विराट कोहली, टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज, ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेकर सबको चौंका दिया है। उनके संन्यास से बीसीसीआई को उनके विकल्प खोजने पर मजबूर होना पड़ा है। कोहली, जो अपनी आक्रामक शैली के लिए जाने जाते हैं, मैदान पर विवादों से भी घिरे रहे हैं, खासकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ।
2014 में एडिलेड टेस्ट में, जब महेंद्र सिंह धोनी नहीं खेले, तो कोहली को पहली बार कप्तानी का मौका मिला। इस दौरान मिशेल जॉनसन ने उन्हें बाउंसर फेंकी जो उनके सिर पर लगी, जिससे दोनों के बीच तीखी बहस हो गई। हालांकि, विवाद के बावजूद, कोहली ने उस सीरीज में दो शतक लगाए। मैच के बाद कोहली ने कहा था, जो व्यक्ति मेरा सम्मान नहीं करता है, मैं उनका सम्मान नहीं करता हूं।
2012 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में, कोहली दर्शकों की तरफ मिडिल फिंगर दिखाते हुए कैमरे में कैद हुए थे, जिसके बाद उन पर जुर्माना लगाया गया था। उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई दर्शक उन्हें लगातार अपशब्द कह रहे थे, जिससे वह नाराज हो गए थे।
2017 में बेंगलुरु टेस्ट के दौरान, स्टीव स्मिथ के एक कारनामे ने विवाद को जन्म दिया। उमेश यादव की गेंद स्मिथ के पैड से टकराई और अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया। स्मिथ ने ड्रेसिंग रूम की तरफ इशारा किया, जिससे कोहली नाराज हो गए क्योंकि स्मिथ डीआरएस लेने के लिए मदद मांग रहे थे।
2021 में लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान, जसप्रीत बुमराह का जेम्स एंडरसन के खिलाफ स्पैल यादगार रहा। इस मैच में कोहली का जॉस बटलर और ओली रॉबिंसन के साथ भी विवाद हुआ था।
जेम्स एंडरसन के साथ कोहली की प्रतिद्वंद्विता भी काफी चर्चित रही है। 2014 की टेस्ट सीरीज में कोहली को एंडरसन की गेंदों पर काफी संघर्ष करना पड़ा, लेकिन 2018 में उन्होंने 593 रन बनाकर शानदार वापसी की।
2022 के केपटाउन टेस्ट के दौरान, डीआरएस के फैसले से नाराज होकर कोहली ने स्टंप माइक पर कहा, जब वे गेंद को चमकाएं तो अपनी टीम पर भी ध्यान दें... सिर्फ विपक्ष पर नहीं। 2018 में एजबेस्टन टेस्ट के दौरान, उन्होंने जो रूट को रन आउट करने के बाद उनके माइक ड्रॉप जश्न की नकल की थी, जिसे बाद में कोहली ने मजाक बताया था।
2024 में ऑस्ट्रेलिया के एमसीजी में बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान, विराट और इसी टेस्ट में डेब्यू करने वाले सैम कोंस्टास के बीच कंधा टकराने के बाद तीखी बहस हुई थी। हालांकि, मैच के बाद कोंस्टास ने कोहली को एक प्यारा इंसान और खेल का दिग्गज बताया।
Kohli and Konstas come together and make contact 👀#AUSvIND pic.twitter.com/adb09clEqd
— 7Cricket (@7Cricket) December 26, 2024
ट्रंप की धमकी से रुका युद्ध! व्यापार रोकने की चेतावनी के बाद भारत-पाक में सीजफायर
हमने भारत-पाकिस्तान के बीच परमाणु जंग रोकी, पीएम मोदी के संबोधन से पहले ट्रंप ने थपथपाई अपनी पीठ
ना पाकिस्तान गए, ना पाक टीम से टेस्ट खेला: विराट कोहली का अनोखा करियर!
शेर जैसा जज्बा... कोहली का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, क्रिकेट जगत हैरान!
भारत पर हमले के बाद पाकिस्तान में अल-कायदा का जाल, ये राज्य निशाने पर
ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान ने भारत को फोन कर कहा...
डंडों की जब मार पड़ेगी, आड़ करेगी मधुशाला: निशिकांत दुबे और महुआ मोइत्रा में फिर जुबानी जंग!
इसके पीछे तेरा ही हाथ है... कोहली के संन्यास पर गंभीर पर फूटा फैंस का गुस्सा!
ज़ेलेंस्की की पुतिन से पूर्ण युद्धविराम की मांग, शांति के लिए तैयार
भारत का पाकिस्तान को करारा जवाब: भय बिनु होई ना प्रीति , सुंदरकांड से नसीहत!