जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। पाकिस्तान में डर का माहौल है क्योंकि उन्हें भारत के सैन्य हमले का डर सता रहा है।
पाकिस्तान के सूचना मंत्री अत्ता तरार ने मंगलवार देर रात करीब दो बजे एक आपात प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा दावा किया। उनका कहना था कि पाकिस्तान को विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिली है कि भारत अगले 24 से 36 घंटों के भीतर पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने जा रहा है।
अत्ता तरार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी इस जानकारी को साझा किया। उन्होंने कहा कि भारत बिना किसी आधार और झूठे आरोपों के पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की साजिश रच रहा है। पाकिस्तान इन आरोपों को पूरी तरह खारिज करता है और किसी भी आक्रमण का निर्णायक जवाब देगा।
उन्होंने आगे कहा कि भारत खुद को जज, जूरी और जल्लाद समझने लगा है, जो कि खतरनाक और गैर-जिम्मेदाराना रवैया है।
अत्ता तरार ने दावा किया कि पाकिस्तान ने पहलगाम हमले की स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी जांच के लिए एक निष्पक्ष विशेषज्ञ आयोग बनाने का प्रस्ताव दिया था, जिसे भारत ने अस्वीकार कर दिया। उन्होंने कहा कि जांच से बचना ही इस बात का प्रमाण है कि भारत के इरादे सही नहीं हैं। भारत केवल राजनीतिक लाभ के लिए जनता की भावनाओं को भड़काकर सैन्य फैसले ले रहा है।
तरार ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील करते हुए कहा कि यदि भारत सैन्य कार्रवाई करता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी भारत पर होगी। पाकिस्तान ऐसी किसी भी आक्रामक कार्रवाई का जवाब पूरी आत्मविश्वास और दृढ़ता से देगा। देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए पाकिस्तान हर कीमत चुकाने को तैयार है।
भारत ने पहले कहा था कि पिछले सप्ताह पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तानी लोग शामिल थे। इस्लामाबाद ने सभी आरोपों से इनकार किया है और निष्पक्ष जांच के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों की भागीदारी की मांग की है।
दोनों परमाणु संपन्न राष्ट्रों ने एक-दूसरे के खिलाफ कई कदम उठाए हैं, जिसमें भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है और पाकिस्तान ने भारतीय एयरलाइनों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही कह चुके हैं कि देश के सशस्त्र बल आतंकवादियों को जड़ से उखाड़ फेंकने और जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऑपरेशन करने के लिए स्वतंत्र हैं।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने रॉयटर्स को बताया कि भारत द्वारा सैन्य हमला आसन्न है और देश हाई अलर्ट पर है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान अपने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल तभी करेगा जब उनके अस्तित्व को सीधा खतरा होगा।
*Pakistan has credible intelligence that India intends carrying out military action against Pakistan in the next 24-36 hours on the pretext of baseless and concocted allegations of involvement in the Pahalgam incident.
— Attaullah Tarar (@TararAttaullah) April 29, 2025
Indian self assumed hubristic role of Judge, Jury and… pic.twitter.com/WVW6yhxTJ0
अरे ये क्या! तीन गेंदों पर तीन विकेट, फिर भी स्टार्क की हैट्रिक क्यों नहीं? IPL में अजीबोगरीब मामला
IPL में वैभव सूर्यवंशी का नया नाम - अब गूंजेगा दी बॉस बेबी !
पति भारत में, मैं पाकिस्तान में क्या करूंगी? - एग्जिट फॉर्म भरते फूट-फूटकर रोई नवविवाहिता
हिंदू हूं... इतना बोलते ही आतंकियों ने मार दी गोली
तनाव के बीच नौसेना का X पर शक्ति प्रदर्शन, पाकिस्तान में मची खलबली!
बीच मैदान में कुलदीप का रिंकू को तमाचा, उतरा KKR बल्लेबाज का चेहरा!
अब हिडमा-देवा का अंत तय ! कर्रेगुट्टा में जवान उतरे, धोबे पहाड़ी पर कब्जा
208 साल पहले अंग्रेजों ने चुराई थी मराठा योद्धा की सोने जड़ित तलवार, अब भारत लौटेगी
बिहार में 2 मई तक आंधी-पानी का खतरा, वज्रपात की चेतावनी!
मुझे मत छुओ कहता रहा ड्राइवर, पीटती रही महिला यात्री; वायरल हुआ वीडियो