दिल्ली में रहकर 20-25 हजार रुपये महीना की नौकरी करने वाली ज्योति मल्होत्रा अब जासूसी के आरोपों में गिरफ्तार है. यूट्यूब चैनल Travel with JO चलाने वाली ज्योति दो बार पाकिस्तान जा चुकी हैं.
उत्तर भारत में पाकिस्तान के जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़ होने के बाद ज्योति को रिमांड पर लिया गया है.
ज्योति के पाकिस्तान हाई कमीशन (PHC) में लिंक पाए गए हैं. PHC के एक पाकिस्तानी कर्मचारी एहसान उर रहीम उर्फ दानिश ने ज्योति मल्होत्रा को डिनर पर भी बुलाया था. आरोप है कि दानिश ने ज्योति को अपने साथी अली एहसान और पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों (PIOs) से मिलवाया था.
ज्योति के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पाकिस्तान से जुड़े कई पोस्ट मौजूद हैं. वे दो बार पाकिस्तान का सफर कर चुकी हैं और लाहौर के अनारकली बाजार, पाकिस्तान के सबसे बड़े हिंदू मंदिर कटासराज मंदिर , पाकिस्तान की रेल और अन्य टूरिस्ट स्पॉट्स के व्लॉग अपने चैनल पर अपलोड किए हैं.
ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने बताया कि उनकी बेटी दिल्ली में रहती थी और वहां 20-25 हजार रुपये तनख्वाह मिलती थी, लेकिन कोविड के दौरान वह हिसार लौट आई.
ज्योति के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1.33 लाख और फेसबुक पेज पर 3.21 लाख फॉलोअर्स हैं. उनका यूट्यूब चैनल 2011 में बना था, लेकिन सबसे पुराना वीडियो 5 साल पहले अपलोड हुआ था, जिसमें वे मनाली की बर्फबारी का लुत्फ लेती नजर आ रही हैं. फिलहाल, इस यूट्यूब चैनल पर 3.78 लाख सब्सक्राइबर्स हैं.
शुरुआत में ज्योति ने भारत के अलग-अलग पर्यटन स्थलों के व्लॉग बनाए, जिनमें मनाली, मसूरी, चंडीगढ़, जैसलमैर, जयपुर, कश्मीर आदि शामिल हैं. उनकी पहली विदेश यात्रा थाईलैंड की थी. इसके बाद उन्होंने देश-विदेश की अलग-अलग जगह पर जाकर व्लॉग बनाए और सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी फॉलोइंग बन गई.
इस बीच उन्होंने पाकिस्तान का दौरा किया. आरोप है कि विदेशी एजेंट्स ने पाकिस्तान की अच्छी छवि दिखाने के लिए उन्हें चुना था. ज्योति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें अन्य इंडियन व्लॉगर्स के साथ पाकिस्तान हाई कमीशन में हुई मुलाकात का जिक्र है.
ज्योति के खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट की धारा 3 (जासूसी) और 5 (गुप्त जानकारी बताना) के अलावा भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 (भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालना) के तहत FIR दर्ज की गई है.
*Hisar, Haryana: YouTuber Jyoti Malhotra has been arrested by Hisar Police in a high-profile espionage case. She was reportedly in contact with a Pakistani High Commission officer named Danish, who allegedly facilitated her visit to Pakistan.
— IANS (@ians_india) May 17, 2025
Her father, Harish Malhotra says,… pic.twitter.com/uUlOX8veFV
IPL 2025: बारिश ने तोड़ा KKR का सपना, प्लेऑफ की जंग में मची खलबली!
बिहार में मौसम का तांडव: आंधी-पानी और वज्रपात का अलर्ट जारी
बांग्लादेश पर भारत की सख्ती: रेडीमेड कपड़ों समेत कई सामानों के आयात पर रोक
तुर्किए का ड्रोन निकला फुस्स , सीमा में आते ही बैटरी हुई डिस्चार्ज!
दिल्ली में नंदू गैंग का कुख्यात गैंगस्टर गिरफ्तार! हत्या और डकैती के मामलों में था वांटेड
मुज़फ्फरनगर: कॉलेज में छात्रा से मारपीट, वीडियो बनाते रहे लोग
दिल्ली: आंधी में उड़ी रैपिड रेल स्टेशन की छत, 4 महीने पहले हुआ था उद्घाटन!
दिल्ली-उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान का तांडव, जीवन अस्त-व्यस्त
नोएडा: आंधी में उड़े महंगे फ्लैट के खिड़की-दरवाजे, सोसाइटी में आक्रोश
मैंने भारत-पाक को परमाणु युद्ध से बचाया : डोनाल्ड ट्रंप ने फिर लिया सीजफायर का क्रेडिट