कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के एक बयान पर केंद्र सरकार से तीखे सवाल पूछे हैं.
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर जयशंकर का 15 मई का एक वीडियो साझा किया, जिसमें विदेश मंत्री ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बात करते हुए कहते हैं कि भारत ने पाकिस्तान को पहले ही बता दिया था कि वह आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला करने जा रहा है, न कि पाकिस्तानी सेना पर.
इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी ने सरकार से पूछा कि अगर पाकिस्तान को हमले की जानकारी पहले से ही दे दी गई थी, तो बताएं कि एयरफोर्स के कितने एयरक्राफ्ट गिरे?
हालांकि, विदेश मंत्रालय ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. मंत्रालय ने 17 मई को एक स्पष्टीकरण जारी कर कहा कि राहुल गांधी का दावा पूरी तरह से गलत है.
मंत्रालय का कहना है कि जयशंकर ने वास्तव में यह कहा था कि पाकिस्तान को यह संदेश ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद, उसके शुरुआती चरण में दिया गया था. इस संदेश में यह स्पष्ट किया गया था कि हमला आतंकवादियों के ठिकानों पर किया जा रहा है, न कि पाकिस्तानी सेना पर.
मंत्रालय ने इस बात पर जोर दिया कि इस बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है, जैसे कि यह ऑपरेशन शुरू होने से पहले दिया गया हो. उन्होंने इसे तथ्यों को पूरी तरह से गलत तरीके से पेश करना बताया.
इससे पहले, राहुल गांधी ने जयशंकर के वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा था कि हमले की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना एक अपराध था. विदेश मंत्री ने खुद यह बात सार्वजनिक तौर पर मानी है कि भारत सरकार ने ऐसा किया. किसने इसकी अनुमति दी?
उन्होंने आगे सवाल किया, किसने इसकी इजाजत दी? इसके नतीजे में हमारी वायुसेना को कितने एयरक्राफ्ट का नुकसान हुआ?
सरकारी प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक टीम ने भी 15 मई को जयशंकर के बयान पर किए जा रहे दावों को गलत बताया था. PIB ने कहा कि विदेश मंत्री जयशंकर के बयान का गलत मतलब निकाला गया है और उन्होंने यह कभी नहीं कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने से पहले पाकिस्तान को जानकारी दी थी.
EAM Dr S Jaishankar had stated that we had warned Pakistan at the start, which is clearly the early phase after Operation Sindoor’s commencement. This is being falsely represented as being before the commencement. This utter misrepresentation of facts is being called out: XP… pic.twitter.com/RqLMc9qfGC
— ANI (@ANI) May 17, 2025
सपा सरकार में थानेदार छोड़ देता था कुर्सी, बिजली चोरी की थी खुली छूट: सांसद का विवादित बयान
पाकिस्तान की पोल दुनिया के सामने खुलेगी! आतंकवाद के खिलाफ भारत का बड़ा कदम
परमाणु धमकी से डरने वाले नहीं: गृह मंत्री अमित शाह ने बताया किसने दिया ऑपरेशन सिंदूर नाम?
मैंने भारत-पाक को परमाणु युद्ध से बचाया : डोनाल्ड ट्रंप ने फिर लिया सीजफायर का क्रेडिट
शहबाज़ शरीफ़ ने कबूला: भारत के हमले में नूर खान एयरबेस सहित कई ठिकाने हुए तबाह, रात 2:30 बजे मिली थी खबर
किस्मत हो तो ऐसी: 2 साल बाद टीम में वापसी, सीधे मिली टेस्ट कप्तानी!
आतंकवाद पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए भारत ने बनाई टीम , थरूर, सुप्रिया और रविशंकर होंगे शामिल
दिल्ली: 25 हजार की नौकरी से पाकिस्तान जाकर वीडियो बनाने तक, जासूस कैसे बनी ज्योति मल्होत्रा?
एक रात में भारत साफ करने की धमकी! पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, करणी सेना ने दी कड़ी सजा
ब्रह्मोस के खौफ से पाकिस्तान! रावलपिंडी से सैन्य मुख्यालय हटाने की तैयारी