ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. इसके बाद पाकिस्तान ने भी भारत पर ड्रोन और मिसाइल अटैक किए, जिसका भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया. अब सीजफायर हो चुका है, जिसकी जानकारी सेनाओं ने दी.
भारतीय सेना के उच्चाधिकारियों ने ब्रीफिंग देते हुए इस बारे में अहम पहलुओं पर प्रकाश डाला. शुरुआत रामधारी सिंह दिनकर की कविता याचना नहीं अब रण होगा से हुई, जिसमें दुश्मन के लिए कड़ा संदेश छिपा था. एयर मार्शल एके भारती ने रामचरित मानस की चौपाई पढ़ी: विनय न मानत जलधि जड़, गए तीनि दिन बीति। बोले राम सकोप तब, भय बिनु होइ न प्रीति।।
डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि जम्मू-कश्मीर और देश के अन्य हिस्सों में पाकिस्तानी आतंकवादियों की घटनाएं लगातार हो रही थीं. पिछले कुछ वर्षों में आतंकवादियों की गतिविधियों का स्वरूप बदला है और वे निर्दोष नागरिकों पर हमले कर रहे थे. पहलगाम तक उनके पाप का घड़ा भर गया था.
लेफ्टिनेंट जनरल घई ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से किए गए हर हमले को भारत के मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम किया. जो कुछ बच गया, उसे भारतीय सेना ने नष्ट कर दिया. हमने बॉर्डर क्रॉस किए बिना कार्रवाई की थी, उम्मीद थी कि पाकिस्तान भी इसी तरह का जवाब देगा. इसलिए हमने अपने एयर डिफेंस की पूरी तैयारी पहले ही कर ली थी.
उन्होंने शायरी से अपनी बात खत्म की: हौसले बुलंद हों तो मंजिलें भी कदम चूमती हैं. ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने जिस तरह से पाकिस्तान और आतंकवादियों को नुकसान पहुंचाया, उससे साफ है कि भारतीय सेनाओं के हौसले कितने बुलंद थे.
*#WATCH | Delhi | #OperationSindoor | On being asked about the message being conveyed by using Ramdhari Singh Dinkar s poem in the video presentation, Air Marshal AK Bharti says, ... विनय ना मानत जलध जड़ गए तीन दिन बीति। बोले राम सकोप तब भय बिनु होय ना प्रीति .. pic.twitter.com/WBDdUI47oX
— ANI (@ANI) May 12, 2025
ट्रंप का चौंकाने वाला दावा: भारत-पाक के बीच स्थायी सीजफायर मैंने कराया, वरना व्यापार रोक देता!
भारतीय हवाई क्षेत्र खुला: सीजफायर के बाद 32 एयरपोर्ट्स से NOTAM हटा
हमारी फ़ौज से लड़ो, पता चले कितने तगड़े हो! - शाहिद अफरीदी का भारत को फिर धमकी भरा बयान
इसके पीछे तेरा ही हाथ है... कोहली के संन्यास पर गंभीर पर फूटा फैंस का गुस्सा!
अफरीदी का बेशर्मी भरा जश्न: शहबाज शरीफ मुंह छिपा रहे, पूर्व क्रिकेटर का वीडियो वायरल
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए ज़िम्बाब्वे की टीम घोषित, 150 KMPH की रफ्तार वाले 5 घातक पेसर शामिल
ट्रंप का दावा: भारत-पाक युद्ध विराम में व्यापार बना हथियार
ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय सेना ने पाकिस्तान को सुनाई रामचरितमानस की चौपाई - भय बिनु होय ना प्रीति
चैन से न बैठे पाकिस्तान, सीजफायर हुआ लेकिन भारतीय सेना अगले मिशन के लिए तैयार!
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का चयन, पंजाब किंग्स के दो धाकड़ खिलाड़ी शामिल!