आतंकवाद के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई की रात 8 बजे देश को संबोधित किया। उन्होंने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी कि न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग का खेल अब नहीं चलेगा।
इससे कुछ घंटे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध को रोक दिया।
ट्रंप ने कहा कि अगर अमेरिका ने समय रहते दखल नहीं दिया होता तो हालात भयानक हो सकते थे। उन्होंने जोर देकर कहा कि दोनों देशों के पास परमाणु हथियार हैं और इससे लाखों लोगों की जान जा सकती थी।
उन्होंने बताया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान की लीडरशिप से सीधे बात की और स्पष्ट कर दिया कि शांति चाहते हैं तो व्यापार जारी रहेगा, लेकिन जंग छेड़ी तो अमेरिका कोई व्यापार नहीं करेगा। ट्रंप ने आगे कहा कि लोगों ने कभी भी बिजनेस का उस तरह इस्तेमाल नहीं किया जैसा मैंने किया।
ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के नेताओं की तारीफ करते हुए कहा कि दोनों देशों की लीडरशिप समझदार, धैर्यवान और गंभीर थी, जिसने हालात की गंभीरता को समझा और सही फैसला लिया। उन्होंने अपने उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो को भी धन्यवाद दिया।
ट्रंप जूनियर ने भी अपने पिता की तारीफ करते हुए कहा कि अमेरिका की वजह से दुनिया अब पहले से ज्यादा सुरक्षित है। पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने भी ट्रंप की कोशिशों की सराहना की और कहा कि अमेरिका की मध्यस्थता से ही तनाव कम हुआ।
यह सब तब शुरू हुआ जब 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 टूरिस्ट मारे गए। इसके जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और PoK में एयर स्ट्राइक की, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए।
7 मई को तनाव चरम पर पहुंच गया, लेकिन 10 मई को ट्रंप ने सोशल मीडिया पर बताया कि दोनों देशों ने सीजफायर पर सहमति बनाई है।
भारत अपनी कार्रवाई और कूटनीतिक रणनीति से मजबूत दिखा, वहीं ट्रंप ने भी मौका देखकर अपनी पीठ थपथपाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अब देखना यह है कि यह सीजफायर कितना टिकाऊ साबित होता है।
*#WATCH | On India-Pakistan understanding, US President Donald Trump says, ...We stopped a nuclear conflict. I think it could have been a bad nuclear war. Millions of people could have been killed. I also want to thank VP JD Vance and Secretary of State, Marco Rubio, for their… pic.twitter.com/9upYIqKzd1
— ANI (@ANI) May 12, 2025
पाकिस्तान का पाप घड़ा फूटा, भारतीय सेना ने चीनी मिसाइल भी मार गिराई!
आसमान हमारा ही रहेगा: ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानी मिराज ध्वस्त!
कांग्रेस का सवाल: युद्धविराम की घोषणा पीएम मोदी को क्यों नहीं करनी चाहिए थी? क्या कश्मीर पर तीसरे की मध्यस्थता स्वीकार्य?
दुनिया ने देखी भारत की शक्ति और संयम, सेना की वीरता को सलाम: पीएम मोदी
ऑपरेशन सिंदूर: चीन की मिसाइल, पाकिस्तान की उड़ान, मार गिराया भारत ने
तुम याद आओगे चिकू! विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर क्रिकेट जगत का भावुक विदाई संदेश
विराट कोहली के संन्यास पर सेना का दिल छू लेने वाला बयान!
भय बिनु होइ न प्रीति: भारतीय सेना का पाकिस्तान को सख्त संदेश!
मध्यप्रदेश में पुलिस विभाग में बंपर भर्ती: 8500 पदों पर स्वीकृति!
क्या पाकिस्तान के परमाणु अड्डे पर हमला हुआ? जानिए पूरी सच्चाई!