जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के सिलसिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) एक जिपलाइन ऑपरेटर से पूछताछ करेगी. यह कार्रवाई हमले के चश्मदीद ऋषि भट्ट के आजतक को दिए बयान के बाद हो रही है, जिसमें उन्होंने ऑपरेटर पर संदेह जताया था.
ऋषि भट्ट के अनुसार, जब उन्होंने गोलीबारी की आवाज सुनी, तो जिपलाइन ऑपरेटर ने कथित तौर पर इस्लामिक नारा अल्लाह हू अकबर लगाया, जिसके बाद उन्हें जिपलाइन पर आगे भेजा गया. NIA और जम्मू कश्मीर पुलिस अब इस मामले में ऑपरेटर से दोबारा पूछताछ करेगी.
ऋषि भट्ट ने अपने साक्षात्कार में बताया कि उन्हें आतंकी हमले की जानकारी नहीं थी. उन्होंने बताया कि वह मजे के लिए वीडियो बना रहे थे, तभी ढाई बजे के करीब फायरिंग की आवाज सुनाई दी. उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने 4-5 आतंकियों को धर्म पूछकर लोगों को गोली मारते हुए देखा. उन्होंने यह भी कहा कि जब वे जिपलाइन पर थे, तो ऑपरेटर पहले सामान्य व्यवहार कर रहा था, लेकिन फायरिंग की आवाज सुनने के बाद उसने अल्लाह हू अकबर का नारा लगाना शुरू कर दिया.
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान में बेचैनी बढ़ गई है, क्योंकि भारत संभावित कदमों पर विचार कर रहा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से सैन्य तैयारियों पर जानकारी ली और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. भारत ने फ्रांस से राफेल मरीन विमानों का सौदा भी किया है और नौसेना ने INS विक्रांत फ्लीट को अरब सागर में तैनात किया है.
इस बीच, पाकिस्तान में आर्मी चीफ आसिम मुनीर की आलोचना हो रही है और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने युद्ध टालने की सलाह दी है. तुर्की ने पाकिस्तान को हथियार भेजने के दावों का भी खंडन किया है. पाकिस्तान पर आतंकियों को लॉन्च पैड से हटाने और आर्मी शेल्टर में छिपाने का आरोप भी है.
पहलगाम हमले के बाद भारत द्वारा 1960 के सिंधु जल समझौते को स्थगित करने की संभावना ने पाकिस्तान में चिंता बढ़ा दी है. पाकिस्तान सिंधु और उसकी सहायक पश्चिमी नदियों, झेलम और चिनाब पर बहुत अधिक निर्भर है. संधि के तहत, पाकिस्तान को पश्चिमी नदियों (सिंधु, झेलम, चिनाब) का नियंत्रण मिला था, जबकि भारत को पूर्वी नदियों (रावी, ब्यास, सतलुज) का अधिकार मिला. यदि भारत पश्चिमी नदियों पर बने बांधों और परियोजनाओं के माध्यम से पानी के प्रवाह को नियंत्रित करता है, तो पाकिस्तान को पानी की भारी कमी और सूखे का सामना करना पड़ सकता है, जिससे देश में चिंता की लहर है.
*ज़िप लाइन पर सवार इस टूरिस्ट ने अनजाने में पहलगाम में हुए आतंकी हमले को कैमरे में कैद कर लिया था, देखें ये VIDEO#PahalgamTerrorAttack #Video #pahalgam #terrifyingvideo #ATDigital pic.twitter.com/c04CKP4XJT
— AajTak (@aajtak) April 28, 2025
विराट कोहली ने नियम तोड़ा, दिल्ली ने अपील नहीं की, क्या यही हार का कारण बना?
वाह खड़गे साहब! कांग्रेस अध्यक्ष ने खुद को बताया ज्योतिर्लिंग, मंच पर ही भूले संख्या
पहले मैच में रोने वाले वैभव ने 36 साल के ईशांत को रुला दिया!
ससुर से हलाला, कई महीनों तक संबंध, फिर बनी शौहर की मां!
नक्सलियों को कांग्रेस का साथ? तेलंगाना में शांति वार्ता को लेकर सरगर्मी तेज
भारत खुद अपने लोगों को मरवाता है... शाहिद अफरीदी का शर्मनाक बयान
उत्तर प्रदेश की मुस्लिम महिलाओं का चौंकाने वाला दावा: हम हिंदुस्तान का कानून नहीं मानते!
वैभव सूर्यवंशी का तूफान! 14 वर्षीय बल्लेबाज ने गुजरात को किया बेबस, राजस्थान की करारी जीत
धोनी ने CSK से निकाला, राष्ट्रपति मुर्मू ने पद्मश्री से नवाजा
मंच से पुलिसकर्मी पर बरसे सिद्धारमैया, कांग्रेस नेता समझाते रहे पर नहीं माने CM