बदायूं से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद आदित्य यादव का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। यह वीडियो बदायूं लोकसभा क्षेत्र के बिल्सी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक जनसभा का है।
जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद आदित्य यादव नियम-कानून की मर्यादाएं भूल गए और जनता को खुश करने के लिए बेतुकी बातें कह गए।
वायरल वीडियो में आदित्य यादव कहते सुनाई दे रहे हैं कि सपा सरकार के दौर में लोग थानों में जाकर न्याय मांगते थे, तो थानेदार खड़े होकर अपनी कुर्सी छोड़ देते थे। उन्होंने वर्तमान स्थिति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आज थाने जाने में भी डर लगता है, क्योंकि एफआईआर उल्टी भी हो सकती है और थानेदार को पैसे देने पड़ सकते हैं। उनका आरोप है कि प्रदेश में रिश्वतखोरी का बोलबाला है।
आदित्य यादव ने बिजली की स्थिति पर भी बात की। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार के दौरान बिजली की क्या स्थिति थी, सब जानते हैं। उन्होंने कहा कि लोग कटिया डालकर बिजली चलाते थे और किसी बिजली अधिकारी की हिम्मत नहीं थी कि गांव की ओर आंख उठाकर देख सके या कार्रवाई कर सके। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा कभी नहीं होता था कि किसी मोहल्ले की बिजली काट दी जाए और दूसरे मोहल्ले को दे दी जाए।
सांसद ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर भी निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने बिल्सी, बदायूं और बिसौली जैसे हर गांव में लोगों को लड़ाने और गुटबंदी कराने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कभी भाईचारे की बात नहीं की।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है और इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। राजनीतिक विश्लेषक इस बयान को लेकर कई तरह के कयास लगा रहे हैं।
*#WATCH | बदायूं लोकसभा सीट से सपा सांसद आदित्य यादव ने जनसभा की। जनसभा को संबोधित करने के दौरान सांसद नियम-कानून की मर्यादाओं को भूल गए और जनता को खुश करने के लिए बेतुकी बातें कह गए। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।#UttarPradesh pic.twitter.com/rmKK0tQ8Tg
— Hindustan (@Live_Hindustan) May 17, 2025
ट्रंप सरकार में पूर्व जिहादी को बड़ी जिम्मेदारी, पाकिस्तान में लश्कर ट्रेनिंग कैंप का दौरा!
आतंकवाद पर सरकार के प्रतिनिधिमंडल से शशि थरूर का नाम गायब, कांग्रेस ने भेजी थी 4 सांसदों की लिस्ट
आगे-आगे सांड, पीछे-पीछे हाथी: सड़क पर मचा हाहाकार!
अब मुझे टिकट दिलवा देना : वानखेड़े में रोहित शर्मा के नाम हुआ स्टैंड तो राहुल द्रविड़ ने हिटमैन से कर दी डिमांड, वीडियो वायरल
लाल आतंक पर बड़ा चाबुक: माओवादियों के लिए काल बना सिक्योरिटी फोर्सेज का सबसे बड़ा ऑपरेशन
मेलोनी के स्वागत में अल्बानियाई PM ने टेके घुटने, वीडियो वायरल!
शहबाज़ शरीफ का सनसनीखेज खुलासा: नूर खान एयरबेस पर भारतीय हमले को स्वीकारा!
रणजी खेलने लायक नहीं, फिर भी मिली इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में जगह!
विराट कोहली को अनूठा ट्रिब्यूट: RCB फैंस ने चिन्नास्वामी को बनाया सफेद सागर !
मोदी सरकार का अपराध: हमले से पहले पाकिस्तान को सूचना, राहुल गांधी का आरोप