दिल्ली में सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर पर तीनों सेनाओं के डीजीएमओ ने प्रेस ब्रीफिंग की। इस दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तानी मिराज विमान का मलबा दिखाया। यह कार्रवाई आतंकवादियों के खिलाफ भारत की जवाबी कार्रवाई का हिस्सा थी।
एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों के लिए हस्तक्षेप करने का फैसला किया, जिसके कारण भारत को जवाब देना पड़ा। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत की लड़ाई आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ है। 7 मई को भारतीय सेना ने केवल आतंकवादी ठिकानों पर ही हमला किया था।
भारती ने अफसोस जताया कि पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों का साथ देना उचित समझा और इस लड़ाई को अपनी लड़ाई बना ली। उन्होंने कहा कि इस परिस्थिति में भारत की जवाबी कार्रवाई अत्यंत आवश्यक थी और इसमें पाकिस्तान का जो भी नुकसान हुआ, उसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार हैं। एयर मार्शल ने यह भी कहा कि भारत का एयर डिफेंस सिस्टम देश के लिए एक दीवार की तरह खड़ा है और इसे भेदना दुश्मन के लिए नामुमकिन है।
एयर मार्शल ए.के. भारती ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत के सभी सैन्य अड्डे और उपकरण चालू हैं और आवश्यकता पड़ने पर अगले मिशन के लिए तैयार हैं।
डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की एयर डिफेंस कार्रवाई को एक संदर्भ में समझने की जरूरत है। पिछले कुछ सालों में आतंकी गतिविधियों के चरित्र में बदलाव आ रहा था, और अब आतंकवादियों द्वारा सेना के साथ-साथ निर्दोष लोगों पर भी हमले हो रहे थे।
लेफ्टिनेंट जनरल घई ने 2024 में शिवखोड़ी मंदिर की ओर जाने वाले तीर्थयात्रियों और इस साल अप्रैल में पहलगाम में मासूम पर्यटकों पर हुए हमलों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि पहलगाम तक आतंकवादियों का पाप का घड़ा भर चुका था। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों पर भारत के सटीक हमले नियंत्रण रेखा (LOC) और अंतर्राष्ट्रीय सीमा (IB) को पार किए बिना किए गए थे। भारत को अंदेशा था कि पाकिस्तान का हमला सीमा पार से ही होगा, इसलिए एयर डिफेंस की तैयारी की गई थी।
9-10 मई को जब पाकिस्तानी वायुसेना ने भारतीय एयर फील्ड और लॉजिस्टिक इंस्टॉलेशन पर हमला किया, तो वे भारत के मजबूत एयर डिफेंस ग्रिड के सामने विफल रहे।
#WATCH | Delhi: While DGMOs briefing, Indian military shows the debris of Pakistani Mirage pic.twitter.com/VQXL5bG8pZ
— ANI (@ANI) May 12, 2025
ट्रंप को सरपंच किसने बनाया? भारत-पाक सीजफायर पर भड़का विपक्ष, राउत ने बीजेपी को बताया नकली चाणक्य
पाकिस्तान का पाप घड़ा फूटा, भारतीय सेना ने चीनी मिसाइल भी मार गिराई!
ग्लोबल आतंकी का बेटा, पाकिस्तानी सेना का प्रवक्ता, और जिहाद की प्रेरणा!
हमारी सेना जोश में थी: रावलपिंडी-इस्लामाबाद पहुंचने से किसने रोका? - संजय राउत का सवाल
निकोलस बर्न्स का पुराना बयान फिर सुर्खियों में: भारत-पाक को एक जैसा देखना अमेरिका की भूल
ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान का आतंक समर्थन उजागर, भारत ने दिए ठोस सबूत
कैसे विराट कोहली बने किंग ?, टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का फैसला आसान नहीं लेकिन सही
विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास: क्रिकेट जगत में शोक की लहर
भारतीय लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान में मचाई तबाही: 150 किमी अंदर घुसकर सैन्य ठिकाने ध्वस्त!
विदेशी खिलाड़ी आएं या नहीं, 16 मई से फिर शुरू होगी पाकिस्तान सुपर लीग!