मुंबई एयरपोर्ट पर ISIS के दो Wanted आतंकी दबोचे गए, तीन लाख का इनाम था घोषित
News Image

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकी संगठन ISIS के पुणे स्लीपर मॉड्यूल मामले में दो भगोड़े आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तारी मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (टी-2) पर हुई.

गिरफ्तार किए गए आतंकियों की पहचान अब्दुल्ला फैयाज शेख उर्फ ​​डायपरवाला और तल्हा खान के रूप में हुई है.

NIA के अनुसार, दोनों इंडोनेशिया के जकार्ता से भारत लौटने की कोशिश कर रहे थे, तभी उन्हें पकड़ा गया.

ये दोनों ISIS के लिए स्लीपर सेल के तौर पर काम कर रहे थे और पिछले दो सालों से कानून से बच रहे थे.

NIA की विशेष अदालत ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए गैर-जमानती वारंट जारी किया था.

इसके अलावा, NIA ने प्रत्येक आरोपी पर तीन-तीन लाख रुपये का नकद इनाम घोषित किया था.

NIA की टीम ने हवाई अड्डे पर दोनों को हिरासत में लिया और फिर औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया.

ISIS पुणे स्लीपर मॉड्यूल मामला RC-05/2023/NIA/MUM नंबर से दर्ज है और आपराधिक साजिश से जुड़ा है.

पहले से ही ISIS पुणे स्लीपर मॉड्यूल के आठ अन्य सदस्य गिरफ्तार किए जा चुके हैं और वे न्यायिक हिरासत में हैं.

NIA का कहना है कि आरोपियों ने भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने और हिंसा व आतंक के जरिए देश में इस्लामी शासन स्थापित करने की साजिश रची थी. उनका मकसद भारत की शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ना था.

NIA की जांच में पता चला है कि अब्दुल्ला फैयाज शेख और तल्हा खान पुणे के कोंढवा इलाके में शेख द्वारा किराए पर लिए गए एक घर में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बनाने में शामिल थे.

जांच एजेंसी के अनुसार, 2022 और 2023 के दौरान इन आतंकियों ने उस घर में बम बनाने की कार्यशालाएं आयोजित की थीं और उनमें भाग लिया था. उन्होंने उसी परिसर में अपने द्वारा बनाए गए IED का परीक्षण करने के लिए विस्फोट भी किए थे.

NIA भारत में ISIS की हिंसक और भारत विरोधी आतंकवादी योजनाओं को विफल करने के लिए सक्रिय रूप से जांच कर रही है.

एजेंसी ने पहले ही इस मामले में सभी 10 आरोपियों के खिलाफ यूए (पी) अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप पत्र दाखिल कर दिया था.

मोहम्मद इमरान खान, मोहम्मद यूनुस साकी, अब्दुल कादिर पठान, सिमाब नसीरुद्दीन काजी, जुल्फिकार अली बड़ौदावाला, शमील नाचन, आकिफ नाचन और शाहनवाज आलम इस मामले में पहले गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपी हैं.

इन दो और आतंकियों की गिरफ्तारी से NIA को इस मॉड्यूल की गतिविधियों और नेटवर्क के बारे में और महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

ससुराल में दामाद को परोसे गए 56 भोग, वीडियो देख लोग हुए हैरान!

Story 1

बेन फोक्स का असंभव कैच: विकेट के पीछे सुपरमैन का अवतार!

Story 1

राष्ट्रहित सर्वोपरि: सरकार के प्रतिनिधिमंडल में नाम होने पर शशि थरूर ने जताया आभार

Story 1

मोदी सरकार के भ्रष्टाचार का नमूना? पीएम के उद्घाटन वाले मेट्रो स्टेशन की छत उड़ी!

Story 1

हेरा फेरी 3: बाबू भैया के बिना श्याम का कोई अस्तित्व नहीं - सुनील शेट्टी

Story 1

सपा सरकार में थानेदार छोड़ देता था कुर्सी, बिजली चोरी की थी खुली छूट: सांसद का विवादित बयान

Story 1

ट्रंप सरकार में पूर्व जिहादी को बड़ी जिम्मेदारी, पाकिस्तान में लश्कर ट्रेनिंग कैंप का दौरा!

Story 1

भारत से तनाव के बीच ट्रंप ने की पाकिस्तान की तारीफ, बताया शानदार

Story 1

अब बेनकाब होगा पाकिस्तान: ऑपरेशन सिंदूर पर भारत का कड़ा रुख

Story 1

तेल की एक बूंद पर ट्रम्प का अनोखा रिएक्शन: देखकर उड़ जाएंगे होश!