पाकिस्तान को आतंकवाद का पोषण करने की सजा मिल रही है और वह कर्ज लेकर ऐसी हरकतों में लिप्त है. हाल ही में पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों की हत्या के बाद, भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को हर मोड़ पर करारा जवाब दिया.
भारतीय सेना की कार्रवाई में पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकाने तबाह हो गए. लगभग 35-40 पाकिस्तानी सैनिक और 100 आतंकवादी मारे गए.
पाकिस्तान के साथ हुई तीन दिन की लड़ाई में भारत ने S-400, आकाश, एंटी-एयरक्राफ्ट गन्स, फाइटर जेट्स, BARAK-8 और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम जैसे आधुनिक डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल किया.
इन सबके बीच, भारतीय सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत ने सबका ध्यान खींचा.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिव तांडव स्तोत्र की ध्वनि और स्क्रीन पर लिखा था, भारत सिर्फ बल प्रयोग से ही नहीं, बल्कि अडिग संकल्प से जवाब देता है.
आखिर इस महत्वपूर्ण ऑपरेशन के लिए शिव तांडव स्तोत्र की ध्वनि को क्यों चुना गया?
हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार, शिव को महादेव, शंकर, शंभू, महाकाल आदि नामों से जाना जाता है. वे अनंत हैं. शिव पुराण में कहा गया है कि शिव प्रकृति और पुरुष के नियंता हैं, और सृष्टि, पालन और संहार के कारण हैं.
पौराणिक कथाओं के अनुसार, शिव तांडव स्तोत्र की रचना रावण ने शिव को प्रसन्न करने के लिए की थी. जब शिव रावण की तपस्या से प्रसन्न हुए, तो रावण ने एक ऐसे शक्तिशाली अस्त्र का वरदान मांगा जिससे कोई उसका विनाश न कर सके.
हिंदू धर्म में, शिव तांडव स्तोत्र का पाठ और इसकी ध्वनि ऊर्जा से भर देती है और नकारात्मक शक्तियों से दूर रखती है. यह भक्तों को शिव की दिव्य ऊर्जा से जोड़ती है, आध्यात्मिक विकास को बढ़ावा देती है और नकारात्मकता को दूर करने में मदद करती है.
शिव तांडव स्तोत्र में कहा गया है कि भगवान शिव को नमन है, जिनके चारों ओर मधुमक्खियां उड़ती रहती हैं, क्योंकि उनके चारों ओर कदंब फूलों की महक फैली हुई है. उन्होंने मन्मथ, त्रिपुरा, सांसारिक बंधनों और यज्ञों को नष्ट किया. उन्होंने अंधक, गजासुर और यम का भी नाश किया. ऐसे महादेव हम पर कृपा करें जिन्होंने मृत्यु के देवता यम को भी हराया.
ऑपरेशन सिंदूर के जरिए हमारे देश के पायलटों और वीर जवानों ने आतंकवादियों का नाश करके मृत्यु पर विजय पाई और अपने मिशन को पूरा करके सुरक्षित वापस लौटे.
Shiv Tandav Stotram by Indian Military.
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) May 11, 2025
This is how the senior officers of Indian Armed Forces began the Press Briefing today. 🕉️🇮🇳 pic.twitter.com/J1w8AxKq3N
पीएम मोदी आज रात 8 बजे देश को करेंगे संबोधित, भारत-पाकिस्तान के बीच डीजीएमओ स्तर की वार्ता
सेना की पाकिस्तान पर कार्रवाई की बात, अचानक कोहली का नाम क्यों?
पाप का घड़ा भर चुका था: डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल ने पाकिस्तान को चेताया
राफेल नहीं, सुखोई से पहली बार बरसी थी ब्रह्मोस मिसाइल, दुश्मन के उड़ जाएंगे होश!
मशहूर साउथ एक्टर विशाल इवेंट में हुए बेहोश, अस्पताल में भर्ती
ना पाकिस्तान गए, ना पाक टीम से टेस्ट खेला: विराट कोहली का अनोखा करियर!
स्नेह राणा ने महिला वनडे में रचा इतिहास, वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर मचाई खलबली
इसके पीछे तेरा ही हाथ है... कोहली के संन्यास पर गंभीर पर फूटा फैंस का गुस्सा!
आई लव यू, प्लीज उठ जा यार! - शहीद की पत्नी का रुला देने वाला विदाई संदेश, बेटी ने ली बदला लेने की कसम
क्या विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी के लिए दी संन्यास की धमकी?