पाकिस्तान को AIMIM नेता का करारा जवाब: सबसे बड़ी पोर्न इंडस्ट्री तो तुम्हारे यहां चल रही है!
News Image

नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकवाद के पनाहगार पाकिस्तान की असलियत पूरी दुनिया के सामने आ गई है। भारत के ताबड़तोड़ हमलों के बाद पाकिस्तान ने अमेरिका से गुहार लगाई और फिर दोनों देशों के बीच सीजफायर हुआ। लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत में जुबानी जंग छिड़ गई है।

इस बीच, ओवैसी की पार्टी AIMIM के नेता शोएब जमई ने पाकिस्तान की जमकर बेइज्जती की है।

असल में, भारत में मुसलमानों की आवाज उठाने वाले असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के खिलाफ जंग में सरकार का साथ दिया, जिसके बाद वह पाकिस्तान के सोशल मीडिया यूजर्स और कुछ मौलवी-नेताओं के निशाने पर आ गए।

दिल्ली के एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष शोएब जमई ने पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाई। जमई ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आपका अपने मुल्क के बारे में क्या ख्याल है। आप जिस टू नेशन थ्योरी की बात कर रहे हैं, क्या पाकिस्तान में फौज ने लाल मस्जिद पर गोली नहीं चलाई, केपी में नौजवानों को नहीं मारा? आज बलूचिस्तान तुम्हारी फौज-सरकार के खिलाफ क्यों है? पीओके में लोग तुम्हारे खिलाफ हैं। सिंध में अलग राजनीति चल रही है। पाकिस्तान के सिर्फ पंजाब का वर्चस्व चलेगा? आपको लगता है पाकिस्तान सिर्फ उतना ही है, बाकी तो सेना के खिलाफ हैं।

जमई ने पाकिस्तान को लताड़ते हुए कहा, तुम एक असफल देश हो, क्या आपके पास नैतिकता है भारत के मुसलमानों को ज्ञान देने का? भारत का मुसलमान फक्र के साथ पूरी दुनिया में सर उठाकर जीता है। भारत का मुसलमान सऊदी जाता है तो ऊंचे पदों पर काम करता है। हिन्दुस्तान के मुसलमानों को मक्का और मदीना में भिखारी बनाकर नहीं भेजा जाता है। लेकिन पाकिस्तान के लोगों को निर्देश दिया जाता है कि उमरा पर जाएं तो भीख ना मांगें। तब तुम्हारा सिर शर्म से नहीं झुगता। मिडिल ईस्ट में सारे थर्ड क्लास जॉब पाकिस्तानी करते हैं। मैं अमेरिका में था, पाकिस्तानी वहां अपनी पहचान नहीं बताते।

जमई यहीं नहीं रुके और पड़ोसी को आईना दिखाते हुए कहा कि आपकी छवि ऐसी बन गई है। चोर तुम्हारे यहां सबसे ज्यादा, चंडाल तुम्हारे यहां सबसे ज्यादा, धोखेबाज तुम्हारे यहां सबसे ज्यादा, फ्रॉड का कारोबार करने वाले तुम्हारे यहां सबसे ज्यादा, तुम कहते हो हम मुसलमान हैं, हमने कौम का नाम सबसे ज्यादा रोशन किया। सबसे बड़ी पोर्न इंडस्ट्री तो तुम्हारे यहां चल रही है, दुनिया में सबसे ज्यादा पोर्न देखने वाले नेशन में तुम हो, शर्म आती है तुम्हें? सबसे ज्यादा गंदगी और करप्शन है आपके यहां। रातोंरात औरतें नचवाई जाती हैं और तुम्हारे फौजी अफसर देखते हैं। यह तुमको दिखता नहीं। तुम नैतिक, सामाजिक और धार्मिक रूप से करप्ट हो।

उन्होंने आगे कहा, तुमने मुसलमानों को मारा, तुमने ईसाइयों को मारा, तुमने धार्मिक अल्पसंख्यकों को मारा। आप तो एक दूसरे मुसलमान को देखना नहीं चाहते। भारत का कौन सा मुसलमान दूसरे की मस्जिद में बम फेंकता है? लेकिन आप कर रहे हैं। पाकिस्तान में इतने धमाके हो रहे हैं, शिया के नाम पर सुन्नी के नाम पर। अफगानिस्तान के साथ तुम्हारा ठीक नहीं चल रहा है, क्या मुसलमान देश नहीं है, ईरान के साथ तुम्हारा ठीक नहीं है।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान की चीनी मिसाइलें हुईं नाकाम, भारतीय सेना ने दिखाए सबूत

Story 1

आई लव यू, उठ जा यार : शहीद पत्नी का लाल जोड़े में चीत्कार, वीडियो ने देश को झकझोरा

Story 1

पाकिस्तान कर्ज में खुश, भारत ने मालदीव को दी 420 करोड़ की मदद!

Story 1

क्या विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी के लिए दी संन्यास की धमकी?

Story 1

भारत का पाकिस्तान को करारा संदेश: कृष्ण की चेतावनी, रामचरितमानस का सहारा

Story 1

सीमा पर शांति के बाद दिल्ली में हलचल: पीएम मोदी ने की उच्च स्तरीय बैठक

Story 1

संसद का विशेष सत्र: क्या गंभीर मुद्दों पर चर्चा संभव है? - शरद पवार का सवाल

Story 1

बांग्लादेश में लड़की को जीन्स पहनने पर कोड़ों से पीटा! वीडियो से मचा हड़कंप

Story 1

ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान का आतंक समर्थन उजागर, भारत ने दिए ठोस सबूत

Story 1

जय श्री श्याम लिखी बिरयानी के ठेले पर भड़के विधायक, धार्मिक आस्था का अपमान बताया