जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है. बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय द्वारा राहुल गांधी पर निशाना साधने के बाद कांग्रेस ने पलटवार किया है.
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि सत्ता दल गंभीर माहौल में कार्टूनगिरी कर रही है. उन्होंने कहा कि विपक्ष तो सत्ता दल के साथ खड़ा था लेकिन बीजेपी हमेशा वाहियात हरकत करती है.
खेड़ा ने सवाल उठाया कि पहलगाम में मासूम लोगों को मारने वाले 4 आतंकी कहां भाग गए, उनका क्या हुआ? उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि निशान-ए-पाकिस्तान तो उन्हें मिलना चाहिए जो नवाज शरीफ की बिरयानी खाकर आए थे.
खेड़ा ने राजनीतिक नेतृत्व से सवाल किया कि क्या पाकिस्तान को पहले से सूचना दी गई थी, जिसके कारण अजहर मसूद और हाफिज सईद बच पाए? उन्होंने याद दिलाया कि मोरारजी देसाई एकमात्र भारतीय राजनेता थे जिन्हें निशान-ए-पाकिस्तान से सम्मानित किया गया था.
खेड़ा ने लाल कृष्ण आडवाणी और बिना बुलाए नवाज शरीफ के साथ बिरयानी खाने जाने वाले व्यक्ति को भी इस सम्मान का हकदार बताया. उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर के उस बयान का जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत केवल आतंकवादी ठिकानों पर कार्रवाई कर रहा है, और कटाक्ष करते हुए कहा कि देखते हैं उन्हें किस देश से क्या सम्मान मिलता है.
अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर प्रधानमंत्री को बधाई नहीं दी, बल्कि बार-बार यह सवाल पूछते रहे कि हमने कितने एयरक्राफ्ट गंवा दिए, जबकि इसका जवाब डीजीएमओ की ब्रीफिंग में पहले ही दिया जा चुका है.
मालवीय ने यह भी कहा था कि राहुल गांधी ने संघर्ष के दौरान पाकिस्तान के कितने जेट गिराए गए या नष्ट किए गए, यह जानने की कोशिश भी नहीं की. उन्होंने तंज कसते हुए सवाल किया कि क्या राहुल गांधी को निशान-ए-पाकिस्तान मिलेगा?
इससे पहले राहुल गांधी ने विदेश मंत्री जयशंकर से सवाल किया था कि पाकिस्तान को हमले का पता होने की वजह से हमने कितने एयरक्राफ्ट खो दिए. उन्होंने इसे चूक नहीं, बल्कि अपराध बताया था.
11 मई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एयर मार्शल एके भारती ने कहा था कि युद्ध की स्थिति में नुकसान एक हिस्सा है. उन्होंने कहा था कि भारत के सभी पायलट सुरक्षित लौट आए हैं और फिलहाल वे इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दे सकते.
*#WATCH | Delhi: On BJP leader Amit Malviya s social media post on X , Congress leader Pawan Khera says ...We want to ask the political leadership of this country that you informed Pakistan beforehand, is this the reason why Azhar Masood and Hafiz Saeed could escape?...As far as… pic.twitter.com/W7HAVilZMa
— ANI (@ANI) May 20, 2025
CISF सब-इंस्पेक्टर गीता सामोता ने फतह किया माउंट एवरेस्ट!
प्लेऑफ से बाहर LSG, संजीव गोयनका की प्रतिक्रिया, पंत संग दिखा खास रिश्ता
करणवीर मेहरा बने रॉबिनहुड ! बिल्डिंग कर्मचारी को गिफ्ट किया नया स्मार्टफोन
तेरी चोटी पकड़कर मारूंगा! अभिषेक शर्मा हुए दिग्वेश राठी के जश्न से आगबबूला, मैदान बना जंग का अखाड़ा
इधर भारत-पाक लड़ते रहे, उधर बांग्लादेश ने मारी बाजी, शुरू हुई Starlink की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस!
राजवाड़ा में कैबिनेट: अहिल्याबाई की 300वीं जयंती पर ऐतिहासिक बैठक
रोहित शर्मा ने क्यों दे दी अपनी 264 नंबर वाली लैम्बोर्गिनी? फैंटेसी कॉन्टेस्ट विजेता को सौंपी 4 करोड़ की चाबी
चीन में पाकिस्तानी उप प्रधानमंत्री इशाक डार का अपमान! सोशल मीडिया पर उड़ी खिल्ली
महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार: छगन भुजबल ने ली मंत्री पद की शपथ
हैदराबाद की तूफानी जीत, लखनऊ प्लेऑफ से बाहर!