आईपीएल में पर्पल कैप उस गेंदबाज को दी जाती है जो एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेता है. आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के जोश हेजलवुड 10 मैचों में 18 विकेट लेकर फिलहाल पर्पल कैप होल्डर हैं. जसप्रीत बुमराह, टी20 के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक होने के बावजूद, अभी 19वें नंबर पर हैं.
हालांकि बुमराह का नाम हमेशा सबसे सफल गेंदबाजों में गिना जाता है, लेकिन उन्होंने अभी तक आईपीएल में एक भी पर्पल कैप नहीं जीती है. अब भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने पर्पल कैप के नियमों में बदलाव की मांग की है.
कैफ का मानना है कि केवल विकेटों के आधार पर पर्पल कैप का फैसला नहीं होना चाहिए. इस नियम के कारण जसप्रीत बुमराह, सुनील नरेन और राशिद खान जैसे गेंदबाज पर्पल कैप नहीं जीत पाते हैं. उनका कहना है कि बल्लेबाज बुमराह जैसे गेंदबाजों के खिलाफ सावधानी से खेलते हैं, जिससे उन्हें कम विकेट मिलते हैं.
कैफ ने अपने X अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि पर्पल कैप के नियमों से वह खुश नहीं हैं. बुमराह के खिलाफ बल्लेबाज सोच-समझकर खेलते हैं. बुमराह का प्रभाव बल्लेबाजों पर इतना ज्यादा होता है कि वे संभलकर खेलते हैं, जिसके चलते उन्हें पर्पल कैप नहीं मिलती.
कैफ के अनुसार, पर्पल कैप के नियम में बदलाव होना चाहिए. केवल विकेटों की संख्या ही नहीं, बल्कि बाउंड्री, छक्के और रन की इकॉनमी को भी ध्यान में रखना चाहिए.
जसप्रीत बुमराह ने इस सीजन में 7 मैच खेलकर 11 विकेट लिए हैं, लेकिन उनकी इकॉनमी 7 से भी कम है. टॉप 20 गेंदबाजों में बुमराह एकमात्र तेज गेंदबाज हैं जिनकी इकॉनमी 7 से कम है. स्पिनरों में केवल कुलदीप यादव की इकॉनमी 7 से कम है.
Purple Cap rules seem unfair for bowlers like Bumrah! pic.twitter.com/15SAFWp07z
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) May 1, 2025
नायडू के सामने खुला मोदी का राज़: सालों पुरानी बात सुन मंच पर खिलखिला उठे चंद्रबाबू!
लल्ला पठान: गुजरात में 400 से ज़्यादा बांग्लादेशी बसाने वाला गिरफ्तार!
अहमदाबाद केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, धमाकों से दहला इलाका!
इंसानियत शर्मसार! कोलकाता में गर्मी से बेहाल घोड़ा गिरा, मालिक ने थप्पड़ों से उठाया
GT vs SRH: क्या शुभमन गिल आउट नहीं थे? अंपायर से उलझे गुजरात के कप्तान, नेहरा ने किया बचाव
CSK का बड़ा दांव: 28 गेंदों में शतकवीर को टीम में शामिल करने की तैयारी!
पाकिस्तान की हलक में अटकी जान, गंगा एक्सप्रेसवे पर गरजे राफेल-जगुआर!
राकेश टिकैत पर हमला, सिर से उतरी पगड़ी, अपने गढ़ में फजीहत!
गोवा में श्री लराइराई जात्रा में भगदड़, 7 की मौत, 30 घायल
नॉटआउट थे शुभमन गिल? आउट होने के बाद अंपायर पर उतारा गुस्सा!