कांग्रेस सांसद अमरिंदर सिंह उर्फ राजा वड़िंग ने संसद में वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में केंद्र सरकार और गृहमंत्री अमित शाह को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री बार-बार कह रहे हैं कि विरोधी दल वक्फ बिल पर मुसलमानों में डर फैला रहे हैं। वड़िंग ने इसे सरकार की नीयत पर सवाल उठाते हुए निराधार बताया।
वड़िंग ने कहा कि मुसलमानों में डर उनकी सरकार की वजह से है। उन्होंने कहा कि जब देश के मुसलमानों को लगा कि 240 सांसदों में एक भी मुसलमान सांसद नहीं है, यानी उनके लिए कोई जगह नहीं है, तो वे डरने लगे। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार मुसलमानों को दबाना चाहती है।
कांग्रेस सांसद ने बिल के प्रावधानों पर आपत्ति जताते हुए कहा कि बिल के अनुसार 5 साल का प्रैक्टिसिंग मुस्लिम ही दान दे सकेगा। उन्होंने पंजाब का उदाहरण देते हुए कहा कि सिखों ने अपनी जमीन मुसलमानों को कब्रिस्तान बनाने के लिए दान में दे दी क्योंकि उनके पास जमीन नहीं थी। उन्होंने रिजिजू से पूछा कि कौन प्रैक्टिसिंग मुस्लिम है, यह कौन तय करेगा?
वड़िंग ने आशंका जताई कि कल सिखों के शिरोमणि गुरुद्वारा एक्ट में भी संशोधन किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार पहले मुस्लिम मारेंगे, फिर सिख मारेंगे, उसके बाद क्रिश्चियन मारेंगे।
गौरतलब है कि विपक्ष के भारी विरोध के बावजूद वक्फ संशोधन विधेयक 2025 लोकसभा में पास हो गया है। लोकसभा में आधी रात को बिल पास हुआ। रात 1 बजकर 56 मिनट पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इसकी घोषणा की। बिल के विरोध में 232 वोट पड़े जबकि समर्थन में 288 वोट पड़े।
अब इस बिल को राज्यसभा में भेजा जाएगा। संसद के दोनों सदनों से पास होने के बाद वक्फ बिल राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद यह कानून में तब्दील हो जाएगा।
एक सरदार सवा लाख पर भारी,
— अपूर्व اپوروا Apurva Bhardwaj (@grafidon) April 2, 2025
अब 240 संतरों की क्या तैयारी!
सिंह गरजे, गूंज उठी दहाड़,
कलयुग में भी रखे मुल्क की लाज! #घोरकलजुग pic.twitter.com/0UY6QuINFT
इन जोकरों को सामने बैठाइए : बीजेपी की बी टीम के आरोपों पर ओवैसी का पलटवार
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान फिर टला, ये है बड़ी वजह
बारिश ने धो डाली उम्मीदें, फिर भी चिन्नास्वामी हुआ विराटमय!
आधी रात को डोली धरती! इंडोनेशिया में भूकंप के जोरदार झटके, घरों से भागे लोग
UN के आदेश पर सीजफायर! बीजेपी नेता के बयान से मचा सियासी घमासान
अमेरिका की भारतीयों को चेतावनी: वीजा अवधि खत्म होने पर देश निकाला!
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर जारी, अफवाहों से रहें सावधान!
UP में विस्टाडोम ट्रेन: जंगल सफारी का अनोखा अनुभव!
मुंबई एयरपोर्ट पर ISIS के दो Wanted आतंकी दबोचे गए, तीन लाख का इनाम था घोषित
मोदी सरकार का अपराध: हमले से पहले पाकिस्तान को सूचना, राहुल गांधी का आरोप