अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों को लेकर सनसनीखेज दावा किया है। ट्रंप ने सोमवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया युद्धविराम (Ceasefire) उनकी मध्यस्थता से संभव हो पाया।
ट्रंप ने कहा, शनिवार को मेरी सरकार ने भारत और पाकिस्तान के बीच तत्काल और शायद स्थायी युद्धविराम कराने में मदद की। ये दोनों देश परमाणु हथियारों से लैस हैं ।
उन्होंने आगे कहा, मैंने उन्हें कहा कि इसे बंद करो, अगर नहीं बंद किया तो हम कोई व्यापार नहीं करेंगे। और अचानक दोनों ने कहा कि वे रुक रहे हैं। इससे स्पष्ट संकेत मिलता है कि अमेरिका ने दोनों देशों पर व्यापारिक दबाव का इस्तेमाल किया ताकि सीमा पर गोलीबारी रोकी जा सके।
जहां पाकिस्तान ने ट्रंप की मध्यस्थता और अमेरिका की भूमिका को स्वीकार किया, वहीं भारत की ओर से अभी तक मध्यस्थता से इनकार किया जा रहा है।
ट्रंप का यह दावा उस समय सामने आया है जब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। इससे पहले, पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों और नागरिक क्षेत्रों पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया था, जिसका भारत ने करारा जवाब दिया।
इस घटनाक्रम पर भारत की विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने विशेष संसद सत्र बुलाने की मांग की है। कांग्रेस का कहना है कि जनता को यह बताया जाना चाहिए कि अमेरिका जैसी बाहरी शक्तियों की भारत-पाक संबंधों में क्या भूमिका रही है।
ट्रंप के बयान से सवाल उठते हैं कि क्या भारत की नो थर्ड पार्टी नीति कमजोर हुई है, या यह सिर्फ अमेरिकी प्रचार की एक रणनीति है? यह देखना होगा कि क्या भारत सरकार इस दावे पर कोई प्रतिक्रिया देती है या इसे नजरअंदाज करती है।
#WATCH | US President Donald Trump says, ...On Saturday, my administration helped broker an immediate ceasefire, I think a permanent one between India and Pakistan - the countries having a lot of nuclear weapons...
— ANI (@ANI) May 12, 2025
(Source - White House/Youtube) pic.twitter.com/4q5LXFhtZ4
न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा, अपनी शर्तों पर देगा करारा जवाब: पीएम मोदी
राफेल गिराने के झूठ पर फ्रांस का पाक पर तीखा हमला, भारत के समर्थन में जुटे कई देश
कैमरे के सामने कोकीन छिपा रहे थे मैक्रों? वायरल वीडियो पर फ्रांस सरकार की सफाई
विराट कोहली का अचानक संन्यास: कप्तानी को लेकर थे मतभेद?
कौन हैं थॉमसन और लिली? DGMO घई ने क्यों दिया ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों का उदाहरण
सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे जल्द! डिजिलॉकर पर Coming Soon का संदेश
नेपाल बॉर्डर पर सख्ती: लखनऊ के मदरसे में धर्म परिवर्तन, बहराइच में ब्राह्मण लड़की को बुर्का पहनाकर कबूल करवाया इस्लाम!
कांग्रेस का सवाल: युद्धविराम की घोषणा पीएम मोदी को क्यों नहीं करनी चाहिए थी? क्या कश्मीर पर तीसरे की मध्यस्थता स्वीकार्य?
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का चयन, पंजाब किंग्स के दो धाकड़ खिलाड़ी शामिल!
भारत-पाक सीजफायर नहीं होता तो परमाणु युद्ध हो जाता: ट्रंप