भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद, भारतीय सेना ने आज एक प्रेस वार्ता में पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। सेना ने स्पष्ट किया कि भारत के पास पाकिस्तान के सभी सैन्य ठिकानों और सिस्टम को निशाना बनाने की पूरी क्षमता है।
एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा कि भारत की लड़ाई आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ थी, इसलिए 7 मई को केवल आतंकवादी ठिकानों पर ही हमला किया गया था। उन्होंने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों का साथ देना उचित समझा और इस लड़ाई को अपनी लड़ाई बना ली।
एयर मार्शल भारती ने तुर्की के ड्रोन के विषय में कहा कि भारतीय काउंटर यूए सिस्टम और प्रशिक्षित एयर डिफेंस ऑपरेटर पूरी तरह सक्षम हैं और देश की रक्षा करने में समर्थ हैं। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सभी भारतीय सैन्य अड्डे, उपकरण और प्रणालियां चालू हैं और आवश्यकता पड़ने पर अगले मिशन के लिए तैयार हैं।
एयर मार्शल भारती ने रामचरित मानस की पंक्ति- बिनय न मानत जलधि जड़ गए, तीनि दिन बीति। बोले राम सकोप तब भय बिनु होय ना प्रीति का उल्लेख करते हुए पाकिस्तान को चेतावनी दी। उनका इशारा स्पष्ट था।
DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि पाकिस्तान एयरफील्ड की जो दुर्दशा हुई, वह सबके सामने है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारतीय एयरफील्ड पूरी तरह से ऑपरेशनल हैं और पाकिस्तान के ड्रोन भारतीय ग्रिड के कारण नष्ट हुए। उन्होंने सीमा सुरक्षा बल की सराहना की, जिन्होंने पाकिस्तान की नापाक हरकतों को विफल कर दिया।
DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने ऑपरेशन सिंदूर की एयर डिफेंस कार्रवाई के बारे में बताया कि पिछले कुछ वर्षों में आतंकी गतिविधियों में बदलाव आया है और अब सेना के साथ-साथ निर्दोष लोगों पर भी हमले हो रहे थे। उन्होंने 2024 में शिवखोड़ी मंदिर और इस साल पहलगाम में हुए हमलों का जिक्र किया और कहा कि पहलगाम तक उनका पाप का घड़ा भर चुका था।
DGMO ने बताया कि आतंकियों पर सटीक हमले LOC और IB को पार किए बिना किए गए थे। आशंका थी कि पाकिस्तान सीमा पार से हमला करेगा, इसलिए एयर डिफेंस की तैयारी की गई थी। 9-10 मई को पाकिस्तानी वायुसेना ने भारतीय एयर फील्ड और लॉजिस्टिक इंस्टॉलेशन पर हमला किया, लेकिन वे भारतीय एयर डिफेंस ग्रिड के सामने विफल रहे।
एयर मार्शल भारती ने यह भी कहा कि यह दूसरे तरह का युद्ध था और ऐसा होना ही था। उन्होंने कहा कि अगली बार जब भी लड़ाई होगी, तो वह पिछली बार की तरह नहीं होगी।
#WATCH | दिल्ली: एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, ...जहां तक तुर्की के ड्रोन का सवाल है, आपने देखा है कि हमने तस्वीरें दिखाई हैं, चाहे वे तुर्की के ड्रोन हों या कहीं और के ड्रोन हों, हमारा काउंटर UA सिस्टम, हमारे प्रशिक्षित एयर डिफेंस ऑपरेटर पूरी तरह सक्षम हैं और हमारे देश के… pic.twitter.com/VmF1FTxLOg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2025
भारत-पाक संघर्ष: दोनों के पास परमाणु बम, इसलिए शायद स्थायी युद्धविराम , बोले डोनाल्ड ट्रंप
भारत-पाकिस्तान डीजीएमओ वार्ता संपन्न: सीजफायर पर सहमति!
भारत-पाक तनाव के बीच रूस का बड़ा दांव: S-500 के संयुक्त निर्माण का प्रस्ताव!
ऑपरेशन सिंदूर: प्रधानमंत्री मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन - आतंक के आकाओं के हेडक्वार्टर ध्वस्त!
मिसाइल के नाम पर पीपा और कनस्तर! खेतों में पड़े पाकिस्तानी फुस्स बमों का बन रहा मजाक
IPL 2025 शेड्यूल में बदलाव: RCB की बढ़ी मुसीबत, इंग्लैंड के खिलाड़ियों का संकट
टाटा मोटर्स के शेयरधारकों के लिए खुशखबरी? तिमाही नतीजों के साथ डिविडेंड का ऐलान संभव!
पाई नेटवर्क ने मचाया धमाल! 14 मई को बड़ी घोषणा, टोकन में 118% उछाल
परमाणु बम की गीदड़भभकी: क्या पाकिस्तान से छीन लेने चाहिए परमाणु हथियार?
दुनिया ने देखी भारत की शक्ति और संयम, सेना की वीरता को सलाम: पीएम मोदी