प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात आठ बजे राष्ट्र को संबोधित करते हुए आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति को स्पष्ट रूप से सामने रखा। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कई महत्वपूर्ण खुलासे किए और पाकिस्तान को कड़े शब्दों में चेतावनी दी।
पीएम मोदी ने आतंकियों को ललकारते हुए कहा कि अब हर आतंकी यह जान चुका है कि हमारी बहन-बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का परिणाम क्या होता है। उन्होंने पाकिस्तान को भी स्पष्ट संदेश दिया कि उसके पास अपने आतंकी ठिकानों को खत्म करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकियों ने हमारी बहन-बेटियों के माथे से सिंदूर उजाड़ा था, जिसके जवाब में हमारी सेना ने आतंकियों के ठिकानों को ही उजाड़ दिया। उन्होंने इस शौर्य को भारत की हर मां, हर बहन और हर बेटी को समर्पित किया।
पीएम मोदी ने बताया कि पहलगाम में आतंकियों ने अपना विभत्स चेहरा दिखाया था, जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। पाकिस्तान ने आतंकियों पर पाबंदियां लगाने के बजाय भारत पर हमला किया, तो भारतीय सुरक्षाबलों ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया।
पीएम मोदी ने आगे बताया कि केवल तीन दिनों की लड़ाई में ही पाकिस्तान तबाह हो गया था और पूरी दुनिया से मदद मांगने लगा था। हालांकि, भारत ने स्पष्ट कर दिया था कि बात केवल डीजीएमओ स्तर पर ही होगी। परिणामस्वरूप, पाकिस्तान ने रविवार को बात की और संघर्ष विराम समझौता हुआ।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई फिलहाल रुकी है। ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति का प्रतीक है। प्रधानमंत्री मोदी ने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान को यदि बचना है, तो उसे अपने आतंकी ढांचे (टेरर इंफ्रास्ट्रक्चर) का सफाया करना ही होगा, अन्यथा शांति का कोई मार्ग नहीं है।
Today, every terrorist knows the consequences of wiping Sindoor from the foreheads of our sisters and daughters: PM @narendramodi pic.twitter.com/pyIW3GeGoW
— PMO India (@PMOIndia) May 12, 2025
भारत का पाकिस्तान को करारा जवाब: भय बिनु होई ना प्रीति , सुंदरकांड से नसीहत!
कैसे विराट कोहली बने किंग ?, टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का फैसला आसान नहीं लेकिन सही
विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर विश्व क्रिकेट भावुक
ऑपरेशन सिंदूर: जानिए उन तीन अफ़सरों के बारे में जिन्होंने दी हर जानकारी
क्या अमेरिका ने पाकिस्तान से युद्धविराम के मामले में भारत को असहज किया?
क्या ब्रह्मोस ने भेदा पाक परमाणु सुरक्षा कवच?
क्या ट्रंप ने झूठ बोला? दावा किया व्यापार की धमकी से रुकवाया संघर्ष, भारत ने किया खंडन
बहन-बेटियों के सिंदूर का बदला: ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन
मेरे पास वापस देने कुछ नहीं है : कोहली के संन्यास पर भावुक हुए सचिन
भारत नहीं सहेगा परमाणु ब्लैकमेल , पाकिस्तान को मोदी की सख्त चेतावनी