पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के तहत, आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को दुनिया के सामने बेनकाब करने के लिए भारतीय सांसदों के दो दल विदेश दौरे पर रवाना हो गए हैं।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में एक सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल अमेरिका के लिए रवाना हुआ, जबकि बीजेपी सांसद जय बैजयंत पांडा के नेतृत्व में सांसदों की एक टीम खाड़ी देशों के लिए रवाना हुई।
शशि थरूर और उनकी टीम संयुक्त राज्य अमेरिका, पनामा, गुयाना, ब्राजील और कोलंबिया सहित पांच देशों की यात्रा करेंगे।
दिल्ली हवाई अड्डे पर शशि थरूर ने कहा, हमें अपने देश के लिए और आतंकवाद के खिलाफ अपनी प्रतिक्रिया के लिए आवाज उठानी होगी। हमें विश्व को यह संदेश देने की आवश्यकता है कि हम चुपचाप आतंकवाद का दंश नहीं झेलेंगे और जवाब देंगे। हम नहीं चाहते कि दुनिया आतंकवाद से सिर्फ इसलिए आंखें फेर ले क्योंकि यह सिर्फ हम झेल रहे हैं। यह शांति और उम्मीद का मिशन है।
शशि थरूर के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में लोक जनशक्ति पार्टी से शांभवी चौधरी, झारखंड मुक्ति मोर्चा से डॉ. सरफराज अहमद, तृणमूल कांग्रेस से सुदीप बंद्योपाध्याय, तेलुगु देशम पार्टी से गंती हरीश मधुर बालयोगी, भाजपा से शशांक मणि त्रिपाठी, भुवनेश्वर कलिता और तेजस्वी सूर्या, शिवसेना से मिलिंद देवड़ा, तरनजीत सिंह संधू (अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत) और डॉ. वरुण जेफ (डायरेक्टर इंडियन ओशन रीजन) शामिल हैं।
बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन सभी पर दुनिया को यह बताने की जिम्मेदारी दी है कि पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे आतंकवाद पर भारत का रुख क्या है और इसके खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति का क्या मतलब है।
वहीं, जय बैजयंत पांडा के नेतृत्व में निशिकांत दुबे, फंगनन कोन्याक, रेखा शर्मा, असदुद्दीन ओवैसी, सतनाम संधू, गुलाम नबी आजाद और हर्ष श्रृंगला का प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया की यात्रा पर रवाना हुआ।
पांडा ने विदेश यात्रा पर रवाना होने से पहले कहा, हम पश्चिम एशिया की यात्रा पर निकल रहे हैं। सबसे बड़ा संदेश एकता का है, जो भारत ने दुनिया को दिखाया है। युद्ध के मैदान में जीत हासिल करने के बाद, दुनिया को आतंकवाद पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहना भी महत्वपूर्ण है, जिससे दुनिया भर के कई देश पीड़ित हैं, विशेषकर वह आतंकवाद जो एक देश द्वारा प्रायोजित है।
एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान आतंकवादी शिविर चला रहा है और उन्हें समर्थन दे रहा है। हम इन चारों देशों से इन मुद्दों पर बात करेंगे।
राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू ने कहा, हम वहां भारत का पक्ष रखने जा रहे हैं। हम पाकिस्तान की आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ अपने पास मौजूद तथ्य पेश करेंगे। हमारा प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा और फेक नैरेटिव की पोल खोलेगा।
*Members of the delegation that i have the privilege to lead, embarking at Delhi Airport just now. Others will join us en route. pic.twitter.com/km4qWX1qOu
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) May 23, 2025
कुंड में नहाते शख्स पर जानलेवा हमला, हाथ पर लिपटा खतरनाक सांप!
20,000 भारतीयों की मौत: संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान को बेनकाब किया
सहदेव सिंह गोहिल: BSF-नेवी की जानकारी बेचने वाला कौन है? कितने में बिका देश?
लाइव मैच में चीयरलीडर्स को अंकल ने किया जूम, वीडियो देख भड़के नेटिज़न्स
SRH से हार के बाद RCB का टॉप-2 में पहुंचना मुश्किल, समझिए प्लेऑफ का समीकरण
तिरुपति मंदिर परिसर में नमाज: आस्था से खिलवाड़ या साजिश? कार्रवाई शुरू!
पाकिस्तान का पर्दाफाश करने के लिए दो दल विदेश रवाना, थरूर अमेरिका तो पांडा सऊदी अरब जाएंगे
विराट कोहली ने T20 में रचा इतिहास, बने पहले बल्लेबाज जिन्होंने किया यह करिश्मा
बाल-बाल बचा स्कूटर सवार, नींद में डूबा था, तभी पीछे से आई कार!
राहुल गांधी का पुंछ दौरा: पाकिस्तानी हमले में जान गंवाने वालों के परिजनों से मुलाकात