स्टॉक मार्केट में कंपनियों के तिमाही नतीजों का सिलसिला जारी है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने भी हाल ही में वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी ने निवेशकों के लिए बंपर डिविडेंड का भी ऐलान किया है।
नतीजों और डिविडेंड की घोषणा के बाद आईओसी के शेयरों में तेजी देखी गई। बीएसई सेंसेक्स पर शेयर 1.58 फीसदी बढ़कर 137.90 रुपये पर बंद हुए। पिछले एक महीने में स्टॉक लगभग 8 फीसदी और तीन महीने में 9 फीसदी चढ़ा है। हालांकि, 6 महीने में 4 फीसदी और 1 साल में 18 फीसदी से अधिक की गिरावट भी आई है।
ऐसे में निवेशकों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के शेयर की चाल आगे कैसी रहेगी? क्या अच्छे नतीजों और डिविडेंड के मद्देनजर फिलहाल निवेश करना सही है? और अगर निवेश करना है तो शेयर का टारगेट प्राइस क्या हो सकता है?
मार्केट एक्सपर्ट की राय
मार्केट एक्सपर्ट कुणाल का कहना है कि 138 रुपये के आसपास का करंट प्राइस खरीदारी के लिए अच्छा है। यह डिविडेंड देने वाली अच्छी कंपनी है, इसलिए यहां पोजीशन बनानी चाहिए। ट्रेडिंग के नजरिए से 132 रुपये का स्टॉप लॉस रखना चाहिए, जबकि पोजीशनली स्टॉप लॉस 122 रुपये का होना चाहिए।
कुणाल के अनुसार, ट्रेडिंग के लिहाज से 144 रुपये और 148 रुपये का टारगेट रहेगा। डिलीवरी की बात करें तो कैपिटल गेन के साथ-साथ अच्छा डिविडेंड भी मिल सकता है। आने वाले दिनों में स्टॉक 165 रुपये और फिर 182 रुपये तक जा सकता है। पोर्टफोलियो बनाने के लिए करंट लेवल बहुत बढ़िया है।
डिविडेंड का ऐलान
कंपनी ने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रति इक्विटी शेयर पर 3 रुपये (30%) का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। यानी योग्य निवेशकों को हर शेयर पर 3 रुपये का डिविडेंड मिलेगा। कंपनी ने फिलहाल रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट तय नहीं की है।
Q4 के नतीजे
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने Q4FY25 में स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ में 50 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 7,265 करोड़ रुपये दर्ज किए हैं। पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 4,838 करोड़ रुपये था। कंपनी का परिचालन राजस्व 2.18 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 2.20 लाख करोड़ रुपये था।
तिमाही के दौरान रिफाइनरी थ्रूपुट 18.548 मिलियन मीट्रिक टन (MMT) रहा जो पिछले साल 18.282 MMT था। कंपनी की घरेलू बाजार बिक्री 24.601 MMT रही, जबकि पिछले साल यह 23.737 MMT थी। चौथी तिमाही में इंडियन ऑयल का सकल रिफाइनिंग मार्जिन (जीआरएम) 7.85 डॉलर प्रति बैरल रहा, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 8.39 डॉलर प्रति बैरल था।
शेयर का इतिहास
पिछले दो सालों में कंपनी के शेयरों में करीब 70 फीसदी की तेजी आई है। निवेशकों को पिछले तीन साल में 64 फीसदी और पांच साल में 145 फीसदी का रिटर्न मिला है। 10 साल में स्टॉक केवल 129 फीसदी चढ़ा है। शेयर 1.58 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुए थे। स्टॉक का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 185.95 रुपये और निचला स्तर 110.75 रुपये है।
#Q4WithETNOW | IOCL Q4: EBITDA rises 90.7% QoQ, net revenue up 0.5% QoQ@IndianOilcl #StockMarket #EarningsWithETNOW pic.twitter.com/0krs57JDT6
— ET NOW (@ETNOWlive) April 30, 2025
अमेरिका और यूक्रेन के बीच खनिज समझौता, जेलेंस्की को सैन्य मदद, ट्रंप निकालेंगे दुर्लभ खनिज
देवभूमि शर्मसार: 65 वर्षीय उस्मान पर नाबालिग हिन्दू बच्ची से दरिंदगी, नैनीताल में आक्रोश!
चीखते रहे दुकानदार, पर नहीं रुका बुलडोजर! लाखों की सब्जी रौंदी, महिलाएं बोलीं - हम गरीब लोग, कहां जाएंगे?
बछड़े को घसीट ले गई कार, गायों के झुंड ने घेरकर बचाई जान!
आरजे महवश संग अफेयर की चर्चाओं के बीच मुंबई में नया आशियाना! जानिए युजवेंद्र चहल के लग्जरी घर का किराया
ओवैसी का बड़ा बयान: क्या पीओके पर कब्ज़ा करने का है मोदी सरकार का प्लान?
ब्रेविस का हैरतअंगेज कैच! तीन बार हवा में छलांग, वीडियो वायरल
टैंकर पलटा, तेल लूटने की मची होड़: बाल्टी-डिब्बा लेकर भिड़े लोग, मूकदर्शक बनी पुलिस
नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना का जमावड़ा, चीनी हॉवित्जर तोपों की तैनाती!
IPL इतिहास में पहली बार CSK के साथ हुआ ऐसा, शर्मसार माही की सेना, टूटा प्लेऑफ का सपना!