भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की धमाकेदार वापसी होने जा रही है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टूर्नामेंट को फिर से शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी है.
अब IPL के मैच सिर्फ दक्षिण भारत में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में कराए जा सकते हैं. BCCI जल्द ही नई तारीखों का ऐलान कर सकता है.
BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रुक गया है, इसलिए अब मैच सिर्फ दक्षिण भारत में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में कराए जा सकते हैं. पहले खबर आई थी कि BCCI ने बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद को बचे हुए मैचों के लिए चुना है.
लेकिन अब अपडेट यह है कि BCCI इस मामले पर एक अहम बैठक करने जा रहा है, जिसमें IPL को फिर से शुरू करने पर फैसला लिया जाएगा. कुछ विदेशी खिलाड़ी अपने देश लौट गए हैं, उनकी उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए अगला कदम उठाया जाएगा.
BCCI अधिकारी ने कहा कि प्रशंसकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. बोर्ड सभी हितधारकों के संपर्क में है और IPL बहुत जल्द दोबारा शुरू हो सकता है. नई तारीखों का ऐलान रविवार (11 मई) या सोमवार (12 मई) को होने वाली बैठक में किया जा सकता है.
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते IPL को एक हफ्ते के लिए रोक दिया गया था.
IPL 2025 में अब तक 57 मैच पूरे हो चुके थे. 58वां मैच 8 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जा रहा था, जिसे 10.1 ओवर के बाद रोक दिया गया. यह मैच दोबारा होगा या नहीं, यह अभी तय नहीं है.
जब मैच रोका गया, तब पंजाब किंग्स ने 10.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए थे. प्रियांश आर्य 34 गेंदों पर 70 रन बनाकर खेल रहे थे.
लीग स्टेज के सिर्फ 12 मैच बचे हैं, जिसके बाद 4 प्लेऑफ मैच होंगे. पहले के शेड्यूल के अनुसार, क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर हैदराबाद में होने थे, जबकि क्वालिफायर 2 और फाइनल कोलकाता में होने थे.
इससे पहले, 2009 में लोकसभा चुनाव के कारण आईपीएल को दक्षिण अफ्रीका में कराया गया था. 2020 में कोविड महामारी के कारण इसे यूएई में कराया गया था. 2021 में भारत में बायो बबल में टूर्नामेंट हुआ, लेकिन खिलाड़ियों के संक्रमित होने के बाद इसे रोक दिया गया था. बाद में इसे पूरा कराया गया. 2024 का IPL दो हिस्सों में हुआ था क्योंकि उस समय लोकसभा चुनाव भी हो रहे थे.
*Dharamshala, your roar was unforgettable! 🦁🏟️
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 10, 2025
Thank you for all the love and support. ♥️ pic.twitter.com/H5u4U1GtOL
भारत के सटीक हमलों से पाकिस्तान घायल, सैटेलाइट तस्वीरें दे रहीं गवाही
बाघ ने महिला पर किया जानलेवा हमला, पति देखता रह गया!
इंदिरा होना आसान नहीं : दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय पर लगे होर्डिंग
पूर्व परिवहन मंत्री आरएन सिंह का निधन, खगड़िया में शोक की लहर
भारत का करारा जवाब: सैटेलाइट तस्वीरों में पाकिस्तान के एयरबेस हुए तबाह!
सीजफायर पर रहस्य गहराया: विपक्ष ने उठाए सवाल, संसद सत्र की मांग
भारत का ऑपरेशन सिंदूर : आतंकी ठिकानों पर काल बनकर टूटी सेना, 100 से ज्यादा आतंकी ढेर
राजस्थान: शहीद सुरेंद्र मोगा की बेटी का आक्रोश, बोलीं- मैं पापा का बदला लूंगी, पाकिस्तान को...
22 साल की उम्र में अग्निवीर मुरली नाइक शहीद, सरकार देगी 1.65 करोड़ का मुआवजा
भारत-पाक तनाव के बीच बदलेगा IPL 2025 का शेड्यूल? फाइनल पर ताज़ा अपडेट!