जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के तेवर बदले हुए नजर आ रहे हैं। वे लगातार पाकिस्तान और देश के गद्दारों को खरी-खोटी सुना रहे हैं, जिसके कारण उन पर कई तरह के आरोप लग रहे हैं।
कई राजनीतिक दलों द्वारा ओवैसी को बीजेपी की बी टीम कहा जा रहा है। इस पूरे मामले पर ओवैसी ने विपक्ष की पोल खोलकर रख दी है।
ओवैसी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्हें बीजेपी की बी टीम कहे जाने पर कहा कि यह झूठ है। उन्होंने कहा, उन्हें मेरे साथ बैठने दीजिए और मैं आंकड़े पेश करूंगा। बीजेपी मेरी वजह से नहीं, बल्कि विपक्ष की विफलता की वजह से सत्ता में है।
ओवैसी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो भी आरोप लगा रहे हैं, उन जोकरों को सामने लाओ और बैठाओ। मैं उनके साथ आंकड़ों पर बात करने को तैयार हूं। उन्होंने कहा कि उन्होंने बेशर्मी की हद पार कर दी है।
ओवैसी ने कहा कि बीजेपी अगर सत्ता में आ रही है तो केवल विपक्ष की वजह से आ रही है। बीजेपी उनकी वजह से सत्ता में नहीं आ रही है, क्योंकि विपक्ष नाकाम है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के सत्ता में आने की एक वजह यह भी है कि उन्होंने हिंदू वोटों को अपने कब्जे में कर लिया है। इसकी जिम्मेदारी उनकी नहीं है।
ओवैसी ने कहा कि विपक्ष नहीं चाहता कि मुसलमानों की कोई आवाज बने। उन्होंने कहा कि इसमें अकेले कोई एक पार्टी नहीं है, बल्कि ये सभी पार्टियों का ही रवैया है।
उन्होंने कहा कि यादव लीडर होगा और मुसलमान भिखारी होगा, अपर कास्ट लीडर होगा और मुसलमान भिखारी होगा। ओवैसी ने स्पष्ट किया कि जब देश की बात होगी तो वे साथ खड़े रहेंगे और जब देश के अंदर की बात होगी तो उन्हें सवाल उठाने ही पड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि देश की संसद में अल्पसंख्यक केवल 4 प्रतिशत ही हैं।
*VIDEO | AIMIM president Asaduddin Owaisi (@asadowaisi), when asked about the opposition calling him the B team of BJP, said: It is a lie. Let them sit with me and I will present the data. BJP is in power not because of me, but because the opposition has failed. BJP has… pic.twitter.com/cmniegZdCa
— Press Trust of India (@PTI_News) May 18, 2025
ओवैसी का पाकिस्तान पर करारा प्रहार: 20 करोड़ मुसलमान भारत की ताकत, आतंक का नहीं होगा समर्थन
खुल सड़क पर किस, विरोध करने पर लड़की को थप्पड़!
गोद लेने वाली मां को बेटी ने दी खौफनाक मौत!
विराट कोहली को सफेद कबूतरों की सलामी: चिन्नास्वामी स्टेडियम में अद्भुत नज़ारा
मैक्सिकन नौसेना का जहाज ब्रुकलिन ब्रिज से टकराया, मची अफरा-तफरी!
हिमंत की राहुल से अपील: पाकिस्तान से संबंध रखने वाले गोगोई को राजनयिक मिशन से हटाएं , कांग्रेस नेता ने मांगे सबूत
दिल्ली में नंदू गैंग का कुख्यात गैंगस्टर गिरफ्तार! हत्या और डकैती के मामलों में था वांटेड
आतंकवाद के खिलाफ हम एकजुट: पाकिस्तान का पर्दाफाश करने के लिए प्रियंका चतुर्वेदी प्रतिनिधिमंडल में शामिल
केएल राहुल के पास विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका!
पानी में नहाते शख्स के सामने आया सांप, डर से उछल पड़ा आदमी!