भारत ने पहलगाम हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान के 100 किलोमीटर अंदर घुसकर आतंकवादियों के 9 अलग-अलग ठिकानों पर हमला बोल दिया है।
इन हमलों में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर मसूद अजहर के बहावलपुर स्थित मदरसे को मिट्टी में मिला दिया गया। जैश-ए-मोहम्मद के 4 और लश्कर के 3 ठिकानों को भी तबाह कर दिया गया है।
ऑपरेशन सिंदूर के जरिए यह बदला लिया गया है। इन मिसाइल हमलों के वीडियो पाकिस्तानी नागरिकों के द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर के हिस्से के रूप में भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तानी क्षेत्र के अंदर संयुक्त हवाई हमले किए।
इन हमलों में SCALP क्रूज मिसाइलों और हैमर सटीक-निर्देशित युद्ध सामग्री से लैस राफेल जेट विमानों का उपयोग किया गया। नौ आतंकी शिविरों को निशाना बनाया गया।
ये हमले भारतीय वायु क्षेत्र के भीतर से भारतीय नौसेना की संपत्तियों की मदद से किए गए।
भारतीय सेना ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के ठिकानों समेत 9 आतंकी अड्डों को नेस्तनाबूद कर दिया है। हमले के बाद पाकिस्तान में हाहाकार मचा हुआ है।
सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी धरती पर आतंकी शिविरों को निशाना बनाने के लिए विशेष गोला-बारूद का इस्तेमाल किया गया, जिसमें कोई भी भारतीय विमान नहीं गिरा।
इस ऑपरेशन में सेना, नौसेना और वायु सेना ने कई लक्ष्यों को निशाना बनाया।
भारतीय वायुसेना और मिसाइल यूनिट्स ने पीओके के मुजफ्फराबाद, बहावलपुर और अन्य इलाकों में एक साथ 9 जगहों को निशाना बनाया। इन जगहों से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी।
भारतीय सशस्त्र बलों ने पीओके और पाकिस्तान में आतंकी शिविरों के खिलाफ नौ स्थानों पर स्ट्राइक कर बड़ी कारवाई की है। इसे ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया गया है। यह कारवाई 6 मई की रात की गई।
इन कार्रवाइयों में आतंकी शिविरों को पूरी तरीके से तबाह कर दिया गया है। सेना ने सात मई तड़के 1.49 बजे ऑपरेशन पूरा होने का एक बयान जारी किया। इसमें 9 स्थानों पर स्ट्राइक करने की पुष्टि की गई है।
बयान में कहा गया है कि सिर्फ आतंकी शिविरों पर हमले किए गये हैं किसी सैन्य प्रतिष्ठान पर हमला नहीं किया गया है। यानी भारत ने कोई उकसावे की कार्रवाई नहीं की है।
समझा जाता है कि डिप्लोमेटिक चैनल से इसकी सूचना पाकिस्तान को भी दी जाएगी। स्ट्राइक के पहले पूरे सिस्टम को अलर्ट कर दिया गया था। पाकिस्तान के किसी भी संभावित प्रतिक्रिया से निपटने के लिए सैन्य सुरक्षा बल पूरी तरह तैयार हैं।
सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान में जिन स्थानों पर स्ट्राइक की गई है उनमें बहावलपुर में मसूद अजहर का ठिकाना भी शामिल है।
सेना ने पोस्ट किया, न्याय हुआ, जय हिंद!
#Watch: भारतीय सेना ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के ठिकानों समेत 9 आतंकी अड्डों को नेस्तनाबूद कर दिया। इसे हमले के बाद पाकिस्तान में हाहाकार मचा हुआ है। #OperationSindoor #AirstrikeinPakistan pic.twitter.com/Do88xQqDmL
— Hindustan (@Live_Hindustan) May 7, 2025
ट्रंप की धमकी से रुका युद्ध! व्यापार रोकने की चेतावनी के बाद भारत-पाक में सीजफायर
अमेरिकी आतंकवादी को पाकिस्तानी सेना ने बताया आम नागरिक , खुली पोल!
मैं उनकी इज्जत नहीं करता : विराट कोहली के टेस्ट संन्यास के बाद का बड़ा खुलासा
ट्रंप का चौंकाने वाला दावा: भारत-पाक के बीच स्थायी सीजफायर मैंने कराया, वरना व्यापार रोक देता!
रूस का भारत को S-500 का बड़ा ऑफर, पाकिस्तान की उड़ी नींद!
बिहार में अगले तीन घंटे भारी! तीन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
चौकीदार कायर बा...! नेहा सिंह राठौर के नए गाने से मचा बवाल
क्रिकेट खेलने आया हूं, इज्जत कमाने नहीं : कोहली जैसा अग्रेशन अब शायद ही मिल पाए!
मुनीर की सेना का फर्जी फोटो प्रोपेगेंडा उजागर, S-400 को निशाना बनाने का दावा झूठा!
भारत-पाक DGMO वार्ता: सीमा पर शांति बहाली की उम्मीद