अब हिडमा-देवा का अंत तय ! कर्रेगुट्टा में जवान उतरे, धोबे पहाड़ी पर कब्जा
News Image

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान चल रहा है. कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों पर लगभग 10,000 जवान 2,000 नक्सलियों को घेरने में जुटे हैं. ऑपरेशन संकल्प के तहत यह कार्रवाई की जा रही है.

बुधवार को बड़ी सफलता मिली, जब जवानों ने धोबे की पहाड़ी पर कब्जा कर लिया. अब कर्रेगुट्टा की पहाड़ी निशाने पर है, जहां हिड़मा, देवा, दामोदर और आजाद जैसे नक्सली कमांडर मौजूद हैं. यह क्षेत्र बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में उसूर थाना क्षेत्र में स्थित है. पहले जवानों ने नीलम सराय पहाड़ी पर भी नियंत्रण स्थापित किया था.

सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन के कुछ वीडियो भी जारी किए हैं, जो इस अभियान की गंभीरता को दर्शाते हैं. धोबे की पहाड़ी पर कब्जा करने के लिए बड़ी संख्या में जवानों को हेलिकॉप्टर से उतारा गया.

धोबे की पहाड़ी, कर्रेगुट्टा पहाड़ी के करीब है. जानकारी के अनुसार, वायुसेना के MI-15 हेलिकॉप्टर से जवानों को उतारा गया है. यह क्षेत्र बेहद दुर्गम है. जवानों की इस कार्रवाई से नक्सलियों पर शिकंजा कस गया है और वे एक छोटे से इलाके में फंस गए हैं.

कर्रेगुट्टा पहाड़ी नक्सलियों के लिए सुरक्षित मानी जाती है, लेकिन यह इलाका बेहद दुर्गम है. यहां का तापमान 40 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच है.

इससे पहले, 24 अप्रैल को जवानों ने तीन महिला नक्सलियों को मार गिराया था, जिनकी पहचान हो गई है. इन नक्सलियों पर कुल 24 लाख रुपये का इनाम घोषित था. मारी गई नक्सलियों की पहचान PLGA बटालियन नंबर 1 की सदस्य हुंगी (8 लाख का इनाम), शांति (8 लाख का इनाम) और सिन्टू (8 लाख का इनाम) के रूप में हुई है.

कर्रेगुट्टा की पहाड़ी पर 10,000 जवानों ने 2,000 नक्सलियों को घेर रखा है. यह मुठभेड़ 9 दिनों से चल रही है. छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा की पहाड़ी पर सुरक्षा बलों का यह अब तक का सबसे बड़ा सर्च ऑपरेशन है.

खुफिया जानकारी के अनुसार, माओवादियों के खूंखार लीडर हिडमा, देवा और सुधाकर कर्रेगुट्टा की पहाड़ी में मौजूद हैं. अनुमान है कि यहां करीब 2,000 नक्सली छिपे हुए हैं. इस ऑपरेशन में लगभग 10,000 जवान भाग ले रहे हैं.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को मारे थप्पड़, KKR बल्लेबाज हुआ आगबबूला!

Story 1

लॉक्ड, लोडेड और रेडी : सरकार के फैसले से पहले भारतीय सेना का नया वीडियो जारी

Story 1

जाति जनगणना कराएगी मोदी सरकार, सामने आएगा देश का जातिगत आंकड़ा!

Story 1

IPL 2025: कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को जड़ा थप्पड़, वायरल हुआ वीडियो

Story 1

आगरा में बीच सड़क पर छात्राओं से अश्लीलता: CCTV फुटेज वायरल, आक्रोश

Story 1

भारत से डरा पाकिस्तान! सूचना मंत्री का दावा, अगले 36 घंटे में हो सकता है हमला

Story 1

भारत अगले 24-36 घंटों में हमला करेगा, पाकिस्तान के सूचना मंत्री का दावा

Story 1

फारूक अब्दुल्ला का पाकिस्तान को कड़ा संदेश, दुश्मनी में रहना है तो हम भी तैयार!

Story 1

डस्टर नहीं, अब इस नाम से आएगी रेनो की 7 सीटर SUV, टीजर जारी

Story 1

थैंक यू वैभव... : वैभव सूर्यवंशी के लिए भावुक हुए संजीव गोयनका!