प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार, 12 मई, 2025 को रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित किया। यह संबोधन भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष विराम के बाद हुआ।
पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को भारतीय सेना का शौर्य बताया। उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन सिंदूर उन भारतीय बहनों के मांग से मिटाए गए सुहाग का बदला है जो पाकिस्तानी आतंकवादियों के कारण विधवा हुईं।
पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान ने अपने सीने में जो आतंक के अड्डे बसाए थे, उन्हें भारत ने खंडहर में तब्दील कर दिया था। इससे परेशान होकर पाकिस्तान पहले मदद मांगने के लिए दुनिया भर में गया। फिर, भारतीय सेना के सामने हार मानने के बाद, पाकिस्तानी सेना ने 10 मई को भारत के डीजीएमओ से संपर्क किया। पाकिस्तान ने शांति की गुहार लगाई और वादा किया कि उसकी ओर से कोई आतंकी गतिविधि या सैन्य हमले नहीं होंगे। जिसके बाद भारत सीजफायर के लिए तैयार हुआ।
पीएम मोदी ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान सरकार और पाक सेना अपने देश में जिस तरह आतंकवाद को पनपने दे रही है, उससे एक दिन पाकिस्तान खत्म हो जाएगा। अगर पाकिस्तान बचना चाहता है, तो उसे आतंकी ढांचे को खत्म करना होगा।
उन्होंने कहा, अब ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति है। इस ऑपरेशन ने एक नई रेखा खींच दी है!
ऑपरेशन सिंदूर पर सख्त लहजे में पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान से अब जब भी बात होगी, तब पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) और आतंकवाद पर ही होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि टेरर, टॉक और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते।
पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ हमेशा जीरो टॉलरेंस की नीति पर आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते।
अपने संबोधन के अंत में, पीएम मोदी ने कहा कि आज बुद्ध पूर्णिमा है और भगवान बुद्ध ने हमें शांति का मार्ग दिखाया है। उन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों को सलाम किया और हर भारतीय की एकजुट रहने की शपथ को नमन किया।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था, जिसमें पीओके और पाकिस्तान के अंदर 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर निशाना बनाया गया था। पाकिस्तानी सेना ने भारतीय नागरिकों और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर हमले की जिम्मेदारी ली, जिसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में कड़ी प्रतिक्रिया दी।
#WATCH | #OperationSindoor | In his address to the nation, PM Modi says, The way Pakistan military and the government there are helping terrorism flourish there, it will end Pakistan one day. If Pakistan want to be spared, it has to abolish the terror infrastructure... pic.twitter.com/9x0tWdczpc
— ANI (@ANI) May 12, 2025
भारतीय सेना ने दिखाया पाकिस्तानी मिराज का मलबा, आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई जारी
विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर विश्व क्रिकेट भावुक
हमने भारत-पाकिस्तान के बीच परमाणु जंग रोकी, पीएम मोदी के संबोधन से पहले ट्रंप ने थपथपाई अपनी पीठ
भारत-पाक तनाव के बीच, डीजीएमओ ने अचानक किया विराट कोहली का जिक्र!
भारत-पाक सीजफायर: युद्ध कोई रोमांटिक बॉलीवुड मूवी नहीं , पूर्व आर्मी चीफ नरवणे का बयान
सुधीर चौधरी का नया शो: DD News पर डिकोड के साथ वापसी!
ट्रंप के नाम पर मोदी के जिक्र पर सिब्बल का पलटवार, समझौते पर उठाए सवाल
ऑपरेशन सिंदूर: स्काई स्ट्राइकर ड्रोन ने पाकिस्तान में मचाई तबाही, जानिए किसने बनाया
क्या पाकिस्तान के परमाणु अड्डे पर हमला हुआ? जानिए पूरी सच्चाई!
भारत नहीं सहेगा परमाणु ब्लैकमेल , पाकिस्तान को मोदी की सख्त चेतावनी