशल मीडिया पर झूठ का खेल