पांच गेंदों में पलटी बाज़ी: हैदराबाद ने आरसीबी को दी करारी चेतावनी
News Image

आरसीबी का स्कोर 15 ओवरों तक 167/3 था, जबकि हैदराबाद का 168/5. देखकर लग रहा था, आरसीबी आसानी से जीत जाएगी. लेकिन अगले पांच गेंदों में कहानी पूरी तरह बदल गई.

विराट कोहली (43 रन) और फिल सॉल्ट (62 रन) ने 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहतरीन शुरुआत दी. पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़ डाले. सॉल्ट के आउट होने के बाद, रजत पाटीदार और कप्तान जितेश शर्मा तेज़ी से रन बनाने लगे.

16.3 ओवरों तक आरसीबी का स्कोर 173 रन था. अब 27 गेंदों पर 59 रन चाहिए थे और टिम डेविड, रोमारियो शेफ़र्ड जैसे बिग हिटर बाकी थे.

लेकिन एशान मलिंगा के ओवर ने सब कुछ बदल दिया. उन्होंने चौथी गेंद पर डायरेक्ट थ्रो से पाटीदार को रन आउट किया और अगली ही गेंद पर नए बल्लेबाज़ को शून्य पर पवेलियन भेज दिया. 17वें ओवर में जयदेव उनदकट ने जितेश शर्मा को आउट कर दिया.

सिर्फ पांच गेंदों में आरसीबी के तीन विकेट गिर गए. मलिंगा ने अगले ओवर में टिम डेविड को भी आउट कर दिया. अंत में, पूरी टीम 189 रन पर ऑलआउट हो गई.

बड़े शॉट्स खेलने वाले बल्लेबाज़ों से भरी आरसीबी का मध्यक्रम बुरी तरह बिखर गया. हैदराबाद ने प्लेऑफ़ से पहले उन्हें संभलने की चेतावनी दे दी है.

हैदराबाद की जीत में ईशान किशन की तूफानी पारी का अहम योगदान रहा. उन्होंने नाबाद 94 रन बनाए. कप्तान पैट कमिंस ने भी उनकी तारीफ की.

किशन ने अभिषेक शर्मा (34 रन), क्लासेन (24 रन), अनिकेत वर्मा (26 रन) और पैट कमिंस (नाबाद 13 रन) के साथ महत्वपूर्ण साझेदारियां कीं.

हालांकि, किशन आईपीएल में अपना दूसरा शतक बनाने से चूक गए. उन्होंने सात चौके और पांच छक्के लगाए और अपने आईपीएल करियर का 17वां अर्धशतक बनाया.

कमिंस ने कहा कि उन्हें लगा था कि यह 180-200 रन वाली पिच है, लेकिन किशन ने टीम को 230 के पार पहुंचाया. किशन ने कहा कि वह और बेहतर खेल सकते थे.

हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस अब अगले साल की टीम बनाने पर ध्यान दे रहे हैं. वे नीतीश रेड्डी और मलिंगा जैसे खिलाड़ियों को अलग-अलग परिस्थितियों में आजमा रहे हैं.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

घर पर दो मेडल पड़े हैं इसलिए... गंभीर का इंग्लैंड दौरे से पहले चौंकाने वाला बयान!

Story 1

बिना ब्याज ₹6.5 लाख का लोन, मोदी सरकार की खास योजना!

Story 1

उत्तर प्रदेश में IMD का येलो अलर्ट! किन जिलों में होगी भयंकर बारिश?

Story 1

जयशंकर का पाकिस्तान को करारा जवाब: परमाणु धमकी बर्दाश्त नहीं

Story 1

दिल्ली में कोविड का उभार: 23 नए मामले, अस्पतालों को तैयारी के निर्देश

Story 1

जापान में अभिषेक बनर्जी ने आतंकवाद को बताया पागल कुत्ता , पाकिस्तान को हैंडलर

Story 1

क्या अमेरिका के अन्य विश्वविद्यालयों में भी बैन होंगे अंतरराष्ट्रीय छात्र? ट्रंप ने दिए संकेत

Story 1

जस्सी भाई को लगा चूना! बुमराह नहीं, गिल बने टेस्ट कप्तान, फैंस का फूटा गुस्सा

Story 1

बुमराह नहीं खेल पाएंगे सभी 5 टेस्ट, BCCI को दिया झटका!

Story 1

IPL के सितारे साई सुदर्शन को मिला टेस्ट टीम में मौका, डेब्यू लगभग तय!