बिग बॉस 7 के पूर्व प्रतियोगी और अभिनेता एजाज खान अपने अश्लील शो हाउस अरेस्ट को लेकर विवादों में घिर गए हैं. महाराष्ट्र भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष चित्रा वाघ ने इस रियलिटी सीरीज पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है, इसे अश्लीलता का प्रतीक बताया है.
चित्रा वाघ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शो का एक क्लिप साझा किया. इस क्लिप में एजाज प्रतियोगियों के साथ अशोभनीय बातचीत करते और उन्हें आपत्तिजनक दृश्य करने के लिए उकसाते दिख रहे हैं.
वाघ ने X पर लिखा, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर अश्लीलता को खुली छूट देना बंद करें! एजाज खान के शो हाउस अरेस्ट पर प्रतिबंध लगाएं. यह शो उल्लू ऐप पर स्ट्रीम होता है.
उन्होंने कहा, एजाज खान खुद को अभिनेता कहते हैं और उनका शो हाउस अरेस्ट अश्लीलता की पराकाष्ठा है. यह शो उल्लू ऐप पर स्ट्रीम होता है और इसके क्लिप अब सोशल मीडिया पर खुलेआम घूम रहे हैं, जो बेहद घिनौने हैं. ऐसा कंटेंट बच्चों के मोबाइल पर आसानी से उपलब्ध है.
चित्रा वाघ का कहना है कि इस तरह के शो सांस्कृतिक मूल्यों को नीचा दिखाते हैं और भविष्य की पीढ़ियों के मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाते हैं. उन्होंने कहा, ऐसे शो न केवल हमारी संस्कृति का अपमान हैं, बल्कि हमारे समाज के नैतिक स्वास्थ्य पर भी हमला हैं. ये भविष्य की पीढ़ियों के दिमाग पर हमला हैं.
उन्होंने सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से ऐसे ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया. मैं सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से आग्रह करती हूं कि वे न केवल उल्लू ऐप बल्कि ऐसे सभी ऐप पर तुरंत प्रतिबंध लगाएं, जो इस प्रकार की सामग्री बनाते हैं. हाउस अरेस्ट केवल सामग्री नहीं है, यह हमारे समाज के मूल्यों पर हमला है.
एजाज खान को रक्त चरित्र और अल्लाह के बंदे जैसी फिल्मों में काम के लिए जाना जाता है, और उन्होंने रहे तेरा आशीर्वाद और कहानी हमारे महाभारत की सहित कई टेलीविजन शो में अभिनय किया है. उन्होंने साल 2013 में सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए बिग बॉस 7 में भाग लिया था.
I have raised this in the standing committee that apps such as this, namely, Ullu App and Alt Balaji have managed to escape the ban by I&B ministry on apps for obscene content. I am still awaiting their reply. pic.twitter.com/evZS1LFvLZ
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) May 1, 2025
सुपरस्पाई तपन कुमार डेका को मिला इंटेलिजेंस ब्यूरो प्रमुख के रूप में एक और साल का विस्तार
बलूचिस्तान का पलटवार: पाकिस्तानी सेना को IED से उड़ाने का वीडियो जारी
निशान-ए-पाकिस्तान के हकदार कौन? राहुल गांधी पर बीजेपी का हमला, कांग्रेस का पलटवार
भयावह! बंदरिया ने ऊंचाई से धकेला बच्चा, क्रूरता देख कांप उठे लोग
वक्फ कानून पर CJI की टिप्पणी: जब तक ठोस मामला न हो, अदालत हस्तक्षेप नहीं कर सकती
अमेरिका में पॉर्न पर सख्त कानून: बिना सहमति निजी वीडियो पोस्ट करना अब अपराध
क्या खतरे में है PM मोदी की कुर्सी? 10 साल में पहली बार एयरपोर्ट पर दिखा ऐसा नज़ारा
बिहार में भारी बारिश का अलर्ट, 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा, वज्रपात का खतरा!
JSCA चुनाव: सौरभ तिवारी और शाहबाज नदीम ने मारी बाजी, संभालेंगे अहम जिम्मेदारी
मराठी सीख नहीं तो दुकान बंद कर : महाराष्ट्र में भाषा को लेकर विवाद