रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) को आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से पहले बड़ा झटका लगा है। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने शुक्रवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में आरसीबी को 42 रन से हराया।
इस हार के बाद RCB के लिए टॉप-2 में पहुंचना मुश्किल हो गया है। अब उनकी किस्मत उनके हाथ में नहीं है, क्योंकि ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला जीतकर भी वह टॉप-2 की रेस से बाहर हो सकती है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के पास टॉप-2 में जगह बनाने का सुनहरा मौका था, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें तगड़ा झटका दिया। SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 231 रन बनाए, जिसके जवाब में RCB की टीम 189 रनों पर ढेर हो गई।
इस हार के बाद उनके नेट रन रेट में भी गिरावट आई है और वह पॉइंट्स टेबल पर तीसरे पायदान पर पहुंच गई है।
आरसीबी की किस्मत अब उनके हाथ में नहीं है। रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम ने इस सीजन अभी तक 13 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 8 में उन्हें जीत मिली है, 4 में हार का सामना करना पड़ा है और एक मैच रद्द हुआ था।
17 अंकों के साथ वह प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई तो कर गई है, लेकिन टॉप-2 की रेस में पीछे है। अब RCB की किस्मत का फैसला पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के हाथ में है। दोनों टीमें इस समय पॉइंट्स टेबल पर RCB से आगे हैं।
RCB को अगर टॉप-2 में जगह बनानी है तो उन्हें यह दुआ करनी होगी कि पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस में से कोई एक अपना आखिरी मुकाबला हार जाए।
टॉप-2 की रेस में पंजाब किंग्स फिलहाल सबसे आगे दिख रही है, जिसे अभी दो मुकाबले खेलने हैं। अगर वह दोनों मैच जीत जाती है तो 21 अंकों तक पहुंच सकती है।
वहीं, गुजरात टाइटंस आखिरी लीग मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर 20 पॉइंट तक पहुंचना चाहेगी। अगर पंजाब और गुजरात 19 अंक से आगे निकल जाती हैं तो RCB का टॉप-2 में पहुंचने का सपना टूट जाएगा।
सनराइजर्स हैदराबाद से हारने के बाद अब आरसीबी की नजर आखिरी लीग मैच पर होगी। 27 मई को इकाना स्टेडियम में उनका सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। प्लेऑफ से पहले RCB जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।
*Victory, wrapped in effort 🧡
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 23, 2025
Ishan Kishan | Pat Cummins | #PlayWithFire | #RCBvSRH | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/FyXaKeEW5G
गैंगरेप के आरोपियों का विजय जुलूस: जमानत के बाद जश्न, पुलिस ने फिर भेजा जेल
लेबर पेन में भी न्यूज़ एंकर ने 3 घंटे पढ़ी खबरें, फिर दिया बेटे को जन्म
क्या 2027 वनडे वर्ल्ड कप में रोहित-कोहली खेलेंगे? गंभीर ने दिया बड़ा संकेत
रूस में DMK सांसद की दहाड़: अब आतंक पर चुप्पी नहीं!
48 साल बाद इंसाफ: खत्म हुई जवानी, बुढ़ापे में कत्ल के दाग से मुक्ति!
अभिषेक शर्मा के छक्के से टूटा कार का शीशा, वायरल हुआ वीडियो!
पांच गेंदों में पलटी बाज़ी: हैदराबाद ने आरसीबी को दी करारी चेतावनी
नींद में डूबा शहर, म्यांमार से अफगानिस्तान तक भूकम्प से दहशत!
जयशंकर का पाकिस्तान को करारा जवाब: परमाणु धमकी बर्दाश्त नहीं
63 रन बनाते ही विराट कोहली रचेंगे इतिहास, विश्व रिकॉर्ड होगा पहली बार!