भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने के लिए आज दोपहर 12 बजे डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) स्तर की बातचीत होगी। यह फैसला सीजफायर की घोषणा के बाद लिया गया है। भारत ने स्पष्ट किया है कि अब पाकिस्तान से DGMO स्तर पर ही बात होगी, इसमें कोई अन्य देश शामिल नहीं होगा।
पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसने भारत पर जीत हासिल कर ली है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने यौम-ए-तशक्कुर मनाने की घोषणा की है, जिसमें अल्लाह और सेना का आभार व्यक्त किया जाएगा। सीजफायर के ऐलान के बाद पाकिस्तान में जश्न का माहौल है, लोग सड़कों पर पटाखे फोड़ रहे हैं और नाच रहे हैं।
जम्मू में रातभर हालात सामान्य रहे। शहर में स्थिति पूरी तरह से शांत और स्थिर बनी हुई है। प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, रात भर न तो कोई ड्रोन गतिविधि हुई, न गोलीबारी और न ही गोलेबारी की कोई खबर मिली है। वहीं जम्मू-कश्मीर के रियासी में चिनाब नदी पर बने सलाल डैम का एक गेट खोला गया है।
कुछ विशेषज्ञों ने पाकिस्तान के साथ सीजफायर के फैसले पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि भारत ने जीत की दहलीज पर जाकर हार चुनी है और इतिहास से कोई सबक नहीं सीखा है।
सूत्रों के अनुसार, भारत की तरफ से 9 मई की रात और 10 मई की सुबह को हुई एयर स्ट्राइक निर्णायक साबित हुई। यह भारत की ध्वस्त करने वाली कार्रवाई थी। अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर से बात की, जिसके बाद उन्होंने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की। रूबियो ने जयशंकर को बताया कि पाकिस्तान बातचीत के लिए तैयार है। भारत ने अमेरिका को स्पष्ट किया कि बातचीत केवल दोनों देशों के DGMO के बीच होनी चाहिए, किसी और के बीच नहीं। इसके बाद पाकिस्तान DGMO ने अपने भारतीय समकक्ष से बातचीत का समय मांगा।
इससे पहले भारत ने पाकिस्तान के DGMO को 7 मई को सूचित किया था कि उसने टेरर इन्फ्रास्ट्रक्चर पर एयर स्ट्राइक की है, लेकिन पाकिस्तान ने इसका कोई जवाब नहीं दिया। पाकिस्तान ने भारत से बातचीत का समय तब मांगा, जब भारत ने उनके एयरबेस को निशाना बनाया।
भारत और पाकिस्तान के बीच 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद पिछले 18 दिनों से तनाव बना हुआ था। भारत की तरफ से 6 मई को शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह तनाव और बढ़ गया था। पाकिस्तान ने भारत पर लगातार ड्रोन और मिसाइल से हमले शुरू कर दिए थे, लेकिन भारतीय डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के किसी भी हमले को सफल नहीं होने दिया। बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तनाव खत्म करने की बात कही थी। 5 बजकर 37 मिनट पर ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दावा किया कि पाकिस्तान और भारत सीजफायर के लिए मान गए हैं।
*#WATCH | Jammu and Kashmir | Latest visuals from Reasi s Salal Dam, built on the Chenab River; one gate of the dam is seen open.
— ANI (@ANI) May 12, 2025
(Visuals shot at 6:30 am) pic.twitter.com/azFRbVWXQe
अमेरिका और चीन का टैरिफ युद्ध समाप्त: व्यापार के दरवाजे खुले!
शेर जैसा जज्बा: गंभीर और जय शाह की विराट कोहली को खास विदाई
किंग कोहली के पास इतने करोड़ की संपत्ति, टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास
AIMIM नेता ने पाकिस्तान को दिखाया आईना: चोर, चंडाल, धोखेबाज तुम्हारे यहां... पोर्न देखने वाले नंबर वन!
उस रात 10 KM चूक जाता भारत तो इतिहास बन जाता पाकिस्तान! अमेरिका की भी बढ़ गई थीं धड़कनें
पाप का घड़ा भर चुका था: डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल ने पाकिस्तान को चेताया
शाहिद अफरीदी का विवादित जश्न: भारत के खिलाफ जीत की रैली, बाइक पर स्टंट, सोशल मीडिया पर ट्रोल
कोहली के संन्यास पर गंभीर की प्रतिक्रिया: शेर जैसा जुनून!
साउथ इंडियन एक्ट्रेस का धोनी के लिए बड़ा खुलासा: मैं उनसे बहुत प्यार करती हूँ!
सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025: इंतजार खत्म! जल्द जारी हो सकता है परिणाम