पाकिस्तान में भारतीय सेना द्वारा आतंकियों और उनके समर्थकों को करारी शिकस्त मिलने के बाद, जहां शहबाज शरीफ जैसे नेता मुंह छिपा रहे हैं, वहीं पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से उनकी आलोचना हो रही है।
वायरल वीडियो में अफरीदी को एक रैली का नेतृत्व करते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि यह रैली पाकिस्तान की किसी कथित जीत के उपलक्ष्य में निकाली गई थी। लोग सवाल उठा रहे हैं कि पाकिस्तान ने ऐसी कौन सी जीत हासिल कर ली है जिस पर अफरीदी इस तरह खुशियां मना रहे हैं।
कराची, लाहौर, रावलपिंडी, कोटली और मुजफ्फराबाद से आई तस्वीरों के बाद पाकिस्तानियों की इस हरकत को देखकर दुनिया भर से लोग उन्हें धिक्कार रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से फैल रहा है और अफरीदी की खूब आलोचना हो रही है।
एक तरफ जहां खुद पाकिस्तानी आवाम शहबाज शरीफ और ख्वाजा आसिफ जैसे नेताओं को ट्रोल कर रही है, वहीं दूसरी ओर अफरीदी के इस वीडियो ने आग में घी डालने का काम किया है। वीडियो में, अफरीदी एक रैली का नेतृत्व करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसे महम गिलानी नामक एक एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूजर ने पोस्ट किया है। इस वीडियो के साथ दावा किया गया है कि अफरीदी पाकिस्तानी सेना की जीत का जश्न मना रहे हैं।
यह वीडियो ऐसे समय में सामने आया है जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। भारतीय सेना के इस पराक्रम के बाद, अफरीदी का यह कृत्य पाकिस्तान की खोखली शान और बेशर्मी को दर्शाता है।
गौरतलब है कि भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस की जा रही है, जिसमें पाकिस्तान को हुई क्षति के बारे में जानकारी दी जा रही है। मुजफ्फराबाद से लेकर लाहौर, कराची, इस्लामाबाद, कोटली समेत कई इलाकों में भारतीय वायुसेना ने कहर बरपाया है।
7 मई को हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, गुजरात और पंजाब के कई इलाकों में ड्रोन हमले शुरू किए थे। इसके जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई एयर बेस, रडार सिस्टम और एयर डिफेंस सिस्टम को ध्वस्त कर दिया। अब स्थिति यह है कि पाकिस्तान भाग रहा है और उनके नेता मुंह छिपा रहे हैं। ऐसे में शाहिद अफरीदी का यह वायरल वीडियो पाकिस्तान के कुकृत्यों का जीता-जागता प्रमाण है।
*Shahid Afridi leads a rally in Karachi to celebrate Pakistan s victory. 🇵🇰
— Maham Gillani (@DheetAfridian) May 11, 2025
Boom Boom in support of Pakistan Army.
#PakvsIndiaWar #IndiaPakistanWar2025 #PakistanZinadabad @SAfridiOfficial pic.twitter.com/KKs2flJdPe
रायपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक-ट्रेलर की टक्कर में 13 की मौत, 12 घायल
ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने पाकिस्तान में मचाई तबाही, एयरबेस और आतंकी अड्डे ध्वस्त!
हिंदुस्तान का बब्बर शेर, क्या अब आराम करने के मूड में?
सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे जल्द! डिजिलॉकर पर Coming Soon का संदेश
पाकिस्तानी फौज ने ही खोली अल जज़ीरा की पोल, बताया सब फेक न्यूज़ !
क्या रिटायरमेंट के तुरंत बाद देश छोड़ गए कोहली? अनुष्का के साथ एयरपोर्ट पर दिखे!
ऑपरेशन सिंदूर: भोलारी एयरबेस पर भारतीय हमले में 50 की मौत, लड़ाकू विमान भी नष्ट
शेर जैसा जज्बा: गंभीर और जय शाह की विराट कोहली को खास विदाई
हम पाकिस्तान का निशान मिटा देंगे, भारत बस 93,000 बंदूकें और 10 गोलियां दे! - बीएलएफ कमांडर का वीडियो वायरल
याचना नहीं, अब रण होगा... : सेना का संदेश, भय बिनु होय न प्रीत