मध्य प्रदेश के मनगवां के पूर्व भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति के एक बयान ने राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के उपलक्ष्य में निकाली गई तिरंगा यात्रा में यह विवादित टिप्पणी की.
प्रजापति ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ने UN के कहने पर सीजफायर किया था. हालांकि, बाद में उन्होंने मीडिया के सामने अपने बयान को पलटते हुए कहा कि उनका मतलब यूनाइटेड स्टेट अमेरिका से था, न कि यूनाइटेड नेशंस से.
यह बयान भारत-पाकिस्तान सीमा पर हाल के तनाव के संदर्भ में था, जहां ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद 10 मई को दोनों देशों के बीच सीजफायर समझौता हुआ था. पाकिस्तान के DGMO ने भारतीय DGMO से संपर्क कर सीजफायर का अनुरोध किया था, जिसके बाद सहमति बनी थी. प्रजापति का यह दावा उनकी ही पार्टी के आधिकारिक रुख के विपरीत है, जिसमें कहा गया था कि भारत ने यह फैसला स्वतंत्र रूप से लिया.
बयान पर सवाल उठने पर प्रजापति ने सफाई देते हुए कहा कि यूएस की जगह यूएन का उपयोग गलती से हो गया. उनकी यह सफाई विवाद को शांत करने के बजाय और भ्रम पैदा कर रही है.
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट किया था कि भारत किसी के दबाव में फैसला नहीं करता. प्रजापति के बयान ने उनकी सरकार के इस दावे पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
कांग्रेस ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया है. प्रदेश उपाध्यक्ष कविता पांडे ने कहा कि भाजपा के विधायक ही सरकार की पोल खोल रहे हैं. उन्होंने प्रजापति को अपनी हैसियत में रहकर बयान देने की सलाह दी और कहा कि सेना के शौर्य पर सवाल उठाना बर्दाश्त नहीं होगा.
यह पहला मौका नहीं है जब मध्य प्रदेश में भाजपा नेताओं के बयानों ने विवाद को जन्म दिया हो. हाल ही में कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
Narendra Prajapati, BJP MLA from Mangawan in Madhya Pradesh, is saying that the ceasefire happened on the orders of the United Nations. pic.twitter.com/QL0BYka8Ql
— Jai Hind (@SiddharthsINC) May 17, 2025
ओवैसी का पाकिस्तान पर तंज: मैं उनका नेशनल दूल्हा भाई बन गया हूं!
पत्नी को उम्मीद थी, मोदी जी मेरे पति को ज़रूर लाएंगे! 21 दिन पाकिस्तान में यातनाएँ झेलने के बाद BSF जवान की वापसी
ऑपरेशन सिंदूर: शहबाज शरीफ ने माना, नूरखान एयरबेस पर गिरी थी भारतीय मिसाइल
मुज़फ्फरनगर: कॉलेज में छात्रा से मारपीट, वीडियो बनाते रहे लोग
थरूर का नाम केंद्र की सूची में देख कांग्रेस हैरान, क्या है पूरी कहानी?
आतंकवाद पर भारत का रुख दुनिया के सामने रखेंगे थरूर, मोदी सरकार ने दी जिम्मेदारी
केदारनाथ जाते हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, कोई हताहत नहीं!
जयशंकर के बयान पर राहुल का सवाल: हमारे कितने प्लेन गिरे? सरकार ने दी सफाई
श्रेयस अय्यर का बड़ा बयान: ये भारतीय लीग है!
DTC बस में जेबकतरों का आतंक, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप!