सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में सेना के जवानों के प्रति लोगों का असीम प्रेम दिखाई दे रहा है।
वीडियो में, सेना की एक टुकड़ी एक ढाबे से बाहर निकलती हुई दिखाई दे रही है। स्थानीय लोग उन पर फूलों की वर्षा कर रहे हैं और तालियां बजाकर उनका स्वागत कर रहे हैं। भारत माता की जय के नारे भी लगाए जा रहे हैं।
यह वीडियो एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया गया था जिसके कैप्शन में लिखा था कि हापुड़ में लोगों ने ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके सैनिकों का इस तरह से स्वागत किया। यह वीडियो पोस्ट होते ही वायरल हो गया।
हालांकि, कमेंट सेक्शन में कुछ लोग लोकेशन शेयर करने पर चिंता जता रहे हैं और भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बीच सुरक्षा कारणों से इसे हटाने के लिए कह रहे हैं। वहीं, कुछ स्थानीय लोगों के इस कदम की सराहना कर रहे हैं।
एक यूजर ने कमेंट किया कि लोगों और सेना पर गर्व है और वीडियो पोस्ट करते समय लोकेशन का ज़िक्र ना करने का आग्रह किया। दूसरे यूजर ने टिप्पणी की कि जितना सम्मान सैनिकों के लिए किया जाए उतना कम है। तीसरे यूजर ने कहा कि मुश्किल वक्त में हमें एहसास होता है कि वे कितने महत्वपूर्ण हैं और हम उनका कभी भी पर्याप्त धन्यवाद नहीं करते।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान में छिपे आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की थी। पाकिस्तान ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसके कारण दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था। एहतियात के तौर पर, भारतीय सेना ने छुट्टी पर गए सभी जवानों को वापस बुला लिया था। हालांकि, अब दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया है।
*In Uttar Pradesh s Hapur district, people welcomed the soldiers who stopped to eat at a dhaba in this manner. They showered flowers and clapped. pic.twitter.com/pn28eUILCC
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) May 10, 2025
शुभमन गिल से छीनी कप्तानी, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में ये होंगे नए कप्तान!
उमर अब्दुल्ला के सीजफायर बयान पर महबूबा मुफ्ती का जवाब: युद्ध विराम में लगता है समय
तिब्बत में भूकंप: यूपी-बिहार तक महसूस हुए झटके
बीएपी विधायक रिश्वत कांड: सीसीटीवी फुटेज में 20 लाख से भरा बैग ले जाता दिखा पीए
BSNL का धमाका! ₹1999 में 380 दिन की वैलिडिटी, करोड़ों यूज़र्स को मिली राहत!
संसद में धज्जियां! अंग्रेजी न आने पर पाकिस्तानी सांसद ने रक्षा मंत्री को लताड़ा, सरकार शर्म से झुकी
दिशा पटानी की बहन खुशबू का पाकिस्तान पर तंज: सुहागरात तो इंडिया ने मना ली!
पाकिस्तान ने हमले के लिए किया मजबूर, जवाब में मारे गए 35-40 सैनिक!
ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों की तबाही की सेटेलाइट तस्वीरें आईं सामने
शौक बड़ी चीज है! MRI मशीन में खैनी बनाते दिखे ताऊ, मचा हड़कंप