बीजापुर-तेलंगाना सीमा पर जारी नक्सल विरोधी अभियान के बीच, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी शांति वार्ता को लेकर सक्रिय हो गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के. कविता ने भी शांति वार्ता का समर्थन किया है, जिससे इस मुद्दे ने और तूल पकड़ लिया है।
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने अपने वरिष्ठ सहयोगियों के साथ मुलाकात की है, जिसमें विपक्ष बीआरएस और सत्तासीन कांग्रेस माओवादियों से वार्ता के पक्ष में खड़ी दिखाई दे रही हैं। पूर्व जस्टिस चंद्रकुमार, प्रोफेसर हरगोपाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शांति वार्ता की दिशा में पहल करने का आग्रह किया है।
प्रोफेसर हरगोपाल की अध्यक्षता वाली समिति मुख्यमंत्री को पहले ही पत्र लिख चुकी है। इस महीने 22 अप्रैल को लिखे पत्र में समिति ने शांति वार्ता का समर्थन किया था।
केसीआर की बेटी और बीआरएस एमएलसी के. कविता ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद एक विचारधारा है जिसे बातचीत से ही समाप्त किया जा सकता है। कविता ने ऑपरेशन कगार को तुरंत रोकने और केंद्र-राज्य सरकारों से नक्सलियों को शांति वार्ता के लिए बुलाने का आग्रह किया। उनका मानना है कि इससे देश की उन्नति होगी।
केसीआर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि केसीआर के समय तेलंगाना में नक्सलियों की क्या स्थिति थी, यह देश जानता है। उन्होंने कहा कि सत्ता से हटने के बाद केसीआर को कई बातें याद आ रही हैं, जबकि 10 साल तक उनकी सक्रियता जगजाहिर है।
*#WATCH | हैदराबाद, तेलंगाना: माओवादी अभियान ऑपरेशन कागर को लेकर तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री KCR के बयान पर BRS MLC के. कविता ने कहा, हमारे नेता KCR ने कल हमारी पार्टी की 25वीं सालगिरह पर एक बहुत अच्छा आह्वान किया है, जिसका हमने अपने 10 साल के कार्याकाल में पालन किया था।… pic.twitter.com/Z7q25br01F
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2025
सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शशि थरूर का नाम: कांग्रेस में मची हलचल
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कैंसर से पीड़ित, हड्डियों तक फैला रोग
हनुमान बेनीवाल के बयान पर करणी सेना का आक्रोश, दी करारा जवाब देने की धमकी
मैंने तो पहले ही कहा था... क्या दो महीने में हो जाएगी बाइडेन की मौत?
क्या कांग्रेस मेरा अपमान कर रही है? शशि थरूर का दो टूक जवाब!
आतंकियों को देशद्रोही बताने वाली यूट्यूबर निकली ISI एजेंट, पाकिस्तान के लिए कर रही थी जासूसी!
नीतीश कुमार आते हैं तो शिकायत क्यों नहीं करते? नालंदा में PK के सवाल पर मिला ये जवाब
गुजरात टाइटंस की धांसू जीत: गिल और सुदर्शन की तूफानी पारी, दिल्ली टॉप-4 से बाहर!
कल्याण बिगहा में एक भी गाड़ी घुसी तो तुम नप जाओगे! बिहारशरीफ SDM की धमकी का ऑडियो जारी
जम्मू-कश्मीर: शोपियां में दो आतंकियों के मददगार गिरफ्तार, भारी हथियार बरामद