बेलगावी में कांग्रेस की विरोध रैली के दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का गुस्सा देखने को मिला। उन्होंने मंच से ही एक पुलिसकर्मी को फटकार लगाई, जिसका वीडियो सामने आया है।
यह घटना उस समय हुई जब सिद्धारमैया पोडियम पर खड़े होकर भाषण दे रहे थे। अचानक वे एक पुलिसकर्मी पर भड़क गए और उसे अपने पास बुलाया।
कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मुख्यमंत्री को शांत करने की कोशिश करते रहे, लेकिन उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ।
सिद्धारमैया के पास एक-एक करके कई नेता पहुंचे और उनसे शांत रहने का अनुरोध किया, लेकिन वे लगातार पुलिसकर्मी को घूरते रहे। उन्होंने एक पुलिस अधिकारी को मंच पर बुलाया और उस पर हाथ उठाने जैसा इशारा भी किया।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के संबोधन के दौरान कुछ महिलाएं काले कपड़े लहराते हुए राज्य सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर रही थीं। कहा जा रहा है कि ये महिलाएं कथित तौर पर भाजपा की कार्यकर्ता थीं।
गुस्साए सीएम ने कहा, ए पुलिस, यहां आ। SP कौन है? पहले यहां आओ। जब पुलिस अधिकारी मंच पर पहुंचे तो सिद्धारमैया ने उनकी ओर हाथ बढ़ाते हुए कहा, तुम लोग कर क्या रहे हो? ये लोग यहां तक कैसे पहुंच गए? क्या काम कर रहे हो तुम लोग?
हाल ही में, सिद्धारमैया के एक बयान पर भी विवाद हुआ था, जिसमें उन्होंने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बुलाई गई सर्वदलीय बैठक पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्वयं उपस्थित होना चाहिए था, लेकिन वह उस समय बिहार में चुनाव प्रचार कर रहे थे। उन्होंने सवाल उठाया था कि, आखिर उनके लिए क्या ज्यादा महत्वपूर्ण है? उनका यह बयान पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पर प्रसारित किया गया, जिसके बाद विवाद और बढ़ गया था।
#WATCH बेलगावी(कर्नाटक): कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कांग्रेस की विरोध रैली के दौरान गुस्से में एक पुलिस अधिकारी को मंच पर बुलाया और उस पर हाथ उठाने का इशारा किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2025
यहां मुख्यमंत्री के संबोधन के दौरान, कुछ महिलाएं, जो कथित तौर पर भाजपा कार्यकर्ता हैं, राज्य सरकार और… pic.twitter.com/4wptqe1NpU
पहलगाम हमले पर शाहिद अफरीदी के विवादित बयान, यूजर्स ने सुनाई खरी-खोटी
भारत-पाक क्रिकेट: अजहरुद्दीन ने कहा, तोड़ दो रिश्ता!
कैच के चक्कर में बाल-बाल बचे राजस्थान के दो खिलाड़ी, मैदान पर हुआ बड़ा हादसा टला
पहलगाम हमले के बाद भारत का बड़ा कदम: मोदी-राजनाथ की 40 मिनट चली बैठक, पाकिस्तान पर होगी कड़ी कार्रवाई!
कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता : पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटरों का ज़हरीला रवैया
बाबा केदार की पंचमुखी डोली रवाना, 2 मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट
भाग यहां से : ओवैसी ने पाकिस्तान को लताड़ा, कहा - आधी सदी पीछे हो तुम
नन्हे बुमराह पर भद्दे कमेंट्स: संजना गणेशन ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन पर उठे सवाल, तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री ने की तत्काल रोक की मांग
ब्रिटेन: 13 वर्षीय बच्ची से 5 मुस्लिमों का गैंगरेप, मानवता शर्मसार