भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के भीतर 150 किलोमीटर तक घुसकर कराची के मलिर कैंट में सैन्य ठिकानों पर ज़बरदस्त हमला किया। यह कार्रवाई पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला थी, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी।
आईएएफ ने बताया कि मलिर कैंट में सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल साइट को मुख्य रूप से निशाना बनाया गया। इसके अलावा, चकलाला, रफीक, रहीम यार खान, सरगोधा, भुलारी और जैकोबाबाद के हवाई अड्डों पर भी सटीक हमले किए गए।
इन हमलों में पाकिस्तान के रडार साइट, कमांड सेंटर और हथियारों के डिपो को पूरी तरह से तबाह कर दिया गया। भारतीय वायुसेना ने इस कार्रवाई की सफलता के सबूत भी पेश किए।
एक वीडियो में पाकिस्तानी वायुसेना का मिराज फाइटर जेट टुकड़ों में बिखरा हुआ दिखाया गया, जिसे भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों ने मार गिराया था।
एयर मार्शल एके भारती ने बताया कि भारत की मजबूत वायु रक्षा प्रणाली ने पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम कर दिया। विशेष रूप से स्वदेशी आकाश मिसाइल सिस्टम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
भारतीय वायुसेना ने सैटेलाइट तस्वीरें भी जारी कीं, जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा के ठिकानों को पूरी तरह से तबाह करने के सबूत मौजूद थे।
रहीम यार खान हवाई अड्डे पर हुए हमले की तस्वीरों में रनवे पर एक बड़ा गड्ढा दिखाई दे रहा था, जो भारतीय हथियारों की सटीकता को दर्शाता है।
भारतीय सेना ने स्पष्ट किया कि यह हमला केवल आतंकवादी ढाँचे पर केंद्रित था और इसमें नागरिकों को कोई नुकसान नहीं पहुँचाया गया।
पाकिस्तान ने जवाबी हमलों में ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल किया, लेकिन भारत की एस-400 और आकाश मिसाइल जैसी रक्षा प्रणालियों ने उन्हें नाकाम कर दिया।
शनिवार को दोनों देशों ने संघर्षविराम पर सहमति जताई थी, लेकिन पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन किया। फिलहाल सीमा पर शांति बनी हुई है, लेकिन भारतीय सेना पूरी तरह से सतर्क है।
#WATCH | Delhi: While DGMOs briefing, Indian military shows the debris of Pakistani Mirage pic.twitter.com/VQXL5bG8pZ
— ANI (@ANI) May 12, 2025
पाकिस्तान को UAE से भीख में मिला एयरपोर्ट भारतीय हमले में तबाह
हम पाकिस्तान का निशान मिटा देंगे, भारत बस 93,000 बंदूकें और 10 गोलियां दे! - बीएलएफ कमांडर का वीडियो वायरल
तुम याद आओगे चिकू! विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर क्रिकेट जगत का भावुक विदाई संदेश
हेयर ट्रांसप्लांट: क्या यह जानलेवा हो सकता है? यूपी में इंजीनियर की मौत से उठे सवाल
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए ज़िम्बाब्वे की टीम घोषित, 150 KMPH की रफ्तार वाले 5 घातक पेसर शामिल
ट्रेन में राष्ट्रपति मैक्रों? यूक्रेन यात्रा के दौरान कोकीन बैग के साथ वायरल वीडियो, फ्रांस में हड़कंप!
IPL 2025: 17 मई से फिर शुरू, 3 जून को होगा फाइनल!
आईपीएल 2025: 17 मई से फिर होगा आगाज, 3 जून को खेला जाएगा फाइनल!
5 सेंचुरी का वादा, फिर अचानक विराट का संन्यास: कोच का चौंकाने वाला खुलासा!
एक युग समाप्त: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास