भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कई दिनों से जारी तनाव शनिवार शाम को समाप्त हो गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के बीच सीजफायर की घोषणा की, जिसके बाद सीमा पर शांति स्थापित हुई है।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर रविवार की रात शांति रही। दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच बातचीत होनी थी, जो फिलहाल टल गई है और अब शाम को प्रस्तावित है।
इस बीच, तीनों सेनाओं के डीजीएमओ ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया।
एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि भारत की लड़ाई आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ थी। इसलिए 7 मई को केवल आतंकवादी ठिकानों पर ही हमला किया गया। पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों का साथ देना उचित समझा और इस लड़ाई को अपनी लड़ाई बना ली। इस परिस्थिति में भारत की जवाबी कार्रवाई आवश्यक थी और पाकिस्तान को इसके नुकसान के लिए खुद जिम्मेदार है।
एयर मार्शल भारती ने आगे कहा कि भारत का एयर डिफेंस सिस्टम एक दीवार की तरह खड़ा था और इसे भेदना दुश्मन के लिए नामुमकिन था। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना द्वारा निशाना बनाए गए लक्ष्यों की तस्वीरें भी दिखाईं।
डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की एयर डिफेंस कार्रवाई को एक संदर्भ में समझने की जरूरत है। पिछले कुछ सालों में आतंकी गतिविधियों का स्वरूप बदला है और अब सेना के साथ-साथ निर्दोष लोगों पर भी हमले हो रहे हैं। 2024 में शिवखोड़ी मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों पर और इस साल अप्रैल में पहलगाम में मासूम पर्यटकों पर हमले हुए।
लेफ्टिनेंट जनरल घई ने कहा कि पहलगाम तक पाकिस्तान का पाप का घड़ा भर चुका था। आतंकियों पर सटीक हमले एलओसी और आईबी को पार किए बिना किए गए। भारत को अंदेशा था कि पाकिस्तान का हमला सीमा पार से होगा, इसलिए एयर डिफेंस की तैयारी की गई थी। 9-10 मई को पाकिस्तानी वायुसेना ने भारतीय एयर फील्ड और लॉजिस्टिक्स प्रतिष्ठानों पर हमला किया, लेकिन वे मजबूत एयर डिफेंस ग्रिड के सामने विफल रहे।
एयर मार्शल एके भारती ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत के सभी सैन्य अड्डे, उपकरण और प्रणालियां चालू हैं और आवश्यकता पड़ने पर अपने अगले मिशन के लिए तैयार हैं।
डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि भारतीय एयरफील्ड और लॉजिस्टिक्स को निशाना बनाना बहुत कठिन है। उन्होंने क्रिकेट का उदाहरण देते हुए कहा कि भले ही आप सभी परतों को पार कर लें, फिर भी इस ग्रिड सिस्टम की परतों में से एक आपको मार डालेगी।
उन्होंने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की सराहना करते हुए कहा कि उनकी वजह से पाकिस्तान की नापाक हरकतों को विफल किया गया। भारतीय सेना ने संभावित पीएल-15 एयर-टू-एयर मिसाइल का मलबा भी दिखाया, जो चीन निर्मित है और जिसका इस्तेमाल पाकिस्तान ने भारत पर हमले के दौरान किया था। भारत द्वारा मार गिराए गए तुर्की निर्मित वाईआईएचए और सोंगर ड्रोन का मलबा भी दिखाया गया।
#WATCH | Delhi | #OperationSindoor | Air Marshal AK Bharti says, ...It is a pity that the Pakistani military chose to intervene and that for terrorists, and hence we chose to respond... pic.twitter.com/c3sHHKaRKI
— ANI (@ANI) May 12, 2025
RCB बनाम SRH: विराट कोहली को लगी गेंद, अनुष्का शर्मा की डर से हालत हुई खराब
मैथ्यू फोर्ड का तूफान: डिविलियर्स के रिकॉर्ड की बराबरी, ठोकी वनडे इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी!
पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए सांसदों के दो दल रवाना, अमेरिका और खाड़ी देशों में उठाएंगे आतंकवाद का मुद्दा
विराट कोहली ने T20 में रचा इतिहास, बने पहले बल्लेबाज जिन्होंने किया यह करिश्मा
अभिनेता मुकुल देव का निधन, मनोरंजन जगत में शोक की लहर
अभिषेक शर्मा ने लगाया छक्का और लग गया 5 लाख का चूना, इस पहल की वजह से करना होगा दान
सिंदूर के सौदागर: बहनों के आंसू सूखे नहीं और आप निकल लिए वोट मांगने!
सिंधु जल संधि: वॉटर बम से डरा पाकिस्तान, सांसद ने दिया चौंकाने वाला बयान
इंग्लैंड दौरे के लिए 24 मई को टीम इंडिया का ऐलान!
बुलेट ट्रेन: देश का पहला बुलेट ट्रेन स्टेशन तैयार, 2029 से दौड़ेगी ट्रेन!