IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी की उम्र को लेकर उठे सवाल, बीसीसीआई कैसे करता है एज की जांच?
News Image

राजस्थान रॉयल्स के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 में अपने प्रदर्शन से छा गए हैं. गुजरात टाइटन्स के खिलाफ उन्होंने मात्र 35 गेंदों में शतक जड़ा, जिसके साथ वो आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए. हालांकि, मुंबई इंडियंस के खिलाफ वह खाता भी नहीं खोल पाए.

19 अप्रैल 2025 को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ वैभव ने आईपीएल में डेब्यू किया था. उन्होंने शार्दुल ठाकुर को पहली ही गेंद पर छक्का मारकर शानदार आगाज किया था. बाद में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार को निशाना बनाया और दो छक्के जड़े. फिर गुजरात के खिलाफ तो उन्होंने कमाल ही कर दिया.

इस रिकॉर्डतोड़ पारी के बाद वैभव सूर्यवंशी की असली उम्र को लेकर सवाल उठने लगे हैं. उनका एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह सितंबर 2023 में 14 साल के हो जाएंगे. इस हिसाब से इस साल सितंबर में उनकी उम्र 16 साल होनी चाहिए.

आईपीएल के रिकॉर्ड के अनुसार, वैभव सूर्यवंशी का जन्म 27 मार्च 2011 को हुआ था, उनकी वर्तमान उम्र 14 साल और 36 दिन है. मशहूर स्टैट्समैन मोहनदास मेनन ने वैभव की उम्र को लेकर हैरानी जताई है, और उस पुराने इंटरव्यू का हवाला दिया है.

हालांकि वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी ने इन आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि जब उनका बेटा साढ़े 8 साल का था, तो उसने पहली बार बीसीसीआई बोन टेस्ट दिया था. वह पहले ही भारत के लिए अंडर-19 खेल चुका है.

उम्र में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए बीसीसीआई फिलहाल TW3 (Tanner-Whitehouse 3) तकनीक का इस्तेमाल करता है. इस तकनीक में खिलाड़ी की हड्डी की परिपक्वता की जांच के लिए बाएं हाथ और कलाई का एक्स-रे किया जाता है. कलाई के स्कैन में उम्र का अनुमान उन 20 हड्डियों को देखकर लगाया जाता है, जो उम्र बढ़ने के साथ मिल जाती हैं. बाएं हाथ के उपयोग का कारण यह है कि ज्यादातर लोग दाएं हाथ से सक्रिय होते हैं, जिससे बाएं हाथ की तुलना में दाएं हाथ के चोटिल रहने की संभावना अधिक होती है.

इस बोन टेस्ट को कराने में लगभग 2400 रुपये का खर्च आता है और इसका रिजल्ट 3 से चार दिनों में आ जाता है. राज्य एसोसिएशन ही खिलाड़ियों का टेस्ट करवाते हैं, बीसीसीआई के ऑब्जर्वर्स की मौजूदगी में. टेस्ट होने के बाद सैंपल को एक्सपर्ट्स के पास भेजा जाता है, जिसके बाद इसके नतीजे सामने आते हैं.

साल 2019 में जम्मू-कश्मीर के रसिख सलाम डार ने उम्र में फर्जीवाड़ा किया था, जिसके बाद बीसीसीआई ने उनपर दो साल का बैन लगा दिया था. उनके अलावा मनजोत कालरा, अंकित बावने जैसे प्लेयर्स के नाम भी इस लिस्ट में आ चुके हैं.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

भारत का शक्ति प्रदर्शन: राफेल, सुखोई और जगुआर की एक्सप्रेसवे पर नाईट लैंडिंग!

Story 1

शादीशुदा आशिक संग रंगे हाथों पकड़ी गई भाजपा नेत्री, जमकर हुई पिटाई; अश्लील चैट भी वायरल

Story 1

मेरठ में वक्फ कानून के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन: लाइनमैन ने गांव की बिजली काटी, बर्खास्त

Story 1

उत्तर प्रदेश में अगले 6 दिन आंधी-तूफान का कहर, 60 जिलों में अलर्ट जारी

Story 1

बीच मैदान क्यों रोहित शर्मा से हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा ये खिलाड़ी?

Story 1

बुमराह के खिलाफ पर्पल कैप के नियम? दिग्गज ने की IPL में बदलाव की मांग

Story 1

एजाज खान का शो हाउस अरेस्ट : अश्लीलता की हद पार, बैन की मांग उठी

Story 1

अरे बाप रे! बांस पर लटककर पंखा बन गया ये शख्स, वीडियो देख लोग दंग

Story 1

कश्मीर छोड़ो, तालिबान भी भारत के साथ! पाक सांसद ने लगाई सेना की क्लास

Story 1

हम तो चैन की नींद सो लेंगे : केसी वेणुगोपाल का पीएम मोदी पर पलटवार