पाकिस्तान की सेना, मंत्रियों और प्रधानमंत्री द्वारा लगातार झूठ बोलने से उनकी निराशा साफ दिखाई दे रही है। भारत के साथ हुए 3-4 दिनों के गतिरोध में अधिकतर देशों ने पाकिस्तान से दूरी बनाए रखी, यहां तक कि उनके करीबी दोस्त चीन ने भी उनका साथ नहीं दिया।
इजरायल, रूस, ब्रिटेन और नीदरलैंड जैसे बड़े देशों ने भारत का समर्थन किया, जबकि अमेरिका ने खुलकर कुछ न कहने के बावजूद पाकिस्तान के पक्ष में या भारत के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया। केवल चीन और तुर्की ही पाकिस्तान का समर्थन करते दिखे।
डच सांसद गीर्ट वाइल्डर्स ने न केवल भारत के पक्ष में बात की, बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, आई लव इंडिया, 100 फीसदी कश्मीर भारत का है। उन्होंने हैशटैग में पहलगाम आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान भी लिखा।
रूस ने हमेशा एक सच्चे दोस्त की तरह भारत का साथ दिया है और इस बार भी उन्होंने अपनी दोस्ती साबित की है। रूस ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के लिए शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर का भी समर्थन किया। ऑपरेशन सिंदूर से एक दिन पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की थी। पुतिन ने पहलगाम आतंकी हमले पर दुख जताया और कहा कि वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत का पूरा साथ देंगे।
इजराइल ने न केवल भारत को हथियार दिए, बल्कि भारत के लिए खुलकर कूटनीतिक रुख भी अपनाया। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ हारुप और बराक 8 जैसे इजरायली हथियारों का इस्तेमाल किया। इजरायल के राजदूत रूवेन अजार ने कहा कि इजराइल भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है।
फ्रांस ने राफेल के बारे में झूठ फैलाने वालों को जवाब देते हुए कहा कि उसे इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि कोई राफेल गिराया गया है। उन्होंने कहा कि भारत का ऑपरेशन आतंकवाद के खिलाफ है और वह समर्थन का हकदार है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था कि अमेरिका पाकिस्तान की ढाल नहीं बनेगा। आईएमएफ में पाकिस्तान की सिफारिश करने के बावजूद अमेरिका ने भारत के खिलाफ कोई स्टैंड नहीं लिया।
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और ब्रिटिश सांसदों ने भारत की कार्रवाई को सही ठहराया और कहा कि कोई भी देश आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं कर सकता।
चीन ने कहा कि वह भारत के हमले को उचित नहीं मानता, लेकिन वह आतंकवाद का समर्थन भी नहीं करता।
I love India ❤️💪 🇮🇳 #Kashmir is 100% Indian.#India #OperationSindhoor #PakistanBehindPahalgam pic.twitter.com/ohmTLyOG2X
— Geert Wilders (@geertwilderspvv) May 7, 2025
ट्रंप का दावा: भारत-पाक युद्ध विराम में व्यापार बना हथियार
क्या भारत ने पाकिस्तान के परमाणु ठिकाने पर हमला किया? एयर मार्शल का जवाब – हमें तो पता भी नहीं!
इसके पीछे तेरा ही हाथ है... कोहली के संन्यास पर गंभीर पर फूटा फैंस का गुस्सा!
राफेल गिराने के झूठ पर फ्रांस का पाक पर तीखा हमला, भारत के समर्थन में जुटे कई देश
सड़क पर मर्मोटों का दंगल, ट्रैफिक जाम!
वायरल वीडियो: दरवाजे पर बैठा सांप दिखा रहा चौकीदार से भी तेज सर्विस, यूजर बोले - सुरक्षा की पूरी गारंटी !
क्या भारत ने पाकिस्तान के परमाणु ठिकाने पर हमला किया? वायुसेना ने अफवाहों को खारिज किया
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता: सेना का पराक्रम, भाजपा का प्रचार अभियान
लश्कर आतंकी पर भोला-भाला मुल्ला का पर्दा: पाकिस्तानी फौज की पोल खुली, ग्लोबल टेररिस्ट से मेल खाया ID
जम्मू-कश्मीर: सांबा में ड्रोन हमला, अखनूर में गोलीबारी, अलर्ट जारी