प्रधानमंत्री मोदी ने आज ऑपरेशन सिंदूर पर देश को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया ने भारत की शक्ति और संयम दोनों को देखा है. उन्होंने सेनाओं की वीरता और पराक्रम को सलाम किया. प्रधानमंत्री ने सेना और खुफिया एजेंसियों को भी सराहा और कहा कि सेनाओं ने असीम शौर्य का प्रदर्शन किया है.
उन्होंने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि आतंकियों ने जो बर्बरता दिखाई, उसने देश और दुनिया को झकझोर दिया. निर्दोष नागरिकों को धर्म पूछकर, उनके परिवार और बच्चों के सामने बेरहमी से मार डालना, आतंकवाद का वीभत्स चेहरा था. यह देश के सद्भाव को तोड़ने की कोशिश थी. प्रधानमंत्री ने कहा कि यह पीड़ा उनके लिए व्यक्तिगत रूप से बहुत बड़ी थी.
मोदी ने आगे कहा कि इस आतंकी हमले के बाद पूरा राष्ट्र, हर नागरिक, हर समाज, हर वर्ग, हर राजनीतिक दल एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए उठ खड़ा हुआ.
प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को देश के करोड़ों लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब बताया. उन्होंने कहा कि यह न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है, जिसे 6 मई की देर रात और 7 मई की सुबह पूरी दुनिया ने परिणाम में बदलते देखा. भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों और उनके ट्रेनिंग सेंटरों पर सटीक प्रहार किया.
मोदी ने कहा कि आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है. लेकिन जब देश एकजुट होता है और राष्ट्र प्रथम की भावना से भरा होता है, तो फौलादी फैसले लिए जाते हैं और परिणाम लाकर दिखाए जाते हैं.
प्रधानमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि टेरर, ट्रेड और टॉक साथ नहीं चल सकते. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ अब सिर्फ पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) पर बात होगी. उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवाद एक दिन पाकिस्तान को समाप्त कर देगा. आगे की कार्रवाई पाकिस्तान के रवैये पर निर्भर करेगी. उन्होंने यह भी साफ़ किया कि आतंकियों को मिट्टी में मिलाने के लिए सेना को खुली छूट है.
#WATCH | #OperationSindoor | In his address to the nation, PM Modi says, On 22 April, in Pahalgam, the barbarism that terrorists have shown have shaken the country and the world. Those innocent people who were celebrating the leaves were killed in front of their families, after… pic.twitter.com/e55EfVi460
— ANI (@ANI) May 12, 2025
पाकिस्तान को मोदी की चेतावनी: आतंकवाद को पनाह देने वाला पाकिस्तान एक दिन खत्म हो जाएगा
ऑपरेशन सिंदूर: जानिए उन तीन अफ़सरों के बारे में जिन्होंने दी हर जानकारी
भारत-पाकिस्तान डीजीएमओ वार्ता संपन्न: सीजफायर पर सहमति!
विराट कोहली के संन्यास पर बचपन के कोच का बड़ा बयान, शुभमन गिल ने भी लिखी दिल की बात
भारत का पाकिस्तान को करारा जवाब: भय बिनु होई ना प्रीति , सुंदरकांड से नसीहत!
डीजीएमओ ने कहा - कोहली मेरे भी पसंदीदा, थॉमसन और लिली का उदाहरण देकर पाकिस्तान को चेतावनी
विराट कोहली के संन्यास पर सेना का दिल छू लेने वाला बयान!
पाकिस्तान ज़िंदाबाद कहने वाला साजिद, गिरफ़्तार होते ही मुर्दाबाद चिल्लाने लगा!
शेर जैसा जज्बा: गंभीर और जय शाह की विराट कोहली को खास विदाई
भय बिनु होइ न प्रीति: भारतीय सेना का पाकिस्तान को सख्त संदेश!