देश की रक्षा में जवानों की शहादत एक हृदयविदारक पल होता है। शहीद के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है, जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है।
ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए सुरेंद्र कुमार मोगा के परिवार को भी इसी असहनीय दर्द से गुजरना पड़ा। उनकी पत्नी अंतिम विदाई देते हुए बेसुध हो गईं और कांपते हाथों से सैल्यूट करते हुए बोलीं, आई लव यू, उठ जा यार, प्लीज ।
वहीं, उनकी 11 साल की बेटी ने भी पिता की शहादत का बदला लेने की कसम खाई है।
राजस्थान के झुंझुनू के रहने वाले सुरेंद्र कुमार मेडिकल यूनिट में तैनात थे। उधमपुर में पाकिस्तान की नापाक हरकतों का जवाब देते हुए वह शहीद हो गए। उनके पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं।
सुरेंद्र कुमार की शहादत से उनके गांव में सन्नाटा छा गया। जब तिरंगे में लिपटा उनका पार्थिव शरीर झुंझुनू पहुंचा, तो हर कोई भावुक हो गया। उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए भारी संख्या में लोग उमड़ पड़े। हर किसी की आंखें नम थीं, और पूरे गांव को सुरेंद्र कुमार की शहादत पर गर्व था।
शहीद जवान सुरेंद्र कुमार का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके 7 साल के बेटे दक्ष ने पिता को मुखाग्नि दी। वहां मौजूद लोगों ने सुरेंद्र कुमार अमर रहे , सुरेंद्र कुमार जिंदाबाद और भारत माता की जय के नारे लगाए।
शहीद जवान सुरेंद्र कुमार की पत्नी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वह कांपते हुए हाथों से उन्हें सैल्यूट करती हैं और रूंधे गले से चीखते हुए कहती हैं, आई लव यू, उठ जा प्लीज यार...। इसके बाद वह जय हिंद के नारे भी लगाती हैं और बेसुध हो जाती हैं।
सुरेंद्र कुमार ने 14 साल पहले IAF जॉइन की थी। वह हाल ही में छुट्टी पर घर लौटे थे। गांव में उन्होंने नया मकान बनवाया था और उसका गृह प्रवेश भी किया था। उनकी पत्नी सीमा को जैसे ही सुरेंद्र कुमार की शहादत की खबर मिली, वह बेहोश हो गईं और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। होश में आने पर उन्होंने कहा, मुझे अपने पति पर गर्व है। मैं अपने बेटे को भी सेना में भेजूंगी।
सुरेंद्र कुमार की बेटी वर्तिका ने कहा, मुझे गर्व है कि मेरे पिता दुश्मनों को मारते हुए और देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए। पाकिस्तान को पूरी तरह से खत्म कर देना चाहिए। मैं अपने पिता की तरह एक सैनिक बनना चाहती हूं और उनकी मौत का बदला लेना चाहती हूं। मैं उन्हें एक-एक करके खत्म कर दूंगी।
*#WATCH | Rajasthan: Mortal remains of Sergeant Surendra Moga brought to his residence in Mandawa village of Jhunjhunu. He lost his life in the line of duty, during the shelling by Pakistan, in RS Pura sector. pic.twitter.com/WCHBNr6MU2
— ANI (@ANI) May 11, 2025
LoC पर 19 दिनों बाद आखिरकार शांति! आज होगी डीजीएमओ स्तर की बातचीत
डंडों की जब मार पड़ेगी, आड़ करेगी मधुशाला: निशिकांत दुबे और महुआ मोइत्रा में फिर जुबानी जंग!
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन: रात 8 बजे लाइव अपडेट
ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय सेना ने पाकिस्तान को सुनाई रामचरितमानस की चौपाई - भय बिनु होय ना प्रीति
भारत-पाक तनाव के बीच, डीजीएमओ ने अचानक किया विराट कोहली का जिक्र!
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का चयन, पंजाब किंग्स के दो धाकड़ खिलाड़ी शामिल!
ऑपरेशन सिंदूर: भारत के ज़बरदस्त मिलिट्री एक्शन ने कैसे 4 दिन में हिला दी पाकिस्तान की जंगी मशीन
ट्रंप को सरपंच किसने बनाया? भारत-पाक सीजफायर पर भड़का विपक्ष, राउत ने बीजेपी को बताया नकली चाणक्य
आई लव यू, उठ जा यार : शहीद पत्नी का लाल जोड़े में चीत्कार, वीडियो ने देश को झकझोरा
सुधीर चौधरी का नया शो: DD News पर डिकोड के साथ वापसी!