विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। यह खबर कुछ दिन पहले आई एक रिपोर्ट में कोहली के संन्यास लेने की संभावनाओं से सबको चौंका चुकी थी, लेकिन आधिकारिक घोषणा ने प्रशंसकों को फिर से दुखी कर दिया।
कोहली, जो पिछले 14 वर्षों से टेस्ट फॉर्मेट की जान रहे, को संन्यास के बाद हर कोई शुभकामनाएं दे रहा है। टीम इंडिया के मौजूदा कोच गौतम गंभीर ने सिर्फ 5-6 शब्दों में उन्हें खास तरीके से विदाई दी।
12 मई को कोहली ने 36 साल की उम्र में 123 टेस्ट मैच खेलने के बाद इस फॉर्मेट से विदाई ले ली। इससे पहले, उन्होंने टी20 इंटरनेशनल को भी अलविदा कह दिया था। टेस्ट क्रिकेट से उनका संन्यास आश्चर्यजनक था क्योंकि उन्होंने हमेशा इस फॉर्मेट के प्रति अपना प्यार और प्राथमिकता व्यक्त की थी।
तुम्हें मिस करूंगा चीक्स संन्यास की खबर के बाद हर कोई, चाहे आम हो या खास, विराट कोहली को अपने-अपने तरीके से याद कर रहा है और धन्यवाद दे रहा है। गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर लिखा, शेर जैसे जज्बे वाला शख्स, तुम्हें मिस करूंगा चीक्स (चीकू)।
आईसीसी अध्यक्ष और पूर्व बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी कोहली को बधाई दी। उन्होंने कहा, विराट कोहली को शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई। टी20 क्रिकेट के दौर में सबसे शुद्ध फॉर्मेट को बढ़ावा देने और अनुशासन, फिटनेस और प्रतिबद्धता दिखाने के लिए धन्यवाद। लॉर्ड्स में आपका भाषण यह बताने के लिए काफी है कि आपने पूरे दिल, जज्बे और सम्मान के साथ टेस्ट क्रिकेट खेला।
सिर्फ गंभीर और जय शाह ही नहीं, बल्कि विराट के साथ खेल चुके कई पुराने और नए साथियों ने भी उन्हें याद किया। यशस्वी जायसवाल ने कहा कि उन्होंने कोहली और रोहित को देखकर ही क्रिकेट सीखा और उनके साथ खेलने का आनंद लिया। जसप्रीत बुमराह ने भी कोहली को याद किया, जिनकी कप्तानी में उन्होंने टेस्ट डेब्यू किया था।
हरभजन सिंह ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए विराट से पूछा कि वह अभी क्यों रिटायर हुए। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने भी कोहली के प्रति प्यार व्यक्त किया, जिनके साथ मिलकर उन्होंने लम्बे समय तक टीम इंडिया की बैटिंग को मजबूत किया।
A man with lion’s passion!
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 12, 2025
Will miss u cheeks…. pic.twitter.com/uNGW7Y8Ak6
शिव तांडव से गूंजा सेना का मंच: जानिए क्यों चुना गया यह स्तोत्र
मैं उनकी इज्जत नहीं करता : विराट कोहली के टेस्ट संन्यास के बाद का बड़ा खुलासा
कांग्रेस का सवाल: युद्धविराम की घोषणा पीएम मोदी को क्यों नहीं करनी चाहिए थी? क्या कश्मीर पर तीसरे की मध्यस्थता स्वीकार्य?
अफरीदी का बेशर्मी भरा जश्न: शहबाज शरीफ मुंह छिपा रहे, पूर्व क्रिकेटर का वीडियो वायरल
याचना नहीं अब रण होगा : एयर मार्शल भारती ने पाकिस्तान को सुनाई खरी-खरी, याद दिलाई औकात!
विदेशी खिलाड़ी आएं या नहीं, 16 मई से फिर शुरू होगी पाकिस्तान सुपर लीग!
पीएम मोदी की हाईलेवल मीटिंग खत्म, भारत-पाक सीमा पर तनाव के बीच सीजफायर पर सहमति!
भय बिनु होइ न प्रीति : सेना ने चौपाई सुनाकर पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया!
विराट कोहली के संन्यास पर सेना का दिल छू लेने वाला बयान!
चैन से न बैठे पाकिस्तान, सीजफायर हुआ लेकिन भारतीय सेना अगले मिशन के लिए तैयार!