भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने और सीजफायर होते ही भारत ने अपने हवाई क्षेत्र को पूरी तरह से खोल दिया है. अब आसमान में विमानों की बेरोक-टोक आवाजाही शुरू हो जाएगी. पाकिस्तान ने भी अपना हवाई क्षेत्र खोल दिया है.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने 23 मई तक के लिए हवाई क्षेत्र को बंद किया था.
भारतीय वायु सेना के निर्देशों के तहत अब कॉमर्शियल फ्लाइट्स के लिए भारतीय हवाई क्षेत्र पूरी तरह से खुल गया है. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान जिन एयरपोर्ट्स को बंद किया गया था, उन्हें भी खोलने के आदेश दिए गए हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, 32 एयरपोर्ट्स के लिए जारी किया गया NOTAMs (नोटिस टू एयरमैन) कैंसिल कर दिया गया है. भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद यह फैसला पहले से प्रतिबंधित सभी क्षेत्रों में सामान्य विमानन गतिविधि की बहाली को दर्शाता है.
इस कदम से हवाई यातायात की भीड़ कम होने और घरेलू व अंतरराष्ट्रीय दोनों एयरलाइंस को लाभ होने की उम्मीद है, जो तनाव के दौरान हवाई क्षेत्र बंद होने से भारी नुकसान उठा रही थीं.
विभिन्न एयरलाइंस ने भी हवाई क्षेत्र और एयरपोर्ट्स को खोलने के निर्णय के संबंध में अपने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है.
इंडिगो एयरलाइंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है कि एयरपोर्ट्स ऑपरेशंस के लिए खोल दिए गए हैं और वे पहले से बंद अपने रूट्स पर धीरे-धीरे परिचालन शुरू करेंगे.
चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ओर से भी एक्स पोस्ट में कहा गया है कि एयरपोर्ट अब अपनी सर्विसेज और फ्लाइट्स तत्काल प्रभाव से शुरू करने को तैयार है.
भारत-पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए हवाई हमलों और मिलिट्री एक्शन के बाद अमेरिका के हस्तक्षेप के बाद तत्काल प्रभाव से युद्ध विराम लागू किया गया. सीजफायर के बाद पाकिस्तान ने भी अपना हवाई क्षेत्र खोल दिया है.
पाकिस्तान के एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ने बयान जारी कर कहा कि देश के सभी हवाई अड्डे पूरी तरह से संचालित हैं और नियमित उड़ानों के लिए उपलब्ध हैं.
#6ETravelUpdate pic.twitter.com/DfBfSws8l1
— IndiGo (@IndiGo6E) May 12, 2025
भारत का पाकिस्तान को करारा संदेश: कृष्ण की चेतावनी, रामचरितमानस का सहारा
आई लव यू यार...प्लीज उठ जाओ : शहीद सुरेंद्र की पत्नी का हृदयविदारक विलाप
क्या विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेंगे? दिग्गजों ने इंग्लैंड सीरीज खेलने की अपील की!
तिरंगे में लिपटा पिता, बिलखता बेटा: शहीद इम्तियाज का पार्थिव शरीर पटना पहुंचा
राजस्थान के तीन जिलों में ब्लैकआउट जारी: सीजफायर के बाद भी क्यों अंधेरे में डूबे हैं ये इलाके?
रात के अंधेरे में तिब्बत में कांपी धरती, घरों से निकलकर भागे लोग
तिब्बत में भूकंप! 5.7 तीव्रता के झटकों से डोला इलाका
एयर मार्शल ए के भारती: कैसे उन्होंने पाकिस्तान की आतंकी इंडस्ट्री पर लगाया फुल-स्टॉप!
ऑपरेशन सिंदूर: भारत की दहाड़ से थर्राया पाकिस्तान, सीजफायर की गुहार
सामने था पिता का जनाजा, फिर भी बेटे ने किया ऐसा काम, देखकर नम हो गईं आंखें