पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर उसका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पहलगाम आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देती नजर आ रही है.
वीडियो में ज्योति सरकार और आम नागरिकों की जिम्मेदारी की बात करते हुए आतंकवादियों को सपोर्ट करने वालों को देशद्रोही बता रही है. वह खुद को जिम्मेदार नागरिक बता रही है और कह रही है कि देश को बचाने की जिम्मेदारी हम सबकी है.
अगर कोई आतंकवादियों को सपोर्ट करता है तो वो इंडियन नहीं हो सकता. हम सबको सतर्क और जिम्मेदार बनना चाहिए, क्योंकि अगर हम चुप हैं, तो हम भी इस तरह की घटनाओं के लिए जिम्मेदार हैं. - यह बयान ज्योति ने गिरफ्तारी से पहले दिया था.
एक अन्य वायरल वीडियो में ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज का इंटरव्यू लेती दिख रही है. यह इंटरव्यू करतारपुर कॉरिडोर में हुआ था, जो अप्रैल 2024 का बताया जा रहा है.
जांच एजेंसियों का कहना है कि इस इंटरव्यू की आड़ में ज्योति को ISI से सीधे संपर्क में लाया गया और यहीं से उसकी गतिविधियों पर शक गहराने लगा.
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि ज्योति ने पाक उच्चायोग के एक कर्मचारी से नजदीकियां बढ़ाईं और भारत विरोधी नैरेटिव को सोशल मीडिया के जरिए फैलाया. इतना ही नहीं, वह भारत की संवेदनशील जानकारियां भी ISI तक पहुंचा रही थी.
हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा ‘ट्रैवल विद जो’ नाम का यूट्यूब चैनल चलाती है, जिसके जरिए वह भारत विरोधी कंटेंट को प्रसारित करने का काम करती थी.
सोशल मीडिया पर लोग ज्योती को जमकर ट्रोल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि जिस महिला को लोग एक बेबाक और देशभक्त ट्रैवलर समझते थे, वही महिला देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही थी.
फिलहाल पुलिस ज्योति से लगातार पूछताछ कर रही है. यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि उसने किन-किन सूचनाओं को पाकिस्तान तक पहुंचाया. जांच एजेंसियां यह भी जानने की कोशिश कर रही हैं कि उसके संपर्क में और कौन-कौन लोग हैं.
*गिरफ़्तार होने से पहले ज्योति मल्होत्रा का प्रवचन सुनिए - “जो लोग आतंकियों की मदद करते हैं, वो बहुत ग़लत करते हैं” #JyotiMalhotra #JyotiMalhotraYoutuber #JyotiMalhotraArrested -#PakistanIsATerrorState https://t.co/JuNT9PuUWX pic.twitter.com/m2rm4JEo0T
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) May 18, 2025
दूल्हे से मजाक करना पड़ा भारी, गुगली-वुगली वुश करने पर स्टेज पर ही हुई जमकर पिटाई
मैक्सिकन नौसेना जहाज की ब्रुकलिन ब्रिज से टक्कर, दो की मौत, कई घायल
छक्के इतने मारे कि बन गया नया रिकॉर्ड, 22 साल के बल्लेबाज ने देश के लिए T20I में जड़ा सबसे तेज शतक
पहलगाम हमले पर ज्योति मल्होत्रा का वीडियो वायरल: अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल!
विराट कोहली को सफेद कबूतरों की सलामी: चिन्नास्वामी स्टेडियम में अद्भुत नज़ारा
ओवैसी का बयान: मुसलमान सिर्फ वोटर नहीं, भारत के नागरिक बनना चाहते हैं
इन जोकरों को सामने बैठाइए : बीजेपी की बी टीम के आरोपों पर ओवैसी का पलटवार
वीडियो वायरल: मैं पाकिस्तान का दूल्हा हूं, इसलिए जलते हैं - ओवैसी के बयान से पड़ोसी बिलबिलाया
वाराणसी में निकला पाकिस्तान और तुर्की का जनाजा, मुस्लिम समुदाय ने दिया कंधा
आकाश आनंद को मायावती ने फिर सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, बने चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर