जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश में आक्रोश है। हर कोई पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात कर रहा है। इस बीच, शिक्षक खान सर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को जवाब देने का अनोखा तरीका बताया है।
खान सर का कहना है कि केवल सर्जिकल स्ट्राइक या सिंधु जल संधि को स्थगित करना काफी नहीं है। पाकिस्तान को दोहरा झटका देना होगा ताकि उसे खुद नुकसान हो। उनका सुझाव है कि हम सिंधु नदी का 80% पानी पाकिस्तान को देते हैं। अगर हम इसे रोक भी देते हैं, तो सवाल है कि कहां ले जाएं?
इसके लिए खान सर चार-पांच बांध बनाने की सलाह देते हैं। जब तक सिंधु जल संधि स्थगित है, हमें एक बड़ा बांध बनाकर गर्मियों में सारा पानी रोक लेना चाहिए। फिर जब बारिश का मौसम आए तो बांध को एकदम से खोल देना चाहिए। इससे पाकिस्तान में भयंकर बाढ़ आएगी।
वीडियो में खान सर पाकिस्तान को ट्रोल करते हुए कहते हैं कि जब पानी एकदम से छूटेगा तो रहीम चाचा कहां मिलेंगे?...अरब सागर में मिलेंगे। उनके इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं और इसे बिना युद्ध के पाकिस्तान को हराने की रणनीति बता रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मुलाकात हो चुकी है। सेना प्रमुख ने रक्षा मंत्री को आतंकी हमले के बाद के हालात और चल रहे ऑपरेशन की जानकारी दी है। इस समय पूरे देश में सुरक्षा अलर्ट है और माना जा रहा है कि भारत जल्द ही आतंकवाद के खिलाफ बड़ा कदम उठा सकता है।
पहलगाम आतंकी हमले की साजिश पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आकाओं ने रची थी। कश्मीर में खून-खराबे के लिए इन्हें पाकिस्तान में ही ट्रेनिंग दी गई थी। जांच में पता चला है कि आतंकी कोकरनाग के जंगलों से 20-22 घंटे पैदल चलकर आए थे। आतंकियों ने एक स्थानीय कश्मीरी और एक पर्यटक से मोबाइल फोन छीन लिए थे। हमले में चार आतंकी शामिल थे, जिनमें तीन पाकिस्तानी और एक स्थानीय आदिल थोकर हुसैन शामिल था। एनआईए के अधिकारी फोरेंसिक विशेषज्ञों की मदद से बैसरन घाटी में सुराग तलाश रहे हैं।
*pic.twitter.com/t8Q8q8tnFT राहीम चाचा कहां मिलेंगे?
— GarudaGlide (@GarudaGlide) April 26, 2025
अरब सागर में, क्योंकि पाकिस्तान में तो जगह नहीं मिलती!
खान सर ने पाकिस्तान को ऐसे ट्रोल किया, जैसे कोई प्रोफेशनल हो! 😹#PahalgamTerroristAttack
सुप्रीम कोर्ट का आदेश: OTT और सोशल मीडिया पर अश्लीलता पर लगेगी लगाम!
पाकिस्तान की शह पर क्या इस मुस्लिम देश ने भारत की पीठ में भोका छुरा?
ऋषभ पंत का प्रदर्शन: क्या लखनऊ की कप्तानी उन्हें रास नहीं आ रही?
मेट्रो स्टेशन पर लड़की के पैर छूते लड़के का वीडियो वायरल, लोगों ने दी तीखी प्रतिक्रिया!
करीम जनत: कौन हैं आईपीएल में डेब्यू करने वाला खिलाड़ी, बड़ा भाई रह चुका है अफगानिस्तान का कप्तान?
पहलगाम में मौत का झूला: जिपलाइन पर अनजान पर्यटक, नीचे बरसी गोलियां
यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, राजस्थान रॉयल्स के टॉप 5 बल्लेबाजों में शामिल!
करीम जनत का गुजरात टाइटन्स में डेब्यू, बने IPL खेलने वाले 10वें अफगानी खिलाड़ी
ट्रेन में पहलगाम अटैक का वीडियो देखने पर युवक की पिटाई, चंदन नगर में हमारा कानून चलता है का आरोप
पाकिस्तान: शांति समिति की बैठक पर आतंकी हमला, कई लोगों की मौत, दर्जनों घायल