कौन हैं थॉमसन और लिली? DGMO घई ने क्यों दिया ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों का उदाहरण
News Image

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद, भारतीय सेना के तीनों विंग के महानिदेशक स्तर के अधिकारियों ने लगातार दूसरे दिन प्रेस वार्ता की। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

ब्रीफिंग के दौरान, डीजीएमओ राजीव घई ने विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास को लेकर भी बातचीत की। साथ ही, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दो महान तेज गेंदबाज जेफ थॉमसन और डेनिस लिली का ज़िक्र भी किया।

डीजीएमओ राजीव घई ने कहा, मैं आपको इस उदाहरण के जरिये से एक एस्पेक्ट हाईलाइट करना चाहता हूं। जब मैं स्कूल में था तो तकरीबन तब ये 1970 का दशक था। उस समय इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच में एशेज सीरीज चल रही थी।

उन्होंने कहा, आज शायद क्रिकेट की बात भी करनी चाहिए क्योंकि मैं देख रहा था कि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। कई भारतीयों की तरह वह मेरे भी पसंदीदा क्रिकेटर हैं।

राजीव घई ने पाकिस्तान समेत पूरी दुनिया को चेतावनी देते हुए कहा, 1970 के दशक में एशेज सीरीज चल रही थी। उस समय ऑस्ट्रेलिया के दो दिग्गज तेज गेंदबाज जिनका क्रिकेट के इतिहास में बहुत बड़ा नाम है - जेफ थॉमसन और डेनिस लिली। उन्होंने अंग्रेजी बल्लेबाजी और उनकी बल्लेबाजी लाइन अप को तहस नहस कर दिया था।

उन्होंने आगे कहा, ऑस्ट्रेलिया ने उस समय एक कहावत निकाली थी - राख से राख और धूल से धूल तक अगर थॉमसन नहीं कर पाते हैं तो लिली जरूर कर देंगे। अगर आप इस लेयर को देखेंगे तो आप समझ जाएंगे कि मैं थॉमसन और लिली के उदाहरण से क्या कहने की कोशिश कर रहा हूं।

तो अगर दुश्मन सारे सिस्टम्स को पार कर भी गए तो आपको फिर भी एयरफील्ड या फिर लॉजिस्टक इंस्टालेशंस या जो भी चीज को आप टारगेट कर रहे हैं, उसमें पहुंचने से पहले कोई न कोई लेयर्ड ग्रिड का सिस्टम जरूर गिरा देगा।

कौन हैं जेफ थॉमसन? जेफ थॉमसन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने 1972 से लेकर 1985 तक ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया। थॉमसन ने कंगारुओं के लिए 51 टेस्ट और 50 वनडे मैच खेले। टेस्ट में उन्होंने 28 की बेहतरीन औसत और 52.6 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 200 विकेट लिए।

कौन हैं डेनिस लिली? वहीं, डेनिस लिली ने 1971 से लेकर 1984 तक ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने कंगारुओं के लिए 70 टेस्ट और 63 वनडे खेले। टेस्ट में उनके नाम 23.92 की बेहतरीन औसत और 52 के स्ट्राइक रेट से 355 विकेट लिए। वहीं, वनडे में उन्होंने 20.82 की बेहतरीन औसत और 34.8 के स्ट्राइक रेट से 103 विकेट लिए।

जेफ थॉमसन और डेनिस लिली के विश्व क्रिकेट पर प्रभाव के बारे में आप इस बात से ही अंदाजा लगा सकते हैं कि दोनों ने 1974 से लेकर 1985 तक इंग्लैंड के बल्लेबाजों को घुटने पर ला दिया था।

थॉमसन ने इस दौरान एशेज में 20 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 97 विकेट लिए। वहीं, लिली थॉमसन के बाद दूसरे नंबर पर रहे। उन्होंने इस दौरान एशेज में 17 टेस्ट में 89 विकेट लिए थे। थॉमसन को दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से भी एक माना जाता है।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

पाकिस्तान को UAE से भीख में मिला एयरपोर्ट भारतीय हमले में तबाह

Story 1

डंडों की जब मार पड़ेगी, आड़ करेगी मधुशाला: निशिकांत दुबे और महुआ मोइत्रा में फिर जुबानी जंग!

Story 1

विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास: इंग्लैंड दौरे से पहले बड़ा झटका

Story 1

मुइज्जू सरकार पर भारत का हाथ, मालदीव को 50 मिलियन डॉलर की मदद!

Story 1

हमारी फ़ौज से लड़ो, पता चले कितने तगड़े हो! - शाहिद अफरीदी का भारत को फिर धमकी भरा बयान

Story 1

ना पाकिस्तान गए, ना पाक टीम से टेस्ट खेला: विराट कोहली का अनोखा करियर!

Story 1

कौन हैं थॉमसन और लिली? DGMO घई ने क्यों दिया ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों का उदाहरण

Story 1

ऊंट पर भारी वजन: फिसलते-फिसलते बचे पति-पत्नी, वायरल हुआ मजेदार वीडियो

Story 1

पाकिस्तान को AIMIM नेता का करारा जवाब: सबसे बड़ी पोर्न इंडस्ट्री तो तुम्हारे यहां चल रही है!

Story 1

ऑपरेशन सिंदूर: जानिए उन तीन अफ़सरों के बारे में जिन्होंने दी हर जानकारी