गृह मंत्रालय के निर्देश पर आज पूरे देश में व्यापक मॉक ड्रिल आयोजित की गई. इसका उद्देश्य युद्ध जैसी परिस्थितियों और दुश्मन के हवाई हमलों के समय तैयारियों का जायजा लेना और आम जनता को जागरूक करना है.
दिल्ली के खान मार्केट में बुधवार को एक मॉक ड्रिल की गई, जिसमें सुरक्षाबलों और आपदा प्रबंधन से जुड़े विभागों ने हिस्सा लिया. नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में भी शाम को मॉक ड्रिल आयोजित की गई. इसी तरह, बेंगलुरु के हलसूरु झील, जयपुर के एमआई रोड, पुणे के काउंसिल हॉल और हैदराबाद के काचेगुड़ा रेलवे स्टेशन पर भी मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ.
पंजाब के अमृतसर में पुलिस और सिविल डिफेंस टीमों ने मिलकर यह अभ्यास किया. मुंबई में क्रॉस मैदान और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) पर मॉक ड्रिल के जरिए हमले से निपटने की तैयारी का प्रदर्शन किया गया.
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) डॉ. स्वप्निल निला ने बताया कि सिविल डिफेंस यूनिट की ओर से CSMT पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस दौरान रेलवे की तत्परता का प्रदर्शन किया गया और आम जनता को सतर्क रहने का संदेश दिया गया. मुंबई के अलावा कल्याण में भी मॉक ड्रिल की गई और नागरिकों को बिल्डिंग से बाहर निकाला गया.
हरियाणा में ऑपरेशन अभ्यास नाम से राज्यव्यापी मॉक ड्रिल की गई, जिसमें ब्लैकआउट अभ्यास और आम नागरिकों की भागीदारी भी शामिल रही.
यह मॉक ड्रिल भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद आयोजित की गई है. ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सीमा में घुसकर आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था. भारतीय सेना ने मंगलवार की रात पाकिस्तान और PoK स्थित 9 आतंकी ठिकानों को एयरस्ट्राइक कर तबाह कर दिया. तीनों सेना की इस संयुक्त कार्रवाई को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया है.
भारतीय सेना ने पाकिस्तान में दाखिल हुए बिना लगभग 100 किलोमीटर अंदर स्थित बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय को बमबारी करके उड़ा दिया. इसके अलावा पाकिस्तान में बने कुल चार और पीओके में स्थित पांच आतंकी ठिकानों को टारगेट किया गया.
सूत्रों के अनुसार, भारतीय वायुसेना के मिराज-2000 और सुखोई-30MKI जैसे एडवांस फाइटर जेट्स ने बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में बने आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. ये इलाके लंबे समय से जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के गढ़ माने जाते रहे हैं.
स्कैल्प क्रूज मिसाइल और हैमर मिसाइलों से लैस भारतीय वायुसेना (IAF) के राफेल लड़ाकू विमानों ने भी इस ऑपरेशन में अपना शौर्य दिखाया है. राफेल में फिट होने वाले ये दो शक्तिशाली हथियार हैं, जिनसे टारगेट पर सटीक हमला किया जा सकता है.
वायुसेना ने ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए HAROP ड्रोन जैसे स्टैंड-ऑफ वैपन का इस्तेमाल किया. साथ ही राफेल ने टारगेट को हिट करने के लिए स्कैल्प क्रूज मिसाइल के अलावा डीप पेनिट्रेशन स्पाइस 2000 मिसाइल का इस्तेमाल किया है.
भारतीय सेना और नौसेना ने भी ऑपरेशन में हथियारों, प्लेटफार्मों, ड्रोन और यूसीएवी के जरिए मदद पहुंचाई और समुद्री एक्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
*#WATCH | A comprehensive mock drill is being conducted at Delhi s Khan Market.
— ANI (@ANI) May 7, 2025
MHA has ordered a nationwide mock drill today. pic.twitter.com/W2qbkNwanD
ढाबे पर सैनिकों का फूलों से स्वागत, भारत माता की जय से गूंजा हापुड़!
भारत-पाकिस्तान सीजफायर: पीएम मोदी के आवास पर उच्च स्तरीय बैठक, एनएसए डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद
1971 से आज: थरूर ने पाक सीजफायर पर इंदिरा गांधी का ज़िक्र क्यों किया?
भारत का वॉटर स्ट्राइक : पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन पर दिल्ली में बैठकों का दौर, भारत सख्त
मानचित्र में देखें: भारत द्वारा तबाह किए गए 11 पाकिस्तानी एयरबेस कहां थे
IPL 2025: नया शेड्यूल जारी, फाइनल अब 30 मई को!
पाकिस्तान की फुस्स मिसाइल और मच्छर मारने वाला ड्रोन: सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक
पाकिस्तानी हारे तो... : संघर्ष विराम उल्लंघन के बाद वायरल हुआ लक्ष्य फिल्म का डायलॉग
भिखारी का अनोखा जुगाड़! मेहनत कम, कमाई ज्यादा
IPL 2025: पूरे देश में होंगे मैच, नई तारीखों का जल्द ऐलान!